भाजपा नेता अनिल गुप्ता व महिला नया ऑडियो वायरल, बटोर रहा है सुर्खियां, भाजपा की साख पर बट्टा

भाजपा नेता अनिल गुप्ता व महिला नया ऑडियो वायरल, बटोर रहा है सुर्खियां, भाजपा की साख पर बट्टा

* क्यू चुप है प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा आखिर कब तक ऐसे दागदार नेताओ को पालती रहेगी*


अनूपपुर

सोशल मीडिया पर जैतहरी के वरिष्ठ नेता अनिल गुप्ता का कथित ऑडियो धमाका मचा रहा है। वायरल क्लिप में अनिल गुप्ता अपनी महिला मित्र से बहुत सारी बाते कर रहे हैं जो स्पष्ट सुनाई दे रहा है कही मिलने की बात हो रही और बहुत सारी बाते हैं जो हम आपको नहीं सुना सकते, क्यू की कुछ तो मर्यादा होती हैं। यह ऑडियो में कितनी सच्चाई हैं, दबंग पब्लिक प्रवक्ता इस रिकॉर्डिंग व न्यूज़ की पुष्टि नहीं करता, लेकिन जिस रफ़्तार से यह ऑडियो फैल रहा है, उससे पार्टी कार्यकर्ताओं और जिले की सियासत में भूचाल आ गया है।

*पुराना जख्म हरा कर गया नया विवाद*

अभी कुछ ही दिन पहले अनिल गुप्ता का विवादित वीडियो सामने आया था, जिसमें उन्होंने भाजपा नेत्री नवरत्ना शुक्ला के लिए “कुलक्षणी” जैसे अपशब्द बोले थे। उस विवाद की आग अभी बुझी भी नहीं थी कि यह नया ऑडियो पार्टी की फजीहत बढ़ाने आ गया।

*भाजपा की छवि पर बड़ा दाग*

लगातार विवादों में घिरते अनिल गुप्ता भाजपा की छवि को तार-तार कर रहे हैं। क्या पार्टी नेतृत्व को यह सब सुनाई नहीं देता? क्या जिले में ऐसे नेताओं को संरक्षण मिल रहा है? आखिर कब तक पार्टी इन दागदार चेहरों पर मेहरबान रहेगी? प्रदेश अध्यक्ष का सख्त तेवर बनाम जिलास्तरीय चुप्पी समझ से परे हैं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल पहले ही साफ कर चुके हैं – दागदार नेताओं को बाहर की हवा खिलाई जाएगी। लेकिन अनूपपुर के जैतहरी में हकीकत इसके उलटा है। यहां विवादों से घिरे अनिल गुप्ता न केवल चर्चा में बने हुए हैं, बल्कि पार्टी की छवि को लगातार धूमिल कर रहे हैं।

*बड़ा सवाल*

क्या भाजपा नेतृत्व अब भी ऐसे नेताओं को संरक्षण देता रहेगा? या फिर प्रदेश अध्यक्ष के सख्त तेवरों के बाद जैतहरी के इस नेता पर गिरेगी गाज? जैतहरी में गूंजा ऑडियो बम – अनिल गुप्ता फिर विवादों में, भाजपा की साख पर दाग – विवादों से घिरे नेता को संरक्षण क्यों?अनूपपुर की राजनीति में आग – वीडियो के बाद अब ऑडियो ने मचाया बवाल। आखिर बकरे की मम्मी कब तक खैर मनाएगी, एक न एक दिन तो हलाल होना ही पड़ेगा।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget