मॉडिफाई साइलेंसर के विरुद्ध कार्यवाही, अंतर्राज्यीय बॉर्डर पर पुलिस की संयुक्त बैठक

मॉडिफाई साइलेंसर के विरुद्ध कार्यवाही, अंतर्राज्यीय बॉर्डर पर पुलिस की संयुक्त बैठक


अनूपपुर

जिले के थाना रामनगर पुलिस द्वारा यातायात नियमों के पालन हेतु विशेष अभियान चलाया गया। इसी दौरान मॉडिफाई साइलेंसर लगाकर ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले वाहन चालकों एवं बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल चालकों पर कार्यवाही की गई। इस दौरान दोपहिया वाहनों को पकड़ा जाकर चालानी कार्रवाई की गई। थाना प्रभारी रामनगर ने बताया कि आमजन की शांति एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ऐसे वाहन चालकों के विरुद्ध सतत कार्रवाई जारी रहेगी। साथ ही सभी वाहन चालकों से आग्रह किया गया है कि वे यातायात नियमों का पालन करें, मानक साइलेंसर का ही उपयोग करें एवं अपने वाहन पर सही नंबर प्लेट लगवाएँ।

*अंतर्राज्यीय बॉर्डर पर पुलिस की संयुक्त बैठक*

अनूपपुर जिले के थाना रामनगर में मधुबन क्लब में अंतर्राज्यीय बॉर्डर पर अपराधों की रोकथाम के लिए संयुक्त बैठक आयोजित की गई।बैठक में चोरी, पशु क्रूरता, मादक पदार्थों की तस्करी, अवैध शराब तथा अन्य अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई। सीमा क्षेत्र में सक्रिय अपराधियों की पहचान एवं गतिविधियों की जानकारी आपस में साझा की गई। साथ ही, अपराधियों पर शीघ्र नकेल कसने तथा आपसी समन्वय के साथ प्रभावी कार्यवाही करने पर जोर दिया गया। इस बैठक में कोतमा, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही एवं मनेंद्रगढ़ अनुभाग के पुलिस अधिकारी शामिल हुए।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget