महिला ने 3 सांपो के बच्चे को दिया जन्म, महिला अस्पताल में भर्ती

महिला ने 3 सांपो के बच्चे को दिया जन्म, महिला अस्पताल में भर्ती


अनूपपुर

जिले के मउ मसानियां गांव में रहने वाली रिंकी अहिरवार नामक महिला का दावा है कि उसने सांप के एक नहीं, बल्कि तीन बच्चों को जन्म दिया है, उसका अचानक पेट दर्द हुआ और वह दर्द से कराहने लगी, उसकी आवाज सुन जब लोग महिला के घर पहुंचे तो पास में ही एक प्लास्टिक के तसले के नीचे सांप के जैसे आकृति वाले मृत 'जीव' को ढंककर रखा था, लोगों ने जब बर्तन हटाकर 'सांप' दिखाने को कहा तो वह बोली - ''इसे मत देखो इसे जो देखेगा वो मर जाएगा, '' इसके बाद गांव में सनसनी फैल गई और लोगों हुजूम महिला के घर पर उमड़ पड़ा... हालांकि थोड़ी देर बाद कुछ लोगों ने जबरदस्ती बर्तन हटाया और ना सिर्फ उस 'जीव' को देखा, बल्कि उसका वीडियो भी बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, महिला का दावा है कि उसने इस तरह के तीन 'सांपों' को जन्म दिया है, कुछ देर बाद परिजन जैसे-तेसे महिला को राजनगर स्वास्थ्य केन्द्र लेकर पहुंचे, लगातार हो रहे पेट दर्द की समस्या के चलते यहां से डॉक्टरों ने महिला को छतरपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया,  इस नामले में बीएमओ डॉ. अवधेश चतुर्वेदी का कहना है कि ''महिला को इलाज के लिए भर्ती किया गया है, महिला द्वारा सांप के बच्चों को जन्म देना जैविक रूप से संभव नहीं है, इस मामले में महिला से जानकारी ली गई है, उसके शरीर से निकले जीव दरअसल खून के लंबे-लंबे थक्के (ब्लड क्लॉट्स) हैं, उसे हाल ही में पीरियड आए थे, जिसके बाद ब्लड क्लॉट्स जमा हो गया था, जो अब बाहर निकला, फिलहाल महिला की अल्ट्रासाउंड सहित अन्य बेहतर जांचें जारी हैं इधर, महिला अब भी अपने दावे पर कायम है।

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget