बालिका का अपहरण कर खेत मे किया सामुहिक दुष्कर्म, दो गिरफ्तार, एक फरार
अनूपपुर।
जिले के थाना रामनगर पुलिस ने 14 वर्षीय नाबालिग के अपहरण एवं सामुहिक दुष्कर्म के मामले में बालिका को सकुशल दस्तयाब कर मामले में संलिप्त दो आरोपियों साहिल केवट पिता रामचंद केवट, लखन केवट पिता मूलचंद केवट दोनों निवासी ग्राम रेउंदा को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। वहीं तीसरा आरोपी कामता केवट की तलाश जारी है, जिसके हर संभावित ठिकानों पर पुलिस दबिश दे रही है।
घटना की जानकारी के अनुसार 14 जून की रात्रि लगभग 9.30 बजे एक नाबालिग बालिका घर से लापता हो गई थी। परिजनों द्वारा 15 जून की सुबह 8.30 बजे थाना रामनगर में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई, जिस पर पुलिस अज्ञात के खिलाफ धारा 137(2) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना आरंभ की गई। थाना प्रभारी सुमित कौशिक के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने सक्रियता से कार्रवाई करते हुए अपहृता को सकुशल बरामद कर लिया। बालिका के बयान और मेडिकल परीक्षण के उपरांत न्यायालय में बयान दर्ज कराया गया। नाबालिग ने बताया कि रात लगभग 9 बजे तीन लोग घर आये पानी मांगने के बाद उसे अचानक उठाकर पास ही खेत में लगे गये, जहां उसके साथ दो लोगो ने सामुहिक दुष्कर्म किये और उसे लेकर बैहाटोला रेलवे स्टेशन ले गये, जहां से उसे बैठाकर अनूपपुर रेलवे स्टेशन ले आये और वहां से दूसरे दिन उसे बस में बैठा दिया गया। जिसके बाद नाबालिग बस से कोतमा पहुंची और अपने भाई को फोन लगाई और भाई के साथ घर पहुंचकर अपने परिजनों को पूरी बात बताई। जिसके बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रकरण में धारा 64, 65(1), 70(2), 351(3) बीएनएस, पॉक्सो अधिनियम की धारा 3/4, 5/6 बढ़ाते हुए मामले की जांच में जुट गई।