NSUI ने विंध्य कॉलेज आफ एजुकेशन के खिलाफ कुलपति के नाम सौपा ज्ञापन
शहडोल
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शहडोल ने विंध्य कॉलेज ऑफ एजुकेशन के छात्र-छात्राओं की समस्याओं के निराकारण कुलपति पडित शंभूनाथ शुक्ला विश्वविद्यालय शहडोल के नाम प्राचार्य विंध्य कॉलेज आफ एजुकेशन को ज्ञापन सौपा है। ज्ञापन में लेख किया है कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन होने के नाते छात्रहित, राष्ट्रहित एवं समाजहित में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते आ रहा है वर्तमान में छात्रों को हो रही समस्याओं के निराकरण हेतु विश्वविद्यालय मांग करता है, जो इस प्रकार है।
विंध्य कॉलेज आफ एजुकेशन जो की नर्सिंग और बीएड दोनो कोर्स संचालित करता है, जो की एक ही परिसर में एक ही बिल्डिंग में संचालित है, यहां किसी भी प्रकार से रेगुलर कक्षाएं संचालित नहीं होती है, जिसमें कार्यवाही करते हुए इसकी जांच हो, छात्रों के बैठने की उचित व्यवस्था न होने पर इसकी मान्यता रद्द की जाए।
महाविद्यालय में अध्ययन छात्र छात्राओं से प्रेक्टिकल के रूप में 2000 रुपये लिया जाता है, छात्र छात्राओं को धमकी दी जाती है कि नहीं दोगे तो नंबर कम कर दिए जायेंगे। जिस पर त्वरित कार्रवाई की जाए।अध्यनरत छात्र छात्राओं में अनुपस्थित होने पर 5 हजार से 10 हजार मांगा जा रहा है, जिसकी किसी प्रकार से कोई रसीद नहीं दी जा रही है, जिस पर कार्रवाई करते हुए जिन छात्रों से फीस ली जा चुकी है उसे वापस किया जाए। परीक्षा फीस के रूप में जो फीस जमा की जा रही है, उसकी किसी प्रकार से कोई रसीद नहीं दी जा रही, और ना ही किसी प्रकार से कोई प्रूफ जिसमें त्वरित करवाई किया जाए।