समाचार 01 फ़ोटो 01

जमुडी घाट पर  अवैध रेत का हो रहा है उत्तखनन प्रशासन बनी मूकदर्शक

अनूपपुर 

जिला के कोतमा रामनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत जमुडी घाट ऊरा में रात के अंधेरे में अवैध रूप से रेता चोरी का धंधा जोरों पर चल रहा है। जानकारी के अनुसार, हीरामणि नामक व्यक्ति प्रतिदिन दबंगई के बल पर रात 10:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक जमुडी घाट से चार से पांच ट्रैक्टर रेता चोरी करवा रहा है।

स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि हीरामणि न केवल अवैध रूप से नदी से रेता निकलवा रहा है, बल्कि उसे कई जगहों पर स्टॉक करवा कर ऊँचे दामों में बरसात के समय बेचे जाने की तैयारी कर रहा है। यह सब खुलेआम हो रहा है, बावजूद इसके स्थाई पुलिस मौके पर नहीं पहुँचती। लोगों ने कई बार सूचना देने की कोशिश की, लेकिन कार्रवाई के नाम पर कोई भी कदम नहीं उठाया गया। ग्रामीणों में इस बात को लेकर आक्रोश है कि जब आम जनता नियमों का पालन करती है, तो दबंगों को क्यों खुलेआम अवैध कार्यों की छूट दी जा रही है।

ग्रामीणों ने प्रशासन से माँग की है कि इस मामले की तत्काल जांच कराई जाए और रेता चोरी में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। साथ ही स्थाई पुलिस की निष्क्रियता पर भी उचित कार्यवाही की जानी चाहिए।

समाचार 02 फ़ोटो 02

कन्या विद्यालय, आरसी विद्यालय के समाने वाहनों की अघोषित पार्किंग, कहां है पुलिस प्रशासन

*यातायात व्यवस्था हुई चौपट*

अनूपपुर 

जिले के कोतमा नगर में तमाम निर्देशों के बाद भी  यातायात व्यवस्था दिनो दिन बिगड़ती जा रही है। हालात यह है कि नगर के मुख्य कन्या स्कूल तिराहे पर सुबह में शाम तक सड़क के दोनों ओर एवं चौक जाने वाले मार्ग पर मालवाहक को खड़ा कर दिया जाता है, जिसके प्रतिदिन जाम की स्थिति निर्मित हो वाहनों के खड़े होने के कारण पैदल वालों को भी परेशानी का सामत्ता पड़ता है। कन्या विद्यालय के सामने पड़ी भूमि पर खड़े वाहनों के का अघोषित ट्रांसपोर्ट नगर जैसा लगने नगर के मुख्य बाजार में अघोषित बने ट्रांसपोर्ट नगर के कारण ट्रैफिक बाधित हो रही है। बाजार में खरीदी करने वाले ग्राहक को भी परेशानी का सामना करना पड़ता हैं।

*हादसों की बड़ी आशंका*

कन्या विद्यालय के पास दोनों ओर से पिकअप वाहन के साथ बड़ी अन्य वाहन खड़े कर दिया जाता हैं। दोनों ओर से आवागमन करने वालों को वाहन नहीं दिखाई देते, जिसकी वजह से ही कई बार तो वाहन आपस में भिड़ गए और बढ़ी दुर्घटना भी घटित हो गई। पूर्व में पुलिस विभाग के सहयोग से नगर पालिका के द्वारा इस स्थानो का पर खड़े हो रहे वाहनों को नगर के बाहर स्थानांतरित करवा दिया गया था, लेकिन वर्तमान में वाहन चालकों की मनमानी फिर से शुरू हो गई हैं।

*यातायात पुलिस का अभाव*

वर्ष 2020 तक कोतमा नगर में यातायात पुलिस मौजूद रहती थी। कोरोना काल के समय से नगर की यातायात पुलिस को वापस जिला मुख्यालय बुला लिया गया था। उसके बाद से आज तक पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा यातायात पुलिस की स्थाई रूप से व्यवस्था नगर में नहीं की गई, जिसके कारण आए दिन यातायात व्यवस्था को लेकर नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। कुछ दिन तक फुनगा हाइवे चौकी से दो या लेकिन वर्तमान में यह भी नजर नहीं आ रहे हैं। 

*नो एंट्री का आदेश बेअसर*

कोतमा नगर में सुबह 9 बजे से देर शाम तक भारी वाहनों के प्रवेश को प्रतिबंधित किया गया है। नो एंट्री के आदेश के बाद भी बाजार में धड़ल्ले से भारी वाहन प्रवेश कर यातायात व्यवस्थाओं को आईना दिखा रहे हैं। भारी वाहन के प्रवेश करने के साथ ही बाजार में अव्यवस्था उत्पन हो जाती है।

*यहाँ की मुख्य सड़को पर लगता हैं जाम*

नगर के मुख्य बाजार कन्या स्कूल तिराहा से लेकर टॉकीज रोड आजाद चौक रोड, गाँधी चौक व मुख़र्जी चौक मार्ग पर पिकअप वाहन एवं अन्य बड़े वाहनों को सड़क के दोनों और खड़े कर दिया जाता है, जिसके कारण दूसरे वाहन चालकों को निकलने में परेशानी का सामना करना पड़ता हैं, बाजार के दिन तो हालात यह हो जाती है कि दो घंटे लोग जाम में फस जाते हैं। रही-सही कसर मार्ग के किनारे खड़े दोपहिया वाहन पूरी कर देते हैं, बसों के निकालने के दौरान स्थिति और भी बत्तर हो जाती हैं।

*इनका कहना हैं*

ऐसे वाहनचालकों पर कार्रवाही की जाएगी व जुर्माना वसुला जायेगा , जिसे यह दुबरा अघोषित पार्किंग ना की जाए।

*रत्नाबंर शुक्ला थाना प्रभारी कोतमा*

समाचार 03 फ़ोटो 03

छात्रावास में आर्थिक अनियमितताओं को लेकर मंत्री  निष्पक्ष जांच के लिए कलेक्टर को लिखा पत्र

अनूपपुर 

जिला के कोतमा शासकीय  मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोतमा के वर्तमान प्रभारी प्राचार्य विनोद कुमार पटेल को जिला शिक्षा अधिकारी अनूपपुर ने जारी की कारण  बताओ नोटिस शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोतमा  के तत्कालीन प्रभारी प्रार्चाय के रूप में गणेश कुमार साहू की पदस्थापना दिनांक 07.2.2025 से 19.5.2025 तक रही और वह कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास कोतमा एसएमडीसी अध्यक्ष एवं पोर्टल डी. आई.जी. आई.वी.ओ के अप्रूवल रहे किन्तु बिना उनके अप्रूव एवं हस्ताक्षर के  के. जी. बी छात्रावास अधीक्षिका ज्योति धुर्वे एवं  वर्तमान शासकीय माँडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोतमा के प्रभारी प्राचार्य विनोद कुमार पटेल की सांठ-गांठ से कई लाखों रुपए का भुगतान नियम मापदंड को दरकिनार कर किया गया। जिसकी शिकायत कोतमा नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 04 ,,वार्ड क्रमांक 02 ,,वार्ड क्रमांक 5 के पार्षदों ने माननीय  दिलीप जायसवाल कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मध्यप्रदेश शासन भोपाल से की जिसके बाद मंत्री जी ने जिला कलेक्टर महोदय अनूपपुर से कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास कोतमा में हुई आर्थिक अनियमितताओं की  निष्पक्ष जांच जांच कर दोषी जनों के  विरुद्ध कार्यवाही करने को कहा  गया। जिसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी अनूपपुर ने वर्तमान प्रभारी प्राचार्य विनोद कुमार पटेल को नोटिस जारी कर 07 दिवस के भीतर जवाब प्रस्तुत करने को कहा है। वहीं कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास कोतमा में हुई आर्थिक अनियमितताओं के मामले में शिक्षा विभाग के जिम्मेदार अधिकारी की उदासीनता साफ़ साफ़ नज़र आ रही है तभी तो मंत्री जी की शिकायत पर  जिम्मेदार 20 दिनों जांच के नाम पर  टालमटोल  कर फ्री हाल मामले को ठंडे बस्ते में डालने का खेल चल रहा है।

समाचार 04 फ़ोटो 04

चोरी व गुम हए 11 मोबाइल पुलिस ने वापस दिलाया

अनूपपुर

पुलिस अधीक्षक अनूपपुर के द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को मोबाईल फोन गुमने अथवा चोरी जाने की रिपोर्ट दर्ज कराये जाने पर तत्काल सी.ई.आई.आर. पोर्टल में में रिपोर्ट दर्ज की जाकर तत्परता पूर्वक गुम अथवा चोरी गये मोबाईल को प्राप्त कर रिपोर्टकर्ता को सौंपे जाने हेतु निर्देशित किया गया है। दीपक कुमार गुप्ता पिता काशी गुप्ता निवासी आदर्श मार्ग अनूपपुर का ओप्पो कंपनी का स्मार्टफोन कीमती 13 हजार रूपये, हीराकली बैगा निवासी ग्राम बिजौड़ी का रियलमी कंपनी का स्मार्टफोन कीमती 10 हजार रूपये, ओमप्रकाश सिहं पिता संतोष सिहं निवासी बैरीबांध का ओप्पो कंपनी का स्मार्टफोन कीमती 16 हजार रूपये एवं मोहम्मद इरफान पिता मो. इसहाक निवासी मस्जिद मोहल्ला अनूपपुर का रियलमी कंपनी का स्मार्टफोन कीमती 18 हजार रूपये का गुम हो जाने की रिपोर्ट करने पर टी.आई. कोतवाली निरीक्षक अरविन्द जैन के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक महेन्द्र राठौर, रीतेश सिहं, राजकुमार साहू के द्वारा रिपोर्ट सी.ई.आई.आर. पोर्टल में में दर्ज कराया जाकर गुम मोबाईल की तलाश कर मोबाईल धारको को वापस दिलाया गया है। गुम मोबाईल प्राप्त होने पर सभी के द्वारा अनूपपुर पुलिस का आभार व्यक्त किया गया है। जिले के थाना प्रभारी कोतमा रत्नाम्बर शुक्ल द्वारा गुम हुए मोबाइल फोनो को दस्तयाब करने हेतु टीम बनाई गई  , पुलिस टीम द्वारा साइबर सेल अनूपपुर की मदद से 07 मोबाइलों को दस्तयाब कर आज दिनांक 13 जून 2025 को संबंधित मोबाइल फोन के मालिकों को सुपर्द किया गया । मोबाइल मिलने पर संबंधित आवेदकों ने पुलिस की प्रशंसा करते हुए खुशी जाहिर की है।       

समाचार 05 फ़ोटो 05

समर कैंप में झलका उत्साह, कई विधाओं में हुए पारंगत, कैंप में बच्चों ने सीखे संस्कृतिक नृत्य कला के गुर

*लोक नृत्य भारत में धर्म और संस्कृति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा*

उमरिया

ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व खेल एवं युवा कल्याण विभाग उमरिया जिलाधिकारी प्रतिपाल सिंह महोबिया के मार्गदर्शन पर नगर पालिका परिषद पाली अधिकारी भूपेंद्र सिंह, पाली थाना प्रभारी मदनलाल मरावी के सहयोग से युवा टीम उमरिया के द्वारा 35 दिवसीय ग्रीष्म कालीन खेल निःशुल्क प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। खेल प्रशिक्षण में 18 खेल विधाओं में बच्चों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। पाली विकासखंड में खेलों के साथ सभी को प्रशिक्षक के माध्यम से योग का प्रशिक्षण विशेष रूप से दिया जा रहा है। खेल प्रशिक्षण के दौरान फुटबॉल, कबड्डी, क्रिकेट, वॉलीबॉल, सेल्फ डिफेंस के साथ आदि गतिविधियों को शामिल किया गया है।  इसी क्रम में प्रशिक्षण के दौरान उपस्थित विद्यार्थियों को स्थानीय सांस्कृतिक नृत्य का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है।

कैम्प संयोजक हिमांशु तिवारी ने कहा कि बच्चों का सर्वांगीण विकास हो इसके लिए खेल प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है हमारी सबसे बड़ी पूंजी शरीर का स्वस्थ होना है इसके बिना हम कोई भी काम नहीं कर सकते हैं शरीर को स्वस्थ रखने के लिए खेल कूद की गतिविधियां आवश्यक हैं। नृत्य भी मानवीय अभिव्यक्तियों का एक रसमय प्रदर्शन है। यह एक सार्वभौम कला है, जिसका जन्म मानव जीवन के साथ हुआ है। बालक जन्म लेते ही रोकर अपने हाथ पैर मार कर अपनी भावाभिव्यक्ति करता है कि वह भूखा है- इन्हीं आंगिक -क्रियाओं से नृत्य की उत्पत्ति हुई है।

लोक नृत्य पारंपरिक रूप से भारत में धर्म और संस्कृति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा रहा है। भारतीय पौराणिक कथाओं के अनुसार, देवताओं ने नृत्य का आविष्कार किया था। जिसके बाद से हिंदू कलाओं में नृत्य सबसे प्रतिष्ठित माना जाने लगा। भारतीय नृत्य में इशारों, शरीर की स्थिति और सिर की गति पर जोर दिया जाता है।जिसमें की प्राथमिक महत्व हाथों, उंगलियों और आंखों के उपयोग पर दिया जाता है। भारतीय नृत्य में इशारों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।

समाचार  06 फ़ोटो 06

महाविद्यालय का पेपर हुआ आउट, कार्यवाही की मांग

शहडोल

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सबसे बड़ा छात्र संगठन होने के नाते छात्र हित,समाज हित,राष्ट्र हित मे अपना महत्वपूर्ण योगदान निभाता आ रहा है, नगर मंत्री अमन त्रिपाठी ने बताया की शासकीय महाविद्यालय गोहपारू जिला शहडोल में दिनांक 11 जून 2025 को होने वाला पेपर जो कि अर्थशास्त्र प्रथम पेपर था तथा उसकी जगह पर अर्थशास्त्र द्वतीय पेपर छात्रों को बांट दिया गया जो कि दिनांक 13 जून 2025 को होना था। जिससे अर्थशास्त्र द्वतीय पेपर छात्रों ने पढ लिया है। तथा वह अपने निर्धारिय समय के पहले ही खोल दिया गया, जिससे पेपर आउट हो गया है। परंतु महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा इस विषय को दबाया जा रहा है। जिससे प्राचार्य पर कोई कार्यवाही न हो सके क्योंकि महाविद्यालय में केंद्राध्यक्ष खुद महाविद्यालय प्राचार्य है।कुलसचिव अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा, अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा विभाग रीवा संभाग रीवा को पत्र लिखकर मांग की है कि इसकी जांच कर अर्थशास्त्र द्वतीय पेपर को निरस्त कर दोषियों पर कार्यवाही की जाए।

समाचार 07 फ़ोटो 07

विभान दुर्घटना में मृत व्यक्तियो को नपा ने दी श्रद्धाजलि

अनूपपुर

अहमदाबाद से ब्रिटेन कि जा रहे यात्री विमान जो उडान भरते ही अहमदाबाद में दुर्घटना हो गया, जिसमे 241 यात्रियो की असमय मृत्यु हो गई। इस भीषण दुर्घटना में मृत हुए समस्त व्यक्तियों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए नगर पालिका परिषद के पार्षदों तथा कर्मचारियो द्वारा 2 मिनट का मौन रख कर श्रद्धाजली दी गई, ईश्वर से प्रार्थना की मृत व्यक्ति के आत्मा को शांति प्रदान कर भगवान के श्री कमलो में स्थान मिले एवं उनके परिवार दुख सहने की शक्ति प्रदान करे।इस शोक सभा मे नगर पालिका परिषद पसान के अध्यक्ष राम अवध सिंह, वार्ड 13 के पार्षद दीपक यादव, वार्ड 18 के पार्षत इंद्रलाल केवट, कर्मचारी मे संतोष पांडेय, संजय त्रिपाठी, विकास सिह, विनय सिह उदयराज सिंह (राजा) कयाज अहमद यशी सिंह, एंव अन्य कर्माचारी उपस्थित रहे।

समाचार 08 फ़ोटो 08

रामकृष्णानंद सांसद के पिताजी के त्रयोदशी कार्यक्रम में हुए शामिल

अनूपपुर

पवित्र नगरी अमरकंटक के स्थानीय मार्कंडेय आश्रम श्री पंच अग्निपीठ अखाड़ा के प्रमुख आचार्य महामंडलेश्वर ब्रह्मर्षि स्वामी रामकृष्णा नंद महाराज छत्तीसगढ़ रायपुर के सांसद पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल के पूजनीय पिताजी राम किशोर अग्रवाल के  ब्रह्मलीन पश्चात त्रयोदशी संस्कार कार्यक्रम में पहुंचकर उनके छायाचित्र में पुष्पांजलि अर्पित की तथा शोक श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया तथा उनके परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की । स्वामी रामकृष्णानंद महाराज सांसद बृजमोहन अग्रवाल के निवास पहुंचकर उनके पिताजी के देवलोक गमन पर अपनी विनम्र शोक संवेदना  व्यक्त कर विनम्र पुष्पांजलि अर्पित की तथा उन्हें श्रद्धांजलि दी उनके आवास पर लगभग दो ढाई घंटे तक रहे परिवार जनों को सांत्वना दी  एवं परिजनों को ढांढस बढाया। स्वामी रामाकृष्णानंद महाराज के साथ आश्रम के राम नरेश शास्त्री भी पूरे समय साथ थे ।

समाचार 09 

अहमदाबाद प्लेन क्रैश के मृतकों को नागरिकों व जनप्रतिनिधियों ने दी विनम्र श्रद्धांजलि 

अनूपपुर

गुजरात प्रांत के अहमदाबाद से लंदन को जाने वाले एयर इंडिया अभियान क्रैश में सभी मृतक जनों को पवित्र नगरी अमरकंटक के संतो जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों एवं पत्रकार जनों ने शोक संवेदना  व्यक्त कर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है, उपरोक्त सभी जनों ने अपनी ओर से श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए परमपिता परमेश्वर से अपने  सद चरणों में  स्थान देने की कामना किया है तथा शोक संतृप्त परिजनों को संयम तथा धैर्य रहे, इस हेतु ईश्वर से कामना की है संकट की इस घड़ी में संपूर्ण देश आपके परिवार के साथ है । 

प्लेन क्रैश में मृतक हुए परिजनों के प्रति विनम्र श्रद्धांजलि शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में प्रमुख रूप से मार्कंडेय आश्रम के प्रमुख स्वामी रामकृष्णानंद महाराज, कल्याण सेवा आश्रम के प्रबंधक ट्रस्टी हिमाद्री मुनि महाराज, संत मंडल के कोषाध्यक्ष धर्मानंद महाराज, सचिन लवलीन महाराज, शांति कुटी आश्रम के प्रमुख राम भूषण दास महाराज, मृत्युंजय आश्रम के प्रतिनिधि योगेश दुबे, नगर परिषद की अध्यक्ष पार्वती सिंह, उपाध्यक्ष एवं पूर्व अध्यक्ष रज्जू सिंह, पूर्व अध्यक्ष बलिराम केवट, पूर्व उपाध्यक्ष राम गोपाल द्विवेदी, प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष अंबिका तिवारी, उपाध्यक्ष बबीता सिंह, महिला नेत्री अंकेश्वरी सिंह परस्ते, पार्षद रोशन पनारिया, पूर्व अध्यक्ष प्रभा पनारिया, वरिष्ठ कांग्रेस नेता दुर्गेश अग्रवाल, नरेंद्र सोनी, सुनील मिश्रा, मंडलम कांग्रेस अध्यक्ष श्यामलाल सेन, देवेंद्र जैन, चिन्नू शक्ति पांडे, जोहन लाल चंद्रवंशी, देवानंद खत्री, विमला दुबे, राजेश पिटानिया, प्रकाश द्विवेदी, पुजारी धनेश द्विवेदी, वंदे महाराज, वीरू तंबोली, पत्रकार धनंजय तिवारी, उमाशंकर पांडेय मुन्नू, श्रवण उपाध्याय, सोमू दुबे, संजय सेन, त विपुल बर्मन, अंजय तिवारी प्रमुख रूप से  शोक संवेदना श्रद्धांजलि व्यक्त करने वालों में शामिल है ।



Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget