जमुडी घाट पर अवैध रेत का हो रहा है उत्तखनन प्रशासन बनी मूकदर्शक
अनूपपुर
जिला के कोतमा रामनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत जमुडी घाट ऊरा में रात के अंधेरे में अवैध रूप से रेता चोरी का धंधा जोरों पर चल रहा है। जानकारी के अनुसार, हीरामणि नामक व्यक्ति प्रतिदिन दबंगई के बल पर रात 10:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक जमुडी घाट से चार से पांच ट्रैक्टर रेता चोरी करवा रहा है।
स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि हीरामणि न केवल अवैध रूप से नदी से रेता निकलवा रहा है, बल्कि उसे कई जगहों पर स्टॉक करवा कर ऊँचे दामों में बरसात के समय बेचे जाने की तैयारी कर रहा है। यह सब खुलेआम हो रहा है, बावजूद इसके स्थाई पुलिस मौके पर नहीं पहुँचती। लोगों ने कई बार सूचना देने की कोशिश की, लेकिन कार्रवाई के नाम पर कोई भी कदम नहीं उठाया गया। ग्रामीणों में इस बात को लेकर आक्रोश है कि जब आम जनता नियमों का पालन करती है, तो दबंगों को क्यों खुलेआम अवैध कार्यों की छूट दी जा रही है।
ग्रामीणों ने प्रशासन से माँग की है कि इस मामले की तत्काल जांच कराई जाए और रेता चोरी में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। साथ ही स्थाई पुलिस की निष्क्रियता पर भी उचित कार्यवाही की जानी चाहिए।