कन्या विद्यालय, आरसी विद्यालय के समाने वाहनों की अघोषित पार्किंग, कहां है पुलिस प्रशासन

कन्या विद्यालय, आरसी विद्यालय के समाने वाहनों की अघोषित पार्किंग, कहां है पुलिस प्रशासन

*यातायात व्यवस्था हुई चौपट*


अनूपपुर 

जिले के कोतमा नगर में तमाम निर्देशों के बाद भी  यातायात व्यवस्था दिनो दिन बिगड़ती जा रही है। हालात यह है कि नगर के मुख्य कन्या स्कूल तिराहे पर सुबह में शाम तक सड़क के दोनों ओर एवं चौक जाने वाले मार्ग पर मालवाहक को खड़ा कर दिया जाता है, जिसके प्रतिदिन जाम की स्थिति निर्मित हो वाहनों के खड़े होने के कारण पैदल वालों को भी परेशानी का सामत्ता पड़ता है। कन्या विद्यालय के सामने पड़ी भूमि पर खड़े वाहनों के का अघोषित ट्रांसपोर्ट नगर जैसा लगने नगर के मुख्य बाजार में अघोषित बने ट्रांसपोर्ट नगर के कारण ट्रैफिक बाधित हो रही है। बाजार में खरीदी करने वाले ग्राहक को भी परेशानी का सामना करना पड़ता हैं।

*हादसों की बड़ी आशंका*

कन्या विद्यालय के पास दोनों ओर से पिकअप वाहन के साथ बड़ी अन्य वाहन खड़े कर दिया जाता हैं। दोनों ओर से आवागमन करने वालों को वाहन नहीं दिखाई देते, जिसकी वजह से ही कई बार तो वाहन आपस में भिड़ गए और बढ़ी दुर्घटना भी घटित हो गई। पूर्व में पुलिस विभाग के सहयोग से नगर पालिका के द्वारा इस स्थानो का पर खड़े हो रहे वाहनों को नगर के बाहर स्थानांतरित करवा दिया गया था, लेकिन वर्तमान में वाहन चालकों की मनमानी फिर से शुरू हो गई हैं।

*यातायात पुलिस का अभाव*

वर्ष 2020 तक कोतमा नगर में यातायात पुलिस मौजूद रहती थी। कोरोना काल के समय से नगर की यातायात पुलिस को वापस जिला मुख्यालय बुला लिया गया था। उसके बाद से आज तक पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा यातायात पुलिस की स्थाई रूप से व्यवस्था नगर में नहीं की गई, जिसके कारण आए दिन यातायात व्यवस्था को लेकर नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। कुछ दिन तक फुनगा हाइवे चौकी से दो या लेकिन वर्तमान में यह भी नजर नहीं आ रहे हैं। 

*नो एंट्री का आदेश बेअसर*

कोतमा नगर में सुबह 9 बजे से देर शाम तक भारी वाहनों के प्रवेश को प्रतिबंधित किया गया है। नो एंट्री के आदेश के बाद भी बाजार में धड़ल्ले से भारी वाहन प्रवेश कर यातायात व्यवस्थाओं को आईना दिखा रहे हैं। भारी वाहन के प्रवेश करने के साथ ही बाजार में अव्यवस्था उत्पन हो जाती है।

*यहाँ की मुख्य सड़को पर लगता हैं जाम*

नगर के मुख्य बाजार कन्या स्कूल तिराहा से लेकर टॉकीज रोड आजाद चौक रोड, गाँधी चौक व मुख़र्जी चौक मार्ग पर पिकअप वाहन एवं अन्य बड़े वाहनों को सड़क के दोनों और खड़े कर दिया जाता है, जिसके कारण दूसरे वाहन चालकों को निकलने में परेशानी का सामना करना पड़ता हैं, बाजार के दिन तो हालात यह हो जाती है कि दो घंटे लोग जाम में फस जाते हैं। रही-सही कसर मार्ग के किनारे खड़े दोपहिया वाहन पूरी कर देते हैं, बसों के निकालने के दौरान स्थिति और भी बत्तर हो जाती हैं।

*इनका कहना हैं*

ऐसे वाहनचालकों पर कार्रवाही की जाएगी व जुर्माना वसुला जायेगा , जिसे यह दुबरा अघोषित पार्किंग ना की जाए।

*रत्नाबंर शुक्ला थाना प्रभारी कोतमा*

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget