लंबे समय से फरार चल रहे 16 वारेंटियो को पुलिस ने किया गिरफ्तार

लंबे समय से फरार चल रहे 16 वारेंटियो को पुलिस ने किया गिरफ्तार


अनूपपुर 

जिले में अनूपपुर, कोतमा, बिजुरी, करण पठार व फुनगा थाना क्षेत्र में लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी राजू उर्फ राजकुमार कोल पिता सुखीराम कोल उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम कोड़ा अनूपपुर, श्यामजी पटेल पिता रामप्रसाद पटेल उम्र करीब 32 साल निवासी ग्राम पिपरिया अनूपपुर, सन्तू राठौर पिता बुधईया राठौर उम्र 45 साल निवासी ग्राम हरी अनूपपुर, सुरेश राठौर पिता शिवप्रसाद राठौर उम्र 32 साल निवासी ग्राम भगतबांध, विनय बंसल पिता शुभक लालनिवासी मोहरा दफ़ाई बिजुरी और दीपक सिंह पिता रमेश सिंह निवासी मैर टोला बिजुरी, धरम सिंह पिता मंगल सिंह निवासी ग्राम बैरागी करपा थाना राजेन्द्रग्राम, गोपाल सिंह गोड पिता धन सिह गोड निवासी ग्राम बैरागी करपा थाना राजेन्द्रग्राम, रामनारायण साहू उर्फ राजेश साहू पिता  ददुआ साहू निवासी गढी, रिन्कू साहू पिता चन्दा साहू निवासी ग्राम गढी.चिडडू उर्फ राम नारायण पिता मंगलिया साहू निवासी गढी, मुन्ना पाव पिता जंगलू पाव 45 वर्ष निवासी ठूठी को धारा 34 वर्ष, रामपदार्थ पटेल पिता रामसोहरत पटेल40 वर्ष निवासी छिलपा, त्रिवेणीप्रसाद जोगी कौशल प्रसाद जोगी 50 वर्ष निवासी दैखल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget