फायर सेफ्टी के कारण बड़ी आगजनी से हुआ बचाव मोमाई स्टूडियोज़ में आधी रात लगी थी आग

फायर सेफ्टी के कारण बड़ी आगजनी से हुआ बचाव मोमाई स्टूडियोज़ में आधी रात लगी थी आग


अनूपपुर 

जिला मुख्यालय के वार्ड क्रमांक 12 स्थित मां वैष्णो होटल में फायर सेफ्टी सिस्टम होने और इसका त्वरित प्रयोग करने से एक दुकान में लगी आग पर समय रहते नियंत्रण कर लिया गया । जिसके कारण एक बड़ा हादसा टल गया।

अनूपपुर रेलवे जंक्शन के दक्षिण दिशा में प्लेटफॉर्म क्रमांक 4 की ओर मां वैष्णो होटल परिसर में संजय ठाकुर का मोमाई स्टूडियो कम जनरल स्टोर्स की दुकान संचालित है। बतलाया गया कि भाई दूज की रात लगभग 11 बजे दुकान से धुंआ और आग की लपट निकलते देखा गया। दुकान में  आग लगने से हडकंप मच गया। होटल के मालिक आयुष श्रीवास्तव को फोन पर आगजनी की सूचना मिली तो उन्होंने होटल स्टाफ को होटल में लगे फायर सेफ्टी सिस्टम को तुरंत चालू करने और उससे आग बुझाने का प्रयास करने का निर्देश दिया ‌। वे स्वयं मौके पर गये और फायर सेफ्टी सिस्टम से आग बुझाने की कोशिश की। 

      मोमाई स्टूडियो में लगी आग पर मां वैष्णो होटल में लगे फायर सेफ्टी सिस्टम से समय रहते काबू पा लिया गया। दुकान में नुकसान तो हुआ है लेकिन समय पर आग को और फैलने से रोक लिया गया।

      उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश सरकार और जिला प्रशासन ने कुछ माह पूर्व ही सभी होटलों, सार्वजनिक परिसरों में फायर सेफ्टी सिस्टम लगाने की अनिवार्यता की थी। मां वैष्णो होटल ने समय पर फायर सेफ्टी सिस्टम लगवा लिया। जिसका लाभ आग को रोकने में किया गया।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget