चरित्र शक पर, पति ने पत्नी को बच्चो के सामने पीट-पीटकर कर दी हत्या, आरोपी गिरफ्तार

*पुलिस को कहानी बताकर किया गुमराह*


शहडोल

ब्यौहारी थाना क्षेत्र में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक पति ने अपनी पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी, वह भी अपने तीन छोटे बच्चों के सामने। बताया जा रहा है कि पति को पत्नी के चरित्र पर शक था और इसी को लेकर घर में अक्सर झगड़े होते थे। इसी गुस्से में आकर पति ने पत्नी पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।

पत्नी की हत्या करने के बाद आरोपी पति ने पुलिस को गुमराह करने के लिए झूठी कहानी बनाई। वह थाने गया और पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी बाथरूम में गिर गई थी, जिससे उसकी मौत हो गई। लेकिन पुलिसकर्मी को उसकी बातों पर शक हुआ और उसने तुरंत इस मामले की जानकारी थाना प्रभारी को दी। थाना प्रभारी के निर्देश पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। वहां स्थानीय लोगों से पूछताछ और महिला के शरीर पर पड़े चोट के निशानों को देखने के बाद सच्चाई सामने आ गई कि यह कोई हादसा नहीं, बल्कि हत्या है।

स्थानीय लोगों के अनुसार, गुरुवार की दोपहर से ही छोटे कोल ने अपनी पत्नी सुधा को पीटना शुरू कर दिया था। आस-पड़ोस के लोगों ने बताया कि उन्होंने पति-पत्नी के बीच समझौता भी करवाया था, लेकिन रात होते-होते विवाद फिर से बढ़ गया। इस बार छोटे कोल ने अपनी पत्नी पर इतना बुरा हमला किया कि उसकी जान चली गई। घटना के समय महिला के तीनों बच्चे घर में मौजूद थे। बच्चे अपने पिता से मिन्नतें कर रहे थे कि उनकी मां को मत मारे, लेकिन आरोपी पति ने उनकी बातों को नजरअंदाज कर दिया।

पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचते ही आरोपी को हिरासत में ले लिया और पूछताछ शुरू कर दी। इस मामले में पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है और जांच तेज कर दी है। मृतका सुधा के तीन छोटे बच्चे हैं, जिनमें से सबसे बड़ा 12 साल का है, जबकि अन्य 6 और 2 साल के हैं। इन बच्चों ने अपनी मां को पिटते हुए देखा और चिल्लाते रहे, लेकिन पिता ने अपनी पत्नी पर हमला करना बंद नहीं किया।

50 दिन बाद छत्तीसगढ़ वापस पहुंचे तीन हाथी, जिलेवासियो व प्रशासन ने ली राहत की सांस


अनूपपुर

जिले में निरंतर 50 दिन तक विचरण करने बाद तीन हाथियों का समूह गुरुवार एवं शुक्रवार की मध्य रात्रि जिले की सीमा को पार कर छत्तीसगढ़ राज्य के मरवाही क्षेत्र में पहुंचकर जंगल में विश्राम कर रहे हैं, तीनों हाथियों के जिले में विचरण दौरान सैकड़ो ग्रामीणों के घर,खेत एवं बांड़ियों में रखे एवं लगे विभिन्न तरह की अनाजों को अपना आहार बनाया है, इस बीच ग्रामीणो एवं वनविभाग की गस्ती दल की सक्रियता के कारण किसी भी तरह की अनहोनी नहीं हो सकी, वही हाथियों से हुए नुकसान पर जिला प्रशासन एवं वनविभाग की टीम द्वारा सर्वे कर राहत राशि का प्रकरण तैयार कर राहत राशि दिये जाने की कार्यवाही की है।

50 दिन पूर्व छत्तीसगढ़ राज्य के मरवाही क्षेत्र से एक एवं दो की संख्या में अलग-अलग आए तीन हाथियों का समूह एक साथ मिलकर अनूपपुर जिले के जैतहरी,अनूपपुर एवं राजेंद्रग्राम इलाकों में विचरण करने बाद फिर से अनूपपुर एवं जैतहरी इलाके में आकर दिन के समय जंगलों में ठहरकर विश्राम करने बाद, शाम एवं रात होने पर प्रत्येक दिन अलग-अलग दिशाओं में निकल कर आसपास के ग्रामो,टोला,मोहल्ला के ऐसे इलाके जो जंगल से लगा हुआ है, जहाँ 8 से 10 किलोमीटर की दूरी तय कर अचानक पहुंचकर आहार की तलाश में 100 से अधिक घरों खेत,बांडियों में लगे तथा रखें विभिन्न तरह के अनाजों को अपना आहार बनाते हुए सुबह होने पर फिर से जंगलों में जाकर ठहर जाते रहे हैं। विगत छह दिनों से तीनों हाथी वन परिक्षेत्र,थाना एवं तहसील जैतहरी के धनगवां एवं चोलना बीट के जंगलों में दिन में ठहरने बाद रात होते ही कुसुमहाई,चोई,पड़रिया,कुकुरगाड़ा आदि गांव के विभिन्न टोला-मोहल्ला में विचरण करते हुए दिन में जंगलों में रह रहे थे, गुरुवार की शाम तीनों हाथी धनगवां एवं चोलना बीट के चोई गांव से लगे जंगल से निकलकर पड़रिया,छातापटपर,चोलना होते हुए मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ की सीमा के मध्य ग्राम पंचायत चोलना के गूजरनाला को पार कर छत्तीसगढ़ राज्य के शिवनी सर्किल एवं बीट के ग्राम पड़री देवंगवा होते हुए घुसरिया बीट के जंगल कक्ष क्रमांक 2049 जो चरचेडी गांव के समीप बांस प्लांटेशन में पहुंचकर विश्राम कर रहे हैं, रात में देवगवा गांव में गोविंद के घर में तोड़फोड़ किए जाने पर घर का मलवा गिरने से 7 वर्ष के बालक रुद्र के हाथ एवं पैर में चोट लगी जिसे जैतहरी एवं सिवनी के वन अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा उपचार हेतु मरवाही के शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, इस बीच हाथियों द्वारा पांच किसानों के खेतों में लगी फसलों को अपना आहार बनाते रहे 50 दिनों तक हाथियों के विचरण में दौरान हाथियों द्वारा अनूपपुर जिले एक सौ से अधिक ग्रामीणों के घरो,खेत एवं बांडियों में लगे तथा रखें विभिन्न तरह के अनाजों को खाकर,तोड़फोड़ कर नुकसान पहुंचाया,  50 दिनों के मध्य किसी भी तरह की अनहोनी घटना नहीं हो सकी हाथियों के अनूपपुर जिले से वापस छत्तीसगढ़ राज्य रवाना होने पर अनूपपुर जिले के जैतहरी,अनूपपुर के ग्रामीणो व प्रशासन ने राहत की सांस ली है।

राशन दुकान से 90 क्विंटल चावल गायब, चोरी के बाद चोरो ने दुकान में लगाया नया ताला, चोरी या हेराफेरी?

*गोदाम संचालक पर उठ रहे सवाल, चोरी की घटना पर पुलिस भी अचंभित*


अनूपपुर 

आपने चोरो द्वारा ताला तोड़कर सामान चोरी करते सुना होगा लेकिन अनूपपुर जिले में एक अजीबो गरीब घटना सामने आ रही है। चोरो ने पीडीएस दुकान में ताला तोड़कर 90 क्विंटल चावल चोरी किये और जाते समय बाजार से नया ताला लगाकर चावी अपने साथ ले गए, जिसके बाद लोगो के बीच कानाफूसी शुरू हो गई हैं, लोगो का कहना है कि यह चोरी नही है, हेराफेरी की गई हैं, इस मामले में पुलिस भी अचम्भित है और गोदाम प्रभारी सुरेंद्र पाण्डेय पर लोग सवाल उठा रहे हैं।

जिले के भालूमाड़ा थाना अंतर्गत देवगवां लैम्पस की पीडीएस दुकान देवगंवा में 180 बोरी(90 क्विंटल) चावल चोरों द्वारा चोरी करने का मामला सामने आया है। चोरी के मामले में सबसे रोचक बात यह रही की चोरों द्वारा चावल की चोरी करने के बाद पीडीएस की गोदाम और दुकान में नए ताला भी लगा के चले गए, जिन्हें बाद में पुलिस द्वारा तोड़ा गया है। पीडीएस दुकान संचालक दुकान खोलने पहुंचे वहां दुकान पर नए ताला लगा हुआ देखा तो विभाग और पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी इसके बाद ताला तोड़ा गया। ताला तोड़ने के बाद पीडीएस दुकान में रखें चावल में से 180 बोरी चावल गायब पाए गए जिसकी शिकायत थाने में की गई है। 

चोरी या साजिश के साथ गोलमाल*

देवगवां में पूर्व में भी दो बार चोरों ने खाद्यान्न चोरी को अंजाम दिया है, वर्तमान में बड़ी तादाद में चावल की चोरी पूरे मामले को संशय की ओर ले जाती है। 180 बोरी चावल चोरी करने के लिए चोरों को बड़े वाहन और पर्याप्त समय की आवश्यकता थी, लेकिन ग्रामीणों से पूछताछ के अनुसार किसी प्रकार की बड़ी गाड़ी का पीडीएस दुकान के पास आना-जाना और चोरी जैसी हरकत नहीं हुई है, वही पीडीएस गोदाम के संचालक सुरेंद्र पांडे का मानना है कि 21 तारीख के बाद दो से तीन बार गोदाम से चावल आया है और उसके बाद जब दुकान बंद की गई तो खोलने पर 90 क्विंटल चावल गायब पाया गया है। गायब हुए चावल को लेकर पुलिस और जानकारों का मानना है कि चोरी के साथ-साथ खाद्यान्न की हेरा फेरी भी हो सकती है। 

*पुलिस को खाद्यान्न हेरा फेरी की संभावना*

भालूमाड़ा थाने के देवगवां पीडीएस ( शासकीय उचित मूल्य की दुकान) में  चोरों ने नए तरीके से चोरी की है। चोरों द्वारा 180 बोरी ( 90 क्विंटल )चावल की चोरी की है जिसके बाद चोरों ने खुद ही दुकान और पीडीएस के गोदाम पर नए ताले लगा दिया है।देवगवां पीडीएस दुकान में तीसरी बार चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। पुलिस ने चोरी गए चावल की बोरियों की तादाद को लेकर मामला संगीन है। पुलिस ने संभावना जताई है कि पूर्व में भी दो बार दुकान में चोरी हुई है जिस पर अब तक खुलासा नहीं हो पाया है, वर्तमान में अतिरिक्त रूप से डेढ़ सौ क्विंटल चावल मंगाया गया था, इसके बाद चोरी की घटना को अंजम दिया गया है, जिससे पूरा मामला संगीन नजर आ रहा है, मामले में खाद्यान्न की हेरा फेरी भी हो सकती है, मामले को जांच में लिया गया है और विवेचना के बाद तथ्य खुलकर सामने आएंगे। 

डेढ़ सौ क्विंटल का अतिरिक्त आवंटन क्यों? 

2018 में पीडीएस दुकान देवगवां में 2 क्विंटल 64 किलोग्राम खाद्यान्न चोरी को चोरों ने अंजाम दिया था इसके बाद से अब तक दुकान संचालक द्वारा लगातार लगभग इतना ही चावल अतिरिक्त आवंटन किया जाता रहा है, लेकिन वर्तमान में उक्त दुकान में आवंटन के नाम पर अतिरिक्त आवंटन डेढ़ सौ क्विंटल का था। जिसमें से 90 क्विंटल की चोरी हुई है। सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि अगर 2 क्विंटल 64 किलोग्राम की खाद्यान्न की कमी थी तो 150 क्विंटल अतिरिक्त आवंटन किस लिए देवगवां को दिया गया।

*इनका कहना है*

180 बोरी चावल की चोरी पीडीएस दुकान से हुई है, पूरे मामले को पुलिस के संज्ञान में लाया गया है पुलिस कार्यवाही कर रही है। 

*सुरेंद्र पांडे, पीडीएस दुकान संचालक एवं प्रबंधक* 

शिकायत प्राप्त हुई है कि देवगंवा के पीडीएस दुकान में चोरी हुई है, चोर ताला भी लगा कर गए थे, 180 बोरी की चोरी में हेरा फेरी की संभावना है, पुलिस पूरे मामले में विवेचना कर रही है जल्द ही मामले का खुलासा होगा। 

*संजय खालको, थाना प्रभारी भालूमाड़ा*

 महिला की हत्या के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार


शहडोल 

जिले के थाना अमलाई क्षेत्र में घटित महिला की संदिग्ध मृत्यु के प्रकरण में अमलाई पुलिस ने जांच व तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।  25 दिसम्बर 2024 को थाना अमलाई में एक महिला की संदिग्ध मृत्यु की सूचना प्राप्त हुई थी। मृतिका का नाम कमला बाई पति राम सहाय अगरिया, उम्र 42 वर्ष, निवासी नीचे दफाई, अमराडंडी, वार्ड क्रमांक 11, थाना अमलाई, जिला शहडोल का था। मर्ग जांच के दौरान सूचनाकर्ता राम सहाय अगरिया के कथनों, घटना स्थल का निरीक्षण, शव पंचनामा, तथा डॉक्टरों की पी.एम. रिपोर्ट से यह तथ्य सामने आया कि मृतिका की मृत्यु किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मुंह और नाक दबाकर दम घुटने से हुई है, जो स्पष्ट रूप से हत्या का मामला पाया गया। डॉक्टर टीम की रिपोर्ट में भी मृत्यु का कारण यही स्पष्ट किया गया। इस आधार पर थाना अमलाई में बी. एन. एस. के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई। गहन विवेचना एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर संदेही राहुल कुमार शर्मा पिता रविन्द्र कुमार शर्मा, उम्र 33 वर्ष, निवासी वार्ड क्रमांक 02, कॉलेज कॉलोनी, थाना बुढ़ार को चिन्हित किया गया। संदेही आरोपी से पूछताछ की गई, जिसमें आरोपी राहुल कुमार शर्मा द्वारा अपराध करना स्वीकार किया गया, आरोपी राहुल कुमार शर्मा को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।

11 टन अवैध कबाड़ से भरा ट्रक पुलिस ने किया जप्त


अनूपपुर

जिले के थाना प्रभारी अमरकंटक निरीक्षक एल.बी. तिवारी के नेतृत्व में थाना अमरकंटक पुलिस टीम रात्रि में गस्त के दौरान मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि लाल कलर की 1109 मिनी ट्रक क्रमांक सी जी 08 ए ई 8819 जिसके ऊपर काला तिरपाल से बँधा हैं, जिसमें चोरी के कबाड़ लेकर गौरेला पैण्ड्रा से अमरकंटक होते हुए जबलपुर तरफ जा रहा है, सूचना पर अमरकंटक के पास बांधा तिराहा में नाका बंदी कर गौरेला तरफ से आ रहे मिनी ट्रक को रोककर चेक किया गया जिसमें लोहे का कबाड़ होना पाया गया, ड्राईवर इखलाख खान पिता मोहम्मद जलील खान उम्र 45 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 04 मऊहारपारा मनेन्द्रगढ़ जिला कोरिया (छ.ग) वार्ड क्रमांक 04 साथी उदित नारायण पिता नवालाल गौंड उम्र 38 वर्ष वार्ड क्रमांक 04 मऊहारपारा मनेन्द्रगढ़ जिला कोरिया (छ.ग) से कबाड़ के संबंध में कोई दस्तावेज नही मिले। पूछताछ में ड्राईवर ने बताया कि यह कबाड़ रियाजुद्दीन पिता सिराजुद्दीन निवासी मनेन्द्रगढ़ जिला कोरिया छत्तीसगढ़ का हैं, जिससे उपरोक्त चालक एवं साथी का जुर्म धारा 35 (1) डी बी.एन.एस.एस., 303(2) बी.एन.एस. के तहत दण्डनीय पाये जाने से मौके से कबाड़ से भरा ट्रक जप्त किया गया। जप्तशुदा कबाड़ (स्क्रेप) लगभग 11 टन एवं वाहन कुल कीमत लगभग 20 लाख रुपये कब्जा पुलिस लिया गया आरोपीगणों के विरुद्ध इस्तगासा क्रमांक 01/25 धारा 35 (1) डी बी.एन.एस.एस., 303(2) बी.एन.एस. का कायम कर विवेचना किया जा रहा है एवं वाहन मालिक एवं कबाडी रियाजुद्दीन की पता तलाश जारी है।

साप्ताहिक बाजार हाल बदहाल, बाजार का शेड दुर्घटना को दे रहा आमंत्रण, जिम्मेदार मौन


अनूपपुर

धार्मिक तीर्थ स्थल पवित्र नगरी अमरकंटक के वार्ड क्रमांक 10 रामघाट उत्तर तट से लगे पुराने मेला ग्राउंड वर्तमान साप्ताहिक बाजार का हाल बदहाल होने से व्यवसाईयों एवं नागरिकों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है । मंडी बोर्ड के प्राप्त निधि से शासकीय उद्यान अमरकंटक के द्वारा चबूतरा एवं उस पर शेड का निर्माण  पथ मार्ग,पानी टंकी तथा प्रकाश व्यवस्था हेतु विद्युत खंभा लगभग 24 लाख रूपयों की लागत से  बनवाया गया था वर्तमान स्थिति में उक्त शेड जीर्ण क्षीर्ण हो गया है तथा किसी गंभीर दुर्घटना की आशंका  है कभी भी कोई अप्रिय दुर्घटना हो सकती है घटना से इंकार नहीं किया जा सकता है। पवित्र नगरी अमरकंटक में आए दिन तेज हवाओं के साथ आंधी तूफान आता  है ऐसे ही टूटे-फूटे गिर रहे साप्ताहिक बाजार के शेड में  कई व्यावसायिक दुकानदार उक्त स्थान पर अपनी दुकान लगाते हैं उनसे सामग्री लेने उपभोक्ता नागरिक सामान लेने हेतु आते जाते हैं कभी भी गंभीर दुर्घटना घटित हो सकती है यदि समय रहते इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो वर्षा काल में गंभीर घटना हो जाने पर इसका जिम्मेदार कौन होगा । 

उल्लेखनीय है कि मंडी बोर्ड के द्वारा  दिए गये निधि से शासकीय उद्यान अमरकंटक के द्वारा उक्त स्थल पर 20- चबूतरा सेड का निर्माण लगभग 10-- 12 वर्ष पूर्व कराया गया था। इसमें पांच चबूतरे का शेड  गिरकर धराशाई हो गया है शेष बचे 15 चबूतरे का शेड  की हालत अति दयनीय है कई चबूतरे का सेड  के खंभा का सीमेंट मसाला निकल गया है मात्र उसमें लगे चार छड़ों पर टिका हुआ है जगह-जगह से  छप्पर का टीन भी  टूट फूट गया है वर्षा काल में साप्ताहिक बाजार स्थल पर भारी कीचड़ हो जाता है इससे और भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है । 

गौरतलब है कि  मध्य प्रदेश राज्य विद्युत मंडल कार्यालय के पीछे बने चबूतरा शेड  में आए दिन पर्यटक तीर्थ यात्री यात्री एवं परिक्रमा वासी रात्रि काल में विश्राम हेतु रुक जाते हैं तथा दोपहर एवं रात्रि में इसी शेड में अपना भोजन बनाते हैं तथा विश्राम करते हैं इससे भी दुर्घटना की संभावना ज्यादा है क्या स्थानीय प्रशासन एवं जिला प्रशासन साप्ताहिक बाजार में बने टूट फुट रहे चबूतरा शेड  समय रहते कोई कारगर कदम उठाकर इस दिशा में कार्यवाही कराएंगे या फिर किसी दुर्घटना के बाद सजग होंगे । यदि समय रहते इस दिशा में ध्यान नहीं दिया गया तो किसी दिन बहुत बड़ी दुर्घटना होगी ।

 कुएं मे गिरने से तेंदुए की हुई मौत


उमरिया   

जिले के बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व मे एक तेंदुए की कुएं मे गिर कर मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक यह घटना पनपथा बफर की बटुराबाह बीट अंतर्गत महरोई गांव के खोलसाहार मे हुई। वन्यजीव का शव बिना मुंडेर के कुएं मे मिलने की सूचना मिलते ही विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गये और हालात का जायजा लिया। इसी बीच डॉग स्क्वाड को भी मौके पर बुलाया गया। बीटीआर के सहायक संचालक बीएस उप्पल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

 वैदिक रीति-रिवाज के साथ 350 जोड़ो ने एक दूसरे को वरमाला पहनाकर शादी के बंधन में बंधे

*सामूहिक रूप से मिला आशीर्वाद, जिला प्रशासन बना मेजबान व जन प्रतिनिधि बने बराती*


शहडोल

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह, निकाह योजना अंतर्गत जिले के ब्यौहारी जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत रसपुर में सामूहिक विवाह का आयोजन सम्पन्न हुआ। आयोजन में 349 जोडों की शादी हिन्दू  एवं 1 जोड़े का निकाय मुस्लिम रीति रिवाज से संपन्न हुआ। कार्यक्रम के आयोजन की जिम्मेवारी जिला प्रशासन सम्हाल रहा था। वहीं जनप्रतिनिधि एवं आम जन बाराती थे। ब्यौहारी जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत रसपुर के उक्सा बगीचा में रंग विरंग परिधानों में वर एवं वधूू एवं परिजन, रिश्तेदार उत्साह के साथ सुबह से ही विवाह स्थल में पहुंच रहे थे। खुशनुमा माहौल  था। ग्रामीण जन अतिथियों के स्वागत सत्कार की व्यवस्था में जुड़े हुए थें। घराती एवं बाराती पक्ष अपने मेहमानों के साथ कार्यक्रम स्थल में पहुंच रहे थे। ढोल ढमाके, बाजे,गाजे के साथ बारात निकली, जिसकी अगुआई जिला प्रशासन व जनप्रतिनिधि बने बाराती।

अतिथियों द्वारा नव वर-वधू को राज्य सरकार के प्रावधान के अनुरूप 49 हजार रूपये के चेक भेंट किए गए। जो नव दम्पत्ति को गृहस्थी के सामान एवं अन्य कार्यों के लिए व्यय किए जा सकेगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीधी संसदीय क्षेत्र के सांसद डॉ. राजेश मिश्रा ने अब बेटियां अपने ससुराल खाली हाथ नहीं जाएंगी। प्रदेश सरकार गरीब परिवारों की कन्याओं के विवाह की जवाबदारी अपने हाथों में ले रखी है। कन्याओं का विवाह पूरे उत्साह के साथ आयेाजित किया गया। अब कन्या विवाह के लिए अभिभावकों को अपनी जमीन या जायजाद गिरवी रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी। कन्या पक्ष वर तलाश कर ऑनलाइन आवेदन करें। विवाह की सम्पूर्ण जिम्मेवारी राज्य सरकार की होगी।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ब्यौहारी श्री शरद जुगलाल कोल ने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह, निकाह योजना के तहत गरीब परिवारों की कन्याओं का विवाह धूम-धाम से सम्पन्न होने पर गर्व महसूस हेाता है। सामूहिक विवाह को संबोधित करते हुए कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने विवाह सूत्र में बंधने वाले नव दम्पत्तियों के सफल जीवन की शुभकामनाएं दी। इस अवसर अतिथियों द्वारा नव वर-वधू को राज्य सरकार के प्रावधान के अनुरूप 49 हजार रूपये के चेक भेंट किए गए। कार्यक्रम का संचालन रवि द्विवेदी ने किया।

सूदखोरी के खिलाफ पुलिस की कार्यवाही, 3.18 लाख नगद के साथ आरोपी गिरफ्तार 


अनूपपुर

जिले के कोतमा क्षेत्र में काफी दिनो से सूदखोरी की शिकायतें प्राप्त हो रही थी, जिस में अधिक ब्याज दरो पर जरूरत मंदो को ब्याज में पैसा देकर उनका शोषण किया जा रहा था, उक्त शिकायतों के प्राप्त होने पर  पुलिस टीम गठित कर सूदखोरो के संभावित स्थानो पर पुलिस के व्दारा दबिश दी गई, जिसमें फरियादी बृजलाल केवट पिता फत्तेलाल केवट उम्र 53 वर्ष निवासी गोविन्दा कालोनी आमाडाड़ कोतमा की रिपोर्ट पर अनावेदक मोहम्मद मुस्तान के विरूद्ध इस आशय़ की शिकायत प्राप्त हुई कि 50 हजार रूपये की उधारी देने पर 20 प्रतिशत मासिक ब्याज की दर पर पैसा उधार दिया गया था, समय पर ब्याज  की राशि समय पर न दे पाने के कारण मोह. मुस्ताक के व्दारा घर पर आकर मारपीट ,जान से मारने की धमकी आये दिन देता था, पीड़ित अलावा अन्य लोगो के भी पासबुक ,आधार कार्ड ,वेतन स्लीप मुस्ताक ने अपने पास रखा है शिकायत कर्ता की रिपोर्ट पर से अप.क्र. 182/25 धारा  318(4),308(5) बी.एन.एस.एवं 3,4 म.प्र. ऋणियो का संरक्षण अधि0 कायम कर मौके से पुलिस टीम के व्दारा आरोपी के घर ग्राम लहसुई गांव में दबिश की कार्यवाही की गई तो आरोपी मोहम्मद मुस्तान खान पिता इकबाल अहमद के घर कब्जे से आवेदक सहित 9 बैंक पासबुक ,19 हस्ताक्षर युक्त चेक, 2 बिना हस्ताक्षर युक्त चेक बुक, मृत्यु प्रमाण पत्र ,आधार कार्ड ,कोल माईन्स कर्मचारी की वेतन स्लीप साथ ही 3,18,940 रूपये नगद जप्त किया जाकर आरोपी मोहम्मद मुस्तान खान पिता इकबाल अहमद उम्र 44 वर्ष निवासी ग्राम लहसुई गांव कोतमा को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।

स्कॉर्पियो वाहन से 12.92 लाख 369 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब जप्त, पुलिस की बड़ी कार्यवाही


अनूपपुर

जिले के थाना प्रभारी भालूमाड़ा संजय खलको के दिशा-निर्देशन में अवैध शराब परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत फुनगा पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। मुखबिर सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा फुनगा चौकी के सामने नाकाबंदी की गई। मुखबिर के बताए अनुसार एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो (क्रमांक MP 18 T 2523) को रोकने का प्रयास किया गया। परंतु चालक अंधेरे का लाभ लेकर वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। वाहन की तलाशी लेने पर अवैध अंग्रेजी शराब की 41 पेटियाँ बरामद की गईं। गोवा अंग्रेजी शराब – 40 पेटी (प्रत्येक पेटी में 50 पाव, 180 मि.ली.) – कुल मात्रा 360 लीटर, कीमत 2 लाख 60 हजार, रॉयल स्टैग अंग्रेजी शराब – 1 पेटी (प्रत्येक में 24 अद्धा, 375 मि.ली.) – कुल मात्रा 9 लीटर, कीमत 12,480/- कुल शराब – 369 लीटर, कुल कीमत ₹2,72,480/- साथ ही वाहन से एक एंड्रॉइड मोबाइल फोन (कीमत ₹20,000/-) तथा स्कार्पियो वाहन (कीमत ₹15,00,000/-) बरामद किया गया। मौके पर समक्ष गवाहों के शराब, मोबाइल और वाहन को विधिवत जप्त किया गया। फरार आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 188/25 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना की जा रही है।

तीन अनाथ भाई-बहनों ने कुएं में लगाई छलांग, दो की मौत, घायल किशोरी का इलाज जारी


शहडोल

जिले के सीधी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बनसुकली मे बीती रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जिसमे एक ही परिवार के तीन बच्चों ने कुएं मे छलांग लगा दी। इस हादसे में दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक बहन को गंभीर हालत मे अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक अंजू बैगा अपनी मझली बहन व छोटे भाई रितेश के साथ बनसुकली मे रहती थी। ये तीनो अनाथ थे। मंगलवार को अचानक इन सभी ने खेत पर बने मकान के पास कुएं मे एक साथ छलांग लगा दी। इस हादसे मे रितेश बैगा (छोटा भाई) और अंजू बैगा (बड़ी बहन) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीसरी बहन गंभीर रूप से घायल है, जिसे तुरंत नजदीकी अस्पताल मे भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और स्थानीय ग्रामीणों की सहायता से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। कड़ी मशक्कत के बाद कुएं से दोनों शवों को निकाला गया। समय रहते किये गए प्रयास की वजह से एक युवती की जान बच गई।

*अनाथ थे तीनों बच्चे*

बताया गया है कि ये तीनों बच्चों के माता-पिता नहीं थे। समझा जाता है कि आर्थिक तंगी या अकेलेपन के कारण उन्होंने यह कदम उठाया है।।इस बीच सीधी जिले की पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी राजकुमार मिश्रा ने बताया कि दो बच्चों के शव बरामद कर लिये गए हैं। घटना की विवेचना और आगे की कार्यवाही जारी है।

अज्ञात हाइवा ने मोटरसाइकिल सवार को मारी टक्कर, कुचलने से पिता पुत्र की हुई मौत


शहडोल 

जिले के देवलौंद थाना क्षेत्र में जगमल गांव के पास बुधवार को एक भीषण सड़क हादसे में एक पिता और पुत्र की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना ने न केवल मृतक के परिवार बल्कि पूरे क्षेत्र में मातम छा गया है। पुलिस ने बताया कि मृतक भगवान दिन दुबे (60) और उनके पुत्र लकी दुबे (32) मोटरसाइकिल पर सवार होकर रीवा में रिश्तेदारी के लिए जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार अज्ञात हाइवा वाहन ने उन्हें कुचल दिया।

पुलिस के अनुसार, यह दर्दनाक हादसा उस समय हुआ जब पिता-पुत्र की मोटरसाइकिल शहडोल-रीवा मार्ग पर जगमल गांव के समीप पहुंची तभी अज्ञात वाहन ने उन्हें कुचल दिया, जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने घटना के बाद तुंरत पुलिस को सूचित किया। थाना प्रभारी सुभाष दुबे ने बताया, घटना की सूचना मिलते ही हमारी टीम मौके पर पहुंच गई थी। हमने शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि मृतक पिता-पुत्र दोनों बरौधा के वार्ड नंबर 9 के निवासी थे। स्थानीय लोगों से पूछताछ में पता चला कि अज्ञात हाइवा वाहन ने बाइक सवार दोनों को कुचला और वहां से फरार हो गया। पुलिस अब हाइवा वाहन की तलाश कर रही है और इस मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।

 समाजिक कार्यकर्ता के साथ हुई मारपीट व लूट, मोबाइल व बैग लेकर फरार हुए बदमाश, पुलिस कर रही हैं जांच


शहडोल 

जिले के सिंहपुर थाना क्षेत्र में एक स्थानीय सोशल वर्कर प्रकाश राव के साथ अज्ञात बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है। घटना बीती रात लगभग 11 बजे फतेहपुर गांव के समीप घटी, जब प्रकाश राव मोटरसाइकिल से अपने घर लौट रहे थे। बदमाशों ने उनकी बाइक को रुकवाकर उन्हें कार में बैठकर मारपीट की और उनके पास मौजूद मोबाइल फोन तथा बैग लूट लिए।

प्रकाश राव, निवासी सिंहपुर, एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं और स्थानीय समुदाय में उनकी अच्छी छवि है। उन्होंने पुलिस में घटना की शिकायत दर्ज करवाई, जिसके बाद स्थानीय पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। प्रकाश राव जब शहडोल से सिंहपुर जा रहे थे, तब चार बदमाश एक कार में सवार होकर आए। उन्होंने प्रकाश की बाइक के सामने अपनी गाड़ी लगा दी और उसे रुकने के लिए मजबूर किया। इसके बाद, उन्होंने प्रकाश के साथ मारपीट की और उनके पास मौजूद सामान लूट लिया। पुलिस ने बताया कि इस मार्ग पर रात के समय वाहनों की आवाजाही कम रहती है, जो इस प्रकार की घटनाओं को बढ़ावा देती है।

पीड़ित की शिकायत पर हमने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। उन्हें चोट आई है और हम आरोपियों की तलाश में जुटे हुए हैं। इस क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर हम सतर्क हैं और ऐसे मामलों की रोकथाम के लिए अधिक प्रयास करेंगे। स्थानीय निवासियों ने इस घटना पर चिंता व्यक्त की है। एक स्थानीय निवासी ने कहा, यह घटना हमारे क्षेत्र के लिए चिंता का विषय है। हमें अपने सुरक्षित रहने के लिए सतर्क रहना होगा। वहीं, कई लोगों ने पुलिस की कार्रवाई की सराहना की और उम्मीद जताई कि आरोपी जल्दी ही पकड़े जाएंगे। इस लूट की वारदात ने यह सवाल उठाया है कि क्या स्थानीय प्रशासन और पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत कर सकते हैं ताकि नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर शादी की खुशी मातम में बदली, दुल्हन के भाई, भांनजे की मौत


शहडोल 

जिले के जयसिंहनगर थाना क्षेत्र के कनाडी गांव के पास हुए क हादसे में दुल्हन के सगे भाई रंगेलाल बैगा (28) और भांजे शशिकांत बैगा (19) की मौत हो गई। यह घटना उस समय घटी जब वे शादी की तैयारी में लगे हुए थे और पानी के पाउच की बोरियां लेने के लिए निकले थे।

पुलिस के अनुसार, यह दुखद घटना रात लगभग 3:00 बजे हुई। रंगेलाल और शशिकांत एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर टेटका जा रहे थे, तभी कनाडी गांव के पास एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए, एंबुलेंस आने से पहले उनकी मौत हो गई। स्थानीय निवासियों ने बताया कि घटनास्थल पंडाल से महज कुछ दूरी पर था। तेज आवाज सुनकर जब हमने मौके पर जाकर देखा तो दोनों अचेत अवस्था में पड़े थे। एंबुलेंस को मौके पर बुलाया गया, लेकिन उसके पहले ही दोनों ने दम तोड़ दिया।

थाना प्रभारी एसपी चतुर्वेदी ने कहा, दोनों शवों को कब्जे में लेकर उचित कार्रवाई की जा रही है। हादसे के बाद अज्ञात वाहन मौके से फरार हो गया है, पुलिस उसकी तलाश कर रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि मौके से डीजे के कुछ बॉक्स जब्त किए गए हैं। अनुमान है कि अज्ञात वाहन एक पिकअप हो सकता है, जिसमें डीजे लोड था। घटना के बाद कुछ बॉक्स सड़क पर गिरे मिले थे, जिन्हें जब्त कर वाहन की तलाश शुरू कर दी गई है। शादी समारोह में शामिल एक रिश्तेदार ने बताया कि हादसे के बाद दुल्हन की विदाई शांतिपूर्ण तरीके से की है। परिवार में दो लोगों की मौत से दुल्हन के परिवार को गहरा सदमा लगा है।  परिवार और स्थानीय समुदाय में शोक का माहौल है।

फाइबर कंपनी में मजदूर की अडानी के हाइड्रा से हुई मौत


अनूपपुर

जिले के कदम टोला पयारी निवासी गोविंद केवट पिता जयपाल केवट जो कि फाइबर कंपनी के फाइबर में बतौर मजदूर काम कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था, झिरियाटोला के पास अडानी ग्रुप की गैस पाइप लाइन बिछा रहे हाइड्रा ने लापरवाही पूर्वक अपनी गिरफ्त में ले लिया, जिसके चलते कदम टोला पयारी निवासी गोविंद केवट की घटना स्थल पर मौत हो गई, इस पूरे मामले में घटना के लिए अडानी ग्रुप की पाइप लाइन बिछा रहे सुपरवाइजर की लापरवाही की वजह से एक परिवार के जिम्मेदार की मौत हो गई, परिजनो ने अडानी ग्रुप के सुपरवाइजर पर गैस पाइप लाइन बिछाते वक्त लापरवाही करने का आरोप लगाया हैं। 

बल्लू खान व वाजिद खान का राइट हैंड भू माफिया पप्पू बैटरी कर रहा था पशु तस्करी

*थाना के पाण्डेय से क्यों है इतनी घनिष्ठता, ढाबे में क्या कर रहे थे, गिरफ्तारी की उठी मांग*


अनूपपुर

जिले के कोतमा में पशु तस्करों के ऊपर जहां एक के बाद एक ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है वही एक नाम सामने आ रहा है, पप्पू बैटरी का बताया जाता है, पशु तस्कर भू माफिया पप्पू बैटरी की अधिकारियों  से क्यों है घनिष्ठता आखिर क्यों पप्पू बैटरी को चार्ज कर  कोतमा क्षेत्र  से कराई जाती रही पशु तस्करी, आखिर सोशल मीडिया में बार-बार पप्पू बैटरी के नाम क्यों आ रहा है सामने, वहीं पशु तस्करों  से पप्पू बैटरी दिन में कोतमा तहसील क्षेत्र में भू माफियाओ के साथ मिलकर करता है भूमि क्रय-विक्रय में दलाली का कार्य, इन जिम्मेदारियों से मुक्त होने के बाद पप्पू की कुछ अधिकारियों के घरों में होती थी सिक्रेट मीटिंग ऐसा सूत्र बताते हैं।

किसके दम पर पप्पू बैटरी पशु तस्करों की दलाली करता है, तस्करों की गाड़ियों को कोतमा थाना और भालूभाड़ा थाना से निकलने में पूरी मदद भी करता है, इतना ही नहीं बल्कि पशु तस्करों के खिलाफ कोई भी मामला होने पर तत्काल निपटाने के लिए पूरी ताकत भी लगा देता है, इससे पहले पप्पू बैटरी पुलिस का मुखबिर हुआ करता था और पुलिस वालों के साथ इसका उठना बैठना और परिचय भी है, जिस कारण यह पशु तस्करों को हर तरीके से मदद भी करता है, बदले में पशु तस्कर द्वारा इसे कुछ रकम भी दी जाती है ।

इस समय सुनने और देखने में आया है, एक वीडियो जो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है जिसमें देखा जाता है कि पप्पू बैटरी के साथ कोतमा थाने के एक पांडे पुलिस वाले भी नजर आ रहे हैं, जिसे लेकर पांडे जी पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं, आखिर वह पप्पू बैटरी के साथ गुरु कृपा ढाबा में कर क्या रहे हैं, लोगों की माने तो पांडे जी पप्पू बैटरी के मददगार भी हैं, जो इन पशु तस्करों के पप्पू बैटरी के माध्यम से मदद भी करते हैं ऐसा सूत्र बताते हैं। सोशल मीडिया के माध्यम से अब पप्पू बैटरी को पकड़ने की मुहिम तेज हो गई है, सभी लोग आवाज उठा रहे हैं कि पप्पू बैटरी को जल्द से जल्द पकड़ा जाए, लेकिन पुलिस के हाथ अभी भी खाली है, अब देखना यह है की कोतमा पुलिस कब तक पप्पू बैटरी को पड़कर सलाखों के पीछे करती है या पप्पू बैटरी को पकड़ पाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है यही सब साबित होगा।

अनूपपुर दसवीं में चौथा, बारहवीं में सातवां, शहडोल बारहवीं में  दूसरा, दसवीं में चौथा स्थान

*दसवीं में 87.66 व बारहवी में 83.51 प्रतिशत परिणाम, कलेक्टर ने दी शुभकामनाएं*


अनूपपुर

मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट 2025 के परीक्षा परिणाम मंगलवार को घोषित किए गए। जिले का हाई स्कूल का बोर्ड परीक्षा परिणाम पूर्व वर्ष के 70.29 प्रतिशत से बढ़कर 87.66 प्रतिशत रहा। इस तरह 17.37 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई है। हायर सेकेंडरी का बोर्ड परीक्षा परिणाम पूर्व वर्ष के 75.98 प्रतिशत से बढ़कर 83.51 प्रतिशत रहा, इसमें 7.51 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है।   

मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल के हाई स्कूल (दसवीं) के परीक्षा परिणाम में अनूपपुर जिले के विवेक शिक्षा निकेतन कोतमा के छात्र श्री अंशुल केवट पिता श्री कमल केवट ने 500 में से 492 अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान एवं प्रदेश की प्रवीण्य सूची में नौवां तथा पैरामाउंट अकादमी अंग्रेजी माध्यम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जैतहरी की छात्रा कु. आकृति शर्मा ने 500 में से 491 अंक प्राप्त कर प्रथम रहकर प्रदेश की प्रवीण्य सूची में दसवां स्थान अर्जित किया है। माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश द्वारा आयोजित हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी सर्टिफिकेट परीक्षा वर्ष 2025 में अनूपपुर जिले ने प्रदेश के टॉप-10 में स्थान अर्जित किया है। इसी प्रकार प्रदेश की प्रवीण्य सूची में जिले को कक्षा दसवीं में चौथा तथा कक्षा 12वीं में सातवां स्थान प्राप्त हुआ है।कलेक्टर हर्षल पंचोली ने हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूल परीक्षा में जिला स्तरीय मेरिट सूची सहित जिले के अन्य सभी सफलता प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की है। 

जिला स्तरीय प्रवीण्य सूची में कक्षा दसवीं में नंदिनी सोनी पिता राजेश सोनी न्यू स्टेला मैरी स्कूल हाई स्कूल अनूपपुर ने 487 अंक प्राप्त कर प्रथम, शिवांश त्रिपाठी पिता शिवप्रसाद त्रिपाठी सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अनूपपुर ने 484 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान एवं अनुष्का सिंह राठौर पिता अभय राज राठौर न्यू स्टेला मैरी स्कूल हाई स्कूल अनूपपुर ने 479 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान अर्जित किया है। 

इसी प्रकार कक्षा 12वीं में जिला स्तर पर महक शिवहरे पिता शुभम शिवहरे सरस्वती शिशु शिक्षा मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जैतहरी ने 481 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, कृष्ण कुमार तिवारी पिता यज्ञ नारायण तिवारी सरस्वती शिशु शिक्षा मंदिर उच्चतर माध्यमिक स्कूल जैतहरी ने 471 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान एवं रिया शुक्ला पिता सत्येंद्र शुक्ला शासकीय बालक हायर सेकेंडरी स्कूल कोतमा ने 469 अंक प्राप्त कर जिले में तृतीय स्थान अर्जित किया है। पूरे जिले में घोषित परीक्षा परिणाम से उत्साह व उमंग का माहौल बना हुआ है।

हायर सेकेन्ड्री परीक्षा में प्रदेश में जिले का छठवां स्थान रहा, हाई स्कूल में 83.72 हायर सेकेन्ड्री में 83.63 प्रतिशत परिणाम

*हाई स्कूल की मेरिट मे वैभव सिंह ने नौवां स्थान प्राप्त किया*

शहडोल

माध्यमिक शिक्षा मंडल हाई स्कूल एंव हायर सेकेन्ड्री के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। हायर सेकेन्ड्री का परीक्षा परिणाम 83.63 प्रतिशत रहा जो गत वर्ष से 35.63 प्रतिशत अधिक है। शैक्षणिक सत्र 2023-24 में जिले का परीक्षा परिणाम 48 प्रतिशत था। हाई स्कूल का परीक्षा परिणाम 83.72 प्रतिशत रहा जो गत वर्ष से 28 प्रतिशत अधिक है। शैक्षणिक सत्र 2023-24 में 55.39 प्रतिशत था। हायर सेकेन्ड्री परीक्षा में जिले के लड़कियों ने मारी बाजी, लड़कियों का परीक्षा परिणाम 84.61 प्रतिशत रहा। जबकि लड़कों का परीक्षा परिणाम 82.08 प्रतिशत रहा।

कक्षा 12वीं कला संकाय में कुमारी हीना देवी आत्मज भम्मू बंजारा ज्ञानोदय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शहडोल ने कला समूह में 500 में से 488 अंक प्राप्त कर प्रदेश में दूसरा स्थाना प्राप्त किया है। इसी तरह कुमारी सौम्या तिवारी आत्मज शैलेश तिवारी ज्ञानोदय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शहडोल ने कला संकाय में 500 में से 482 अंक प्राप्त कर प्रदेश की मेरिट सूची में 8वां स्थान प्राप्त किया है। इसी तरह जीव विज्ञान समूह में कुमार दिशा जसुजा आत्मज अजीत जसुजा टाइम पब्लिक स्कूल टीपीएस शहडोल ने 500 मे से 478 अंक प्राप्त कर प्रदेश की मेरिट सूची में 6वां स्थान प्राप्त किया है। इसी तरह कक्षा 10वीं में वैभव कुमार सिंह आत्मज सत्यपाल सिंह सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बुढ़ार शहडोल ने 500 में से 492 अंक प्राप्त कर मेरिट सूची में 9वां स्थान प्राप्त किया है। मेरिट में स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी छात्रों, उनके शिक्षकों तथा अभिभावकों एवं परिजनों को कलेक्टर कार्यालय के सोन सभागार में जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किया गया। 

दुष्कर्म के 2 आरोपी राजस्थान से किया गिरफ्तार, महिला को 1.40 लाख में बेच दिया था


शहडोल

जिले के सीधी थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम बरही कछार की गुम शुदा प्रेमिया लोहार पति दान बहादुर उम्र 40 वर्ष के लापता होने की सुचना पर थाना सीधी में गुम इंसान 29 मार्च को कायम किया गया। पता तलाश के दौरान जानकारी प्राप्त होने पर उक्त गुमशुदा को राजस्थान राज्य के जिला छालावाड थाना पीडावा के ग्राम गोविंदपुरा से 01 मई को दस्तयाब किया गया।

गुम इंसान के प्रकरण में गुमशुदा महिला की दस्तयाबी उपरांत विस्तृत पूछताछ एवं कथन के आधार पर ज्ञात हुआ कि उक्त गुमशुदा को गोकुल सिंह, निवासी हरनवदा, थाना डग, जिला झालावाड़ (राजस्थान) द्वारा बहला-फुसलाकर 02 मार्च को ट्रेन से उज्जैन बुलाया था। तत्पश्चात 03 मार्च को गुमशुदा के पहुचने पर साथी जगदीश लाल निवासी वालदा थाना पीडावा के साथ मिलकर उसे आरोपी जगदीश मेघवाल निवासी सेमली थाना पगारिया को 140000 रूपये में बिक्री कर दिया तब गुम शुदा को उक्त आरोपी जगदीश अपने जीजा फूलचंद मेघवाल की मदद से मंदिर में जबरन शादी किया और पत्नी बनाकर जीजा के घर में रखकर लगातार दुष्कर्म किया। उक्त पीडिता मौका पाकर भागने का प्रयास की तब फूलचंद व जगदीश उसे पकडक़र मारपीट किये एवं घर में कैद कर दिये। मौका पाकर उक्त गुमशुदा ने उक्त आरोपियो के कृत की सूचना अपनी बहन मीना लोहार को मोबाईल फोन से बताई तब बहन मीरा द्वारा थाना सीधी में सूचना दी गई थी।

थाना सीधी द्वारा पीडि़ता के उक्त कथनानुसार 03 अप्रैल को उक्त चारो आरोपियो गोकुल सिंह पिता नैन सिंह निवासी हरनावदा थाना डग, जगदीश लाल पिता नग्गार मेघवाल निवासी वालदा थाना पीडावा, फूलचंद पिता उदालाल मेघवाल निवासी गोविंदपुरा थाना पीडावा, जगदीश मेघवाल पिता प्याारालाल मेंघवाल निवासी सेमली थाना पगारिया सभी निवासी जिला झालावाड राजस्थाान के विरूद्व धारा 87, 143(2), 127(4), 64, 64(2)(एम), 61(2)(ए), 115 (2), 351(2) बीएनएस के अंतर्गत मामला पंजीबद्व किया गया। आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए भेजी गई टीम के द्वारा 03 मई को उक्त आरोपियो में से 2 आरोपी जगदीश लाल निवासी वालदा एवं जगदीश मेघवाल निवासी सेमली को अभिरक्षा में लेकर थाना सीधी लाया गया और बाद पूंछतांछ इन्हें 05 मई को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया, जहां से न्यायालय आदेशानुसार उप जेल मउ में दाखिल किया गया।

शादी का झांसा देकर नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म का आरोपी पुलिस ने किया गिरफ्तार


अनूपपुर

16 वर्ष 11 माह की नाबालिग बालिका के द्वारा अपने परिजनो के साथ थाना कोतवाली अनूपपुर पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि मोबाईल फोन पर बातचीत और सोशल मीडिया इन्टाग्राम से दोस्ती करके रवि कोल निवासी अमलई जिला शहडोल ने  शादी का झांसा देकर अपने साथ ले जाकर दुष्कृत्य किया जो नाबालिग बालिका की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 214/25 धारा 137(2),87,69 बी.एन.एस., 3/4 पाक्सो एक्ट पंजीबद्ध किया जाकर टी.आई. कोतवाली अरविन्द जैन के नेतृत्व में उपनिरीक्षक सरिता लकड़ा, प्रधान आरक्षक शेख रसीद, रीतेश सिहं, आरक्षक प्रकाश तिवारी द्वारा तत्काल आरोपी रवि कोल पिता समनू कोल उम्र करीब 27 साल निवासी अमलाई जिला शहडोल को उसकी ससुराल जैतपुर जिला शहडोल से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती उर रहमान द्वारा एडवाइजरी जारी की गई है कि माता पिता एवं पालको को चाहिए कि वह नाबालिग बालक एवं बालिकाओ को सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, इन्स्टाग्राम, वाटसअप एवं विभिन्न आनलाईन इंटरनेट आधारित गेम के उपयोग के दौरान आवश्यक रूप से निगरानी रखे, जिससे कि नाबालिग बालक बालिकाओं को इस प्रकार के अपराधो का शिकार होने से बचाया जा सके।

50 करोड़ का लेनदेन, 150 से ज्यादा फर्जी खाते, अंतरराज्यीय सायबर ठगी नेटवर्क का पुलिस ने किया भंडाफोड़

*फर्जी खाते खोलने वाले रैकेट का खुलासा*


शहडोल

16 अप्रैल को कैफे संचालक हिरेन्द्र विश्वकर्मा पिता एवं उसका पार्टनर अभिषेक पनिका थाना बुढार मे उपस्थित आकर रिपोर्ट किया कि दो व्यक्ति आदित्य मिश्रा एवं ऋषि चौधरी दुकान मे गूगल पे का एजेंट बताकर स्कैनर लगाने का बोलकर उसके फिंगर प्रिंट एवं आधार कार्ड एवं पेन कार्ड की फोटो खींचकर ले गये और उसके बाद नही आयेए तब संदेह हुआ थो आनलाईन कियोस्क मे जाकर फिंगर प्रिंट के माध्यम से चेक किये तो मालूम चला कि छैक्स् आनलाईन पेमेंट बैंक एवं फीनो बैंक मे हम दोनो का खाता खुला है। जिसपर सायवर फ्राड हो जाने के अंदेशा पर थाना बुढार मे रिपोर्ट करने आये जिस पर थाना बुढार मे धारा 318(4), 319, 336(3), 340 (2) बीएनएस एवं 66 (सी), 66 (डी) आईटी का कायम कर विवेचना मे लिया गया। विवेचना के दौरान 17 अप्रैल को आरोपी आदित्य मिश्रा को गिरफ्तार कर पूछताछ की गयी तो मालूम चला कि टेलीग्राम के माध्यम से कुछ अंजान लोगो के संपर्क मे आया जिनके द्वारा टेलीग्राम मे बैंक खातों की मांग की गयी, जिसके बदले मे प्रत्येक खाते का दो से दस हजार रुपये तक देने को बोला गया। इस तरह लालच मे आकर आदित्य मिश्रा मे गांव के भोले भाले लोगो को बायोमैट्रिक मशीन मे अंगूठा लगाने पर पैसे देने का लालच देकर उनके आधार कार्ड एवं पैन कार्ड की फोटो लेकर बायोमैट्रिक फिंगर प्रिंट मशीन मे फिंगर प्रिंट लगाकर उनके बिना जानकारी व अनुमति के विभिन्न आनलाईन पैमेंट बैंक जैसे छैक्स् पेमेंट बैंकए फिनो बैंक मे खाते खोले गएए और मोबाइल नंबर टेलीग्राम से जुडे व्यक्ति विभिन्न युजर आईडी अथवा मोबाईल नंबर के नाम पर थे द्वारा दिये गये मोबाइल नंबर जोड दिये जाते थेए ताकि उक्त खातों का संचालन फ्राडस्टर कर सकें ।

दूसरे आरोपी ऋषि चौधरी को 27 अप्रैल को गिरफ्तार और पुलिस रिमांड लिया गयाए उसके द्वारा बताया गया कि जो भी खाते इस तरह के खोलते थे वे सभी खाते चंदन पडित उर्फ दीपक निवासी बरगंवा थाना चचाई जिला अनूपपुर को देता था, उसी के बताये अनुसार मोबाइल नंबर जोडता था, इसके द्वारा करीबन सौ से डेढ सौ खाते विभिन्न बैंको एवं आन लाईन पेमेंट बैंको मे खोले गये थे।

चंदन पंडित उर्फ दीपक की गिरफ्तारी कर पुलिस रिमांड में पूछताछ की गयी तो उसने बताया कि ऋषि चौधरी एवं रोहित चौधरी के माध्यम से ऐसे खाते प्राप्त करता था, जो कि इन सभी खातो को मोबाइल नंबर के टेलीग्राम आईडी के माध्यम से जानकारी भेज चुका है। ऋषि के माध्यम से बैंक कर्मचारियों के साथ मिलकर पूर्व से एक्टिवेटेड सिम एजेंट से प्राप्त कर कोटक महेन्द्रा बैंक एवं एक्सिस बैंक में खाते खुलवाए गये । विवेचना में पाया गया कि एक्सिस बैंक के असिस्टेंट मैनेजर विकास साहू फर्जी एकाउंट खोलवाने में मदद करता था एवं बैंकिंग सिस्टम का दुरुपयोग कर रैकेट को सुविधा प्रदाय करता था जिस पर आरोपी विकास साहू को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया ।

इस तरह अब तक की विवेचना मे उक्त रैकेट द्वारा गांव के भोले भाले या भोले भाले व्यवसायियो को पैसो का लालच देकर अथवा स्कैनर लगाने के नाम अथवा मर्चेंट आईडी बनाने के नाम पर खाते खोल कर ऑनलाईन ठगो को दिये गये जो कि अब तक शहडोल पुलिस द्वारा ऐसे सैकडों म्यूल एकाउंट पेमेंट बैंक, फिनो बैंक, कोटक महेन्द्रा बैंक, एक्सिस बैंक, एयरटेल पेमेंट बैंक, इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक मे उक्त आरोपियों द्वारा खोले गये हैं, जिनमे से अब तक विवेचना के दौरान शहडोल पुलिस द्वारा 160 म्यूल एकाउंट को फ्रीज कराया जा चुका है, जो कि अभी लगातार ऐसे म्यूल एकाउंट फ्रीज कराये जा रहे हैं। जिससे ऐसे सायवर अपराधी उक्त म्यूल एकाउंट का उपयोग सायवर अपराध मे न कर सकें। इस तरह उक्त गिरोह से पूछताछ के आधार पर राष्ट्रीय नेटवर्क का खुलासा हुआ है । पुलिस के जांच में सामने आया है कि देश के कई अन्य शहरो से भी इन फर्जी एकाउंट में ठगी का रकम ट्रांसफर हुई है यहा तक कि कई खातो में माता एवं पिता का नाम समान है एवं अधिकांश ट्रांजेक्शन के माध्यम से अथवा कैस में निकाले गये है जिसकी एकाउंट होल्डर को आज तक कोई भनक तक नही थी, अधिकांश खातो में 10 लाख से ऊपर का ट्रांजेक्शन हुआ है कई खातो में तो 50 लाख से ऊपर तक का ट्रांजेक्शन हुआ है । कई राज्यो कि पुलिस एवं एनसीआपी पोर्टल से संपर्क करने पर पता चला कि उक्त खातो में डिजिटल ऑरेस्ट एवं सायबर ठगी के पैसे इन खातो में आये है । प्रकरण संगठित अपराध का पाये जाने से प्रकरण मे धारा 111(2)(ख) बीएनएस की वृद्धी की गयी है।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget