चरित्र शक पर, पति ने पत्नी को बच्चो के सामने पीट-पीटकर कर दी हत्या, आरोपी गिरफ्तार
चरित्र शक पर, पति ने पत्नी को बच्चो के सामने पीट-पीटकर कर दी हत्या, आरोपी गिरफ्तार
*पुलिस को कहानी बताकर किया गुमराह*
शहडोल
ब्यौहारी थाना क्षेत्र में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक पति ने अपनी पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी, वह भी अपने तीन छोटे बच्चों के सामने। बताया जा रहा है कि पति को पत्नी के चरित्र पर शक था और इसी को लेकर घर में अक्सर झगड़े होते थे। इसी गुस्से में आकर पति ने पत्नी पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
पत्नी की हत्या करने के बाद आरोपी पति ने पुलिस को गुमराह करने के लिए झूठी कहानी बनाई। वह थाने गया और पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी बाथरूम में गिर गई थी, जिससे उसकी मौत हो गई। लेकिन पुलिसकर्मी को उसकी बातों पर शक हुआ और उसने तुरंत इस मामले की जानकारी थाना प्रभारी को दी। थाना प्रभारी के निर्देश पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। वहां स्थानीय लोगों से पूछताछ और महिला के शरीर पर पड़े चोट के निशानों को देखने के बाद सच्चाई सामने आ गई कि यह कोई हादसा नहीं, बल्कि हत्या है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, गुरुवार की दोपहर से ही छोटे कोल ने अपनी पत्नी सुधा को पीटना शुरू कर दिया था। आस-पड़ोस के लोगों ने बताया कि उन्होंने पति-पत्नी के बीच समझौता भी करवाया था, लेकिन रात होते-होते विवाद फिर से बढ़ गया। इस बार छोटे कोल ने अपनी पत्नी पर इतना बुरा हमला किया कि उसकी जान चली गई। घटना के समय महिला के तीनों बच्चे घर में मौजूद थे। बच्चे अपने पिता से मिन्नतें कर रहे थे कि उनकी मां को मत मारे, लेकिन आरोपी पति ने उनकी बातों को नजरअंदाज कर दिया।
पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचते ही आरोपी को हिरासत में ले लिया और पूछताछ शुरू कर दी। इस मामले में पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है और जांच तेज कर दी है। मृतका सुधा के तीन छोटे बच्चे हैं, जिनमें से सबसे बड़ा 12 साल का है, जबकि अन्य 6 और 2 साल के हैं। इन बच्चों ने अपनी मां को पिटते हुए देखा और चिल्लाते रहे, लेकिन पिता ने अपनी पत्नी पर हमला करना बंद नहीं किया।