धर्मकांटा बना मरीजो के लिए आफत, सड़क पर लगता हैं जाम, 15 मिनट तक फंसी रही एंबुलेंस
शहडोल
शहडोल मेडिकल कॉलेज के पास स्थित धर्म कांटा अब मरीजों और स्वास्थ्य सेवा के लिए गंभीर समस्या बनता जा रहा है। यहाँ भारी भरकम वाहनों की आवाजाही के कारण आवागमन में बाधा उत्पन्न हो रही है, जिससे मरीजों को विशेषकर गंभीर रोगियों को इलाज के लिए समय पर पहुंचने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
धर्म कांटा संचालक द्वारा सड़क के किनारे बाउंड्री का निर्माण कर दिए जाने से अब भारी ट्रक सड़क पर खड़े रहते हैं, जिससे यातायात में रुकावट उत्पन्न हो रही है। हाल ही में गुरुवार की सुबह, एक भारी ट्रक सड़क पर खराब हो जाने से यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया। एंबुलेंस चालक आरजू ने बताया, मैं एक सीरियस मरीज को लेकर गोहपारू से मेडिकल कॉलेज आ रहा था, लेकिन मुझे 15 मिनट तक जाम में फंसे रहना पड़ा। इससे मरीज की स्थिति और बिगड़ गई, लेकिन समय रहते मैंने उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। इसके अलावा, मेडिकल कॉलेज के एक टेक्नीशियन ने भी अपनी कठिनाई साझा की। उन्होंने कहा, मैं ड्यूटी खत्म करके घर जा रहा था, तभी सड़क पर एक खराब ट्रक खड़ा था। मेरी बाइक कीचड़ में फिसल गई जिससे मैं गिर गया और मामूली चोट आई। मेरे कपड़े भी खराब हो गए।
स्थानीय लोगों की मांग है कि धर्म कांटा को इस स्थान से हटा दिया जाए। उनका मानना है कि यह मेडिकल कॉलेज का मुख्य मार्ग है और यहाँ से गुजरने वाले मरीजों और स्वास्थ्यकर्मियों को लगातार दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। एक स्थानीय निवासी, श्यामलाल ने कहा, यहां से गुजरना बहुत मुश्किल हो गया है। अगर धर्म कांटा को यहां से हटा दिया जाए, तो बिना किसी समस्या के हम अपने काम पर जा सकेंगे। इस मामले पर यातायात थाना प्रभारी, शिवेंद्र राम भगत से बात की गई। तो उन्होंने कहा, मुझे जब जानकारी मिली तो मैं मौके पर पहुंचा था, वाहन चालक से बातचीत में पता लगा कि वाहन के गैर बक्शा में दिक्कत है, जल्द ठीक होते ही हटवाया जाएगा।