आकाशीय बिजली की चपेट में आया बालक हुई मौत
शहडोल
जिले के ब्यौहारी क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां खेत में काम कर रहे 13 वर्षीय मनीष सिंह गोड की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना उस समय हुई जब मनीष अपने भाई के साथ खेत में काम कर रहा था और अचानक शुरू हुई तेज बारिश के दौरान आसमानी आफत ने अपना कहर बरपाया। गौरतलब है कि मनीष, जो टांघर गांव का निवासी था, अपने भाई के साथ खेत में काम कर रहा था। घटना के समय उसका भाई दूसरे खेत में मौजूद था। तेज आवाज सुनकर जब वह मौके पर पहुंचा, तो उसने अपने भाई को अचेत अवस्था में खेत में पड़ा देखा। इसके बाद तुरंत उसने अपने परिवार को इत्तला दी, जिन्होंने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने बताया कि खेत में गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से बालक की मौत हो गई है। हमारी प्राथमिक जांच में यह स्पष्ट है कि मनीष की मौत आकाशीय बिजली की चपेट में आने से हुई है, स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं अक्सर तेज बारिश के दौरान होती हैं और इससे बचाव के लिए जागरूकता जरूरी है।
