विधि ट्रेडर्स में सीमेंट, गिट्टी के अलावा समोसा, जलेबी, काजू, किसमिस केला, सेव व पानी बॉटल भी मिलता है

विधि ट्रेडर्स में सीमेंट, गिट्टी के अलावा समोसा, जलेबी, काजू, किसमिस केला, सेव व पानी बॉटल भी मिलता है

*पंचायत में सरपंच सचिव की मिलीभगत के फर्जी बिल से फल फूल रहा है भ्रष्टाचार का पेड़*


मैहर

विकास खण्ड क्षेत्र रामनगर के ग्राम पंचायतों में भ्रष्टाचार का आलम व्याप्त हो चुका है। ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव रोजगार सहायक इनकी तो नजरें एक समान ही रहती है। किन्तु जनपद में बैठे मूल्यांकन अधिकारी उपयंत्री की नजरें तो सब कुछ पकड़ लेती है। नज़र अंदाज़ तो तब होता है जब मोटे कमीशन और दायित्व पर प्रश्नचिन्ह भ्रष्टाचार का आटा उसमें मक्का और ज्वार आटा मिक्स होने चूल्हे में पोई रोटी के साथ सुहाने मौसम में बैंगन टमाटर आलू के भरता के साथ गाय के देशी घी मिला हो तो बड़ी टेस्टी लगने लगती है। तो अपने आप नजर बंद हो जाती है।

अगर मुख्य कार्यपालन अधिकारी मुन्नी लाल प्रजापति की बातें की जाए तो ये बड़े वसूलो वाले नियम कानून के एकदम सख्त दिखाई देते हैं। पर पर्दे के पीछे टॉय टॉय फिस्स ही जान पड़ते हैं। रामनगर के मुर्तिहाई ग्राम पंचायत में बड़ा ही अजीबो-गरीब ग्राम विकास की राशि गबन करने फर्जी बिलों के माध्यम से राशि डकारने बिलों के भुगतान समाने आये है। जहां विधि टेंडर्स मूर्तिहाई लोहा सरिया गिट्टी बालू डस्ट तो बेचती ही है। इसके साथ ही इनकी बड़ी भारी दुकान समोसा चाय लड्डू नमकीन के साथ मे काजू किशमिश की सप्लाई भी ग्राम पंचायतों को निम्न दामो के दर मे उच्च मूल्यो पर सप्लाई करते हैं। जिसके बिल भी बड़े आसानी से भुगतान होते हैं।

अब आगे क्या ऐसा ही होगा सीईओ मुन्नी लाल प्रजापति की भूमिका देखिएगा नोटिस काटी जाएगी, जांच टीम तैयार होगी। पर कार्यवाही प्रश्नचिन्हो पर अटक कर सारी कड़कती हुई बिजली रूपी ऊर्जा धरती पर समाकर शून्य हो जाएंगी।

पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 की धारा 40 का उल्लंघन कर रामनगर ब्लॉक की पंचायतों में लग रहे फर्जी बिल हो रहा बड़ा खेल, मूर्तिहाई सरपंच रामबली बैस ने अपने पुत्र संदीप की फर्म विधि ट्रेडर्स से निकाले लाखों रुपए,ग्रामीणों ने कलेक्टर से हुई शिकायत,पंचायत अधिनियम की हो रही खुली अवहेलना, विधि ट्रेडर्स के नाम से समोसा और लड्डू का लग रहा बिल, क्या सरपंच पर होगी पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 की धारा 40 के तहत कार्यवाही, रामनगर ब्लॉक भर की पंचायतों में पांचवे वित्त में भी हो रहा बड़ा गोलमाल।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget