राज्य स्तरीय कूडो प्रतियोगिता में विद्यालयों ने लहराया परचम, मिले 4 स्वर्ण पदक

राज्य स्तरीय कूडो प्रतियोगिता में विद्यालयों ने लहराया परचम, मिले 4 स्वर्ण पदक


अनूपपुर

69 वीं राज्य स्तरीय शालेय कूडो प्रतियोगिता जो कि 06 से 10 दिसम्बर 2025–26 सागर के आर्मी पब्लिक स्कूल में आयोजित हुई जिसमे शहडोल संभाग के 18 खिलाड़ियों ने भाग लिया।

मुख्य अतिथि के रूप में विधायक शैलेंद्र जैन जो कि कूडो एसोसिएशन के चेयरमेन भी है, उनके साथ विशिष्ठ अतिथि के रूप में डॉ मोहम्मद एजाज खान प्रेसिडेंट कूडो एसोसिएशन मध्यप्रदेश भी आए ओर अपनी उपस्थिति दि इस प्रतियोगिता में अंडर 14/17/19 के बालक/ बालिका भाग लिया बच्चों की मेहनात से अंडर - 17  बालिका मै शहडोल संभाग प्रथम स्थान मिला।18 मै से 12 बच्चों के पादक जीता और जिले का नाम रोशन किया बच्चों की कोच श्रेया गुप्ता जो इन बच्चों को ट्रैंड की इस प्रतियोगिता के लिए बच्चों के शानदार प्रदर्शन को देख डी.एस.ओ. अनुपपुर खलील कुरेशी जी ने भी अपना आशीर्वाद और बधाइयां दी।

*पदक विजेताओं के नाम कुछ इस प्रकार है*    

स्वर्ण पदक विजेता के नाम वंदना राठौर न्यू स्टेला मेरिस स्कूल जैतहरी, अपूर्व शर्मा न्यू स्टेला मेरिस स्कूल जैतहरी, चंचल मरावी न्यू स्टेला मेरिस स्कूल जैतहरी, अनुराज गुप्ता न्यू स्टेला मेरिस स्कूल जैतहरी

रजत पदक विजेता के नाम अरमान सिंह राठौर ( न्यू स्टेला मेरिस स्कूल जैतहरी), रुद्र प्रताप सिंह ( न्यू स्टेला मेरिस स्कूल जैतहरी)

कांस्य पदक विजेता के नाम अबिगेल एलिजा जोसफ( न्यू स्टेला मेरिस स्कूल जैतहरी), अनुष्का सिंह राठौर ( न्यू स्टेला मेरिस स्कूल जैतहरी), प्रगति सिंह ( न्यू स्टेला मेरिस स्कूल जैतहरी), दिव्यानी सोनी ( बैटल मिशनअनुपपुर), आदर्श सिंह राठौड़ ( न्यू स्टेला मेरिस स्कूल जैतहरी), कर्तव्य सिंह राठौर ( न्यू स्टेला मेरिस स्कूल जैतहरी)

प्रतियोगी में साधना आर्मो ( नोबल पब्लिक स्कूल), आशुतोष द्विवेदी ( न्यू स्टेला मेरिस स्कूल जैतहरी), सारांश मिश्रा ( बाल भारती स्कूल), धरनीश द्विवेदी ( न्यू स्टेला मेरिस स्कूल जैतहरी), अर्श राठौर ( न्यू स्टेला मेरिस स्कूल जैतहरी), अंकित सिंह राठौर ( न्यू स्टेला मेरिस स्कूल जैतहरी)

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget