निजी पेट्रोल पंप का सुधारा जा रहा है डिस्प्ले, शासकीय संसाधनों का नप अध्यक्ष पति, जेठ भतीजा कर रहे दुरूपयोग

निजी पेट्रोल पंप का सुधारा जा रहा है डिस्प्ले, शासकीय संसाधनों का नप अध्यक्ष  पति, जेठ भतीजा कर रहे दुरूपयोग

*क्षेत्र का विकास की जगह कर रहे है, अपने परिवार का विकास*


अनूपपुर

जिले के बरगवां अमलाई नगरपरिषद में लगातार अध्यक्ष पति और उनके भतीजे के द्वारा नगर परिषद के संसाधनों का दुरुपयोग किया जा रहा है अपने निजी कार्यों में इनके द्वारा बराबर संसाधनों का इस्तेमाल किया जा रहा है यही नहीं बताया जा रहा है। उनके द्वारा नगर परिषद के कर्मचारियों से अपने पेट्रोल पंप की सफाई और घर की भी सफाई कराई जाती है जो की निंदनीय विषय है, यह मामला लगातार चर्चा में है की अध्यक्ष होने का पूरा फायदा पूरा परिवार उठा रहा है, इससे लोगों में गुस्सा भी देखने को मिल रहा है, बताया जा रहा है कि जहां नगर में सफाई नहीं हो रही है, वहीं उनके द्वारा नगर परिषद के संसाधनों का बराबर इस्तेमाल किया जा रहा है और उसका दुरुपयोग करते हुए शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का कार्य भी किया जा रहा है।

आखिर जिला प्रशासन कब करेगा कार्यवाही 

अनूपपुर जिले के बरगवां अमलाई नगर परिषद में लगातार अध्यक्ष पति एवं उनके भतीजे के द्वारा सत्ता पक्ष के नेताओं से दबाव बना कर शासकीय संपति का दुरुपयोग किया जा रहा है, इनके द्वारा अपने निजी कार्यो में कर्मचारियों से कार्य लिया जाता है एवं संसाधनों का दुरुपयोग किया जाता है, निजी पेट्रोल पंप के बिजली क्रेन से बाकायदा निर्भीक रूप से डिस्प्ले बनवाया गया और रोज अपने कार्य कराते रहते है, यही नही बाकायदा लोगो को डरा धमका अपना निजी कार्य करते है और इनके इस कृत्य से साफ जाहिर है कि इनको कोई भय नही जिला प्रशासन को भी चिढ़ा रहे है, क्या जिला प्रशासन इन पर कार्यवाही करेंगे या ऐसे होता ही रहेगा।

रामू और छोटे को क्या है अधिकार

बरगवां अमलाई नगर परिषद में रामू और छोटे एक ऐसी हस्ती बने हुए हैं कि लगातार इनके द्वारा लोगों को सताया जाता है, डराया जाता है, और अपना हुकूमत जमा कर रखे हुए हैं, इनके कार्य ऐसे हैं कि लोग बता भी नहीं पाते हैं, इनके द्वारा लोगों को दबाने का प्रयास किया जाता है, जबकि किसी भी रूप से यह नगर परिषद के किसी भी पदों में नहीं है, उनके परिवार के लोग पद में हैं, लेकिन पूरा भौकाल दोनो महानुभाव का रहता है, इनके द्वारा लोगों को हमेशा सताने का काम किया जाता है, जो इनके मन मुताबिक कार्य नहीं करता है, उनको किसी न किसी रूप से पीड़ा पहुंचाने का कार्य करते हैं, नगर परिषद में रामू और छोटे जब से ट्रक ड्राइवर की हत्या मामले में सुर्खियों में आए हैं, लोग इनसे बहुत डरते हैं, लोग दबे में कहते है की ये लोग हत्या करके बच जाते है, कोर्ट में मामला है, तो कल के दिन हमारी हत्या न कर दें इसलिए इनके अंदर डर बना हुआ है। लोग रामु और छोटे से बहुत परेशान है, क्योंकि यह किसी भी पद में ना होते हुए भी लोगों को खुद अध्यक्ष बताते रहते हैं।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget