समाचार 01 फ़ोटो 01
शासकीय संसाधनों से निजी पेट्रोल पंप का सुधारा जा रहा है डिस्प्ले, नप अध्यक्ष पति, जेठ भतीजा कर रहे दुरूपयोग
*क्षेत्र का विकास की जगह कर रहे है, अपने परिवार का विकास*
अनूपपुर
जिले के बरगवां अमलाई नगरपरिषद में लगातार अध्यक्ष पति और उनके भतीजे के द्वारा नगर परिषद के संसाधनों का दुरुपयोग किया जा रहा है अपने निजी कार्यों में इनके द्वारा बराबर संसाधनों का इस्तेमाल किया जा रहा है यही नहीं बताया जा रहा है। उनके द्वारा नगर परिषद के कर्मचारियों से अपने पेट्रोल पंप की सफाई और घर की भी सफाई कराई जाती है जो की निंदनीय विषय है, यह मामला लगातार चर्चा में है की अध्यक्ष होने का पूरा फायदा पूरा परिवार उठा रहा है, इससे लोगों में गुस्सा भी देखने को मिल रहा है, बताया जा रहा है कि जहां नगर में सफाई नहीं हो रही है, वहीं उनके द्वारा नगर परिषद के संसाधनों का बराबर इस्तेमाल किया जा रहा है और उसका दुरुपयोग करते हुए शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का कार्य भी किया जा रहा है।
आखिर जिला प्रशासन कब करेगा कार्यवाही
अनूपपुर जिले के बरगवां अमलाई नगर परिषद में लगातार अध्यक्ष पति एवं उनके भतीजे के द्वारा सत्ता पक्ष के नेताओं से दबाव बना कर शासकीय संपति का दुरुपयोग किया जा रहा है, इनके द्वारा अपने निजी कार्यो में कर्मचारियों से कार्य लिया जाता है एवं संसाधनों का दुरुपयोग किया जाता है, निजी पेट्रोल पंप के बिजली क्रेन से बाकायदा निर्भीक रूप से डिस्प्ले बनवाया गया और रोज अपने कार्य कराते रहते है, यही नही बाकायदा लोगो को डरा धमका अपना निजी कार्य करते है और इनके इस कृत्य से साफ जाहिर है कि इनको कोई भय नही जिला प्रशासन को भी चिढ़ा रहे है, क्या जिला प्रशासन इन पर कार्यवाही करेंगे या ऐसे होता ही रहेगा।
रामू और छोटे को क्या है अधिकार
बरगवां अमलाई नगर परिषद में रामू और छोटे एक ऐसी हस्ती बने हुए हैं कि लगातार इनके द्वारा लोगों को सताया जाता है, डराया जाता है, और अपना हुकूमत जमा कर रखे हुए हैं, इनके कार्य ऐसे हैं कि लोग बता भी नहीं पाते हैं, इनके द्वारा लोगों को दबाने का प्रयास किया जाता है, जबकि किसी भी रूप से यह नगर परिषद के किसी भी पदों में नहीं है, उनके परिवार के लोग पद में हैं, लेकिन पूरा भौकाल दोनो महानुभाव का रहता है, इनके द्वारा लोगों को हमेशा सताने का काम किया जाता है, जो इनके मन मुताबिक कार्य नहीं करता है, उनको किसी न किसी रूप से पीड़ा पहुंचाने का कार्य करते हैं, नगर परिषद में रामू और छोटे जब से ट्रक ड्राइवर की हत्या मामले में सुर्खियों में आए हैं, लोग इनसे बहुत डरते हैं, लोग दबे में कहते है की ये लोग हत्या करके बच जाते है, कोर्ट में मामला है, तो कल के दिन हमारी हत्या न कर दें इसलिए इनके अंदर डर बना हुआ है। लोग रामु और छोटे से बहुत परेशान है, क्योंकि यह किसी भी पद में ना होते हुए भी लोगों को खुद अध्यक्ष बताते रहते हैं।
समाचार 02 फ़ोटो 02
ज्वेलरी दुकान से 35 जोड़ा सोने के टॉप्स लेकर हुआ फरार चोर, ग्राहक बनकर आया आरोपी
*सीसीटीवी में कैद हुई घटना*
शहडोल
शहडोल के ब्यौहारी में ज्वेलरी दुकान में ग्राहक बनकर आए शख्स ने 35 जोड़ा सोने के टॉप्स से भरे पैकेट को चोरी कर फरार हो गया और दुकानदार को इसकी भनक तक नहीं लग पाई। घटना का खुलासा तब हुआ जब दुकानदार ने दुकान बंद करने के दौरान अपने सभी जेवरातों की गिनती की, जिसमें एक पैकेट गायब मिला। इसके बाद सीसीटीवी फुटेज देखा गया, तब जाकर कहीं घटना का खुलासा हुआ। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस अब सीसीटीवी के आधार पर मामले की पड़ताल कर रही है।
पुलिस ने बताया कि ब्यौहारी थाना क्षेत्र के मार्तंड़गंज में स्थित ज्वेलरी दुकान में यह वारदात हुई है। दुकानदार सत्यनारायण सोनी ने पुलिस से मामले की शिकायत दर्ज करवाई है, जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। पुलिस ने कहा कि सत्यनारायण की दुकान में एक शख्स ग्राहक बनकर पहुंचा था।
दुकान में मौजूद महिला ने उसे जेवरात दिखाने शुरू किए, तभी आरोपी ने बड़ी चालाकी से गहने के डिब्बे से अपनी उंगलियों के बीच एक सोने के टॉप्स से भरे पैकेट को हाथों के बीच फंसाकर अपने पीछे की जेब में रख लिया। आरोपी ने इतनी चालाकी से इस घटना को अंजाम दिया कि दुकान में मौजूद महिला को इसकी भनक तक नहीं लग पाई।
पीड़ित ने बताया कि उस पैकेट में 35 जोड़ा कान के टॉप्स थे, जिसका वजन लगभग 32 ग्राम है, जिसकी कीमत 4.30 लाख से अधिक है। सीसीटीवी में आरोपी चोरी करता दिखाई दे रहा है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर अपनी जांच शुरू की है। अज्ञात आरोपी के विरुद्ध पुलिस ने मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
समाचार 03 फ़ोटो 03
सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल के छात्र सयान बिस्वास का राष्ट्रीय स्तर की फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए चयन
अनूपपुर
जिले के कोतमा सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल कोतमा के एक होनहार छात्र सयान बिस्वास ने अपनी शानदार फुटबॉल प्रतिभा के दम पर राष्ट्रीय स्तर की फुटबॉल प्रतियोगिता में अपनी जगह बनाई है। यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता 1 से 6 दिसंबर तक उमरिया में आयोजित की जाएगी।सयान की इस उपलब्धि पर स्कूल की प्राचार्या सिस्टर सीमा मिन्ज़, उप-प्राचार्या सिस्टर रोसलीन, उनके कोच, और विद्यालय के सभी स्टाफ सदस्यों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। विद्यालय परिवार को पूर्ण विश्वास है कि सयान अपने बेहतरीन खेल प्रदर्शन से कोतमा और सेंट जोसेफ स्कूल का नाम राष्ट्रीय स्तर पर गर्व से ऊँचा करेंगे।
सयान बिस्वास की इस उपलब्धि से न केवल स्कूल का नाम रोशन हुआ है, बल्कि यह पूरे क्षेत्र के लिए एक गर्व की बात है। सयान की मेहनत और समर्पण ने उन्हें इस मुकाम तक पहुँचाया है, और अब वे राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं। विद्यालय परिवार सयान को इस उपलब्धि के लिए बधाई देता है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है। सयान की इस सफलता से अन्य छात्रों को भी प्रेरणा मिलेगी और वे अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रेरित होंगे।
स्कूल की प्राचार्या सिस्टर सीमा मिन्ज़ ने कहा, "हमें सयान पर गर्व है और हमें विश्वास है कि वह अपने बेहतरीन खेल प्रदर्शन से स्कूल और क्षेत्र का नाम रोशन करेगा। हम उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं। सयान की इस उपलब्धि का महत्व न केवल व्यक्तिगत है, बल्कि यह पूरे विद्यालय और क्षेत्र के लिए भी महत्वपूर्ण है। यह दिखाता है कि सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल कोटमा में छात्रों को न केवल शैक्षिक शिक्षा प्रदान की जाती है, बल्कि उन्हें खेल और अन्य गतिविधियों में भी उत्कृष्टता प्राप्त करने के अवसर प्रदान किए जाते हैं। सयान अपने बेहतरीन खेल प्रदर्शन से राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेगा और स्कूल तथा क्षेत्र का नाम रोशन करेगा।
समाचार 04 फ़ोटो 04
देशी कट्टे के युवक गिरफ्तार, जेल से जमानत पर आया था बाहर
उमरिया
जिले के पाली थाना पुलिस ने रात रात्रि गश्त के दौरान अवैध हथियार के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी राजेशचंद्र मिश्रा ने बताया कि पुलिस टीम नए हाईवे स्थित सूखा चौराहा के पास गश्त कर रही थी, तभी एक युवक संदिग्ध हालत में दिखा। जब पुलिस ने उससे पूछताछ की तो वह हड़बड़ाया हुआ नजर आया। संदिग्ध गतिविधि देखते हुए उसकी तलाशी ली गई। तलाशी में उसके पास से 315 बोर का अवैध देशी कट्टा बरामद हुआ। उसके साथ मौजूद एक अन्य युवक पुलिस को देखते ही अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। उसकी तलाश की जा रही है और पुलिस जल्द ही उसे भी गिरफ्तार करने की बात कह रही है।
गिरफ्तार युवक की पहचान राज सिंह उर्फ़ बाबू छपरी, पिता स्वर्गीय संतोष सिंह, निवासी वार्ड क्रमांक 2 कचोरा मोहल्ला, पाली के रूप में हुई है। उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25 के तहत प्रकरण दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।महत्वपूर्ण बात यह है कि आरोपी बाबू छपरी नौरोजाबाद में हुए सितंबर माह के गोलीकांड प्रकरण में जेल में बंद था और हाल ही में 8 नवंबर को जमानत पर बाहर आया था।
समाचार 05 फ़ोटो 05
धारदार हथियार से घर पर सो रही महिला की अज्ञात लोगो ने गर्दन पर हमला करके की हत्या
शहडोल
जिले के सीधी थाना क्षेत्र में एक महिला की अज्ञात हमलवारों ने हत्या कर दी है। महिला का शव उसके ही घर में मिला है। पड़ोस में रह रहा महिला का पुत्र जब घर पहुंचा तब घटना की जानकारी मिल पाई। पुत्र ने पुलिस को मामले की जानकारी दी है। मौके पर पहुंची पुलिस अब मामले की पड़ताल में जुटी हुई है।
पुलिस के अनुसार सीधी थाना क्षेत्र के सिचौरा आंगनवाड़ी भवन के पास रहने वाली महिला राजवती गोंड (50) की धारदार हथियार से गर्दन में हमला कर हत्या कर दी गई है। हमलावर अभी अज्ञात है। घटना का खुलासा तब हुआ जब पड़ोस में रहने वाला उसका पुत्र राजकुमार अपनी मां राजवती को जगाने मां के घर पहुंचा था।
पुलिस को पुत्र राजकुमार ने बताया कि वह जब मां को जगाने पहुंचा तो मां के गर्दन में धारदार हथियार से हमले के निशान थे। गर्दन से काफी खून बह रहा था। जिसे देख उसने तुरंत पुलिस की डायल 112 को इसकी सूचना दी, जानकारी के बाद मौके पर डायल 112 पुलिस पहुंची और मामला गंभीर होने पर थाना स्टाफ भी मौके पर पहुंच जांच कर रहा है।
उप निरीक्षक राकेश मिश्रा ने बताया कि महिला की धारदार हथियार से हत्या की गई है। घर में ही शव मिला है, पुत्र ने घटना की जानकारी पुलिस को दी थी। हम मामले की जांच कर रहे हैं। हत्या का कारण और हत्या करने वाले आरोपी का पता पुलिस लगाने में जुटी है। मौके पर एफएसएल टीम भी आई है जो जांच कर रही है। महिला का पुत्र भी संदेह के घेरे में है।
समाचार 06 फ़ोटो 06
नगर के जखीरा चौक से बस स्टैंड तक बदहाल हुआ सड़क, गुणवत्ताहीन मरम्मत पर उठे सवाल
अनूपपुर/कोतमा
जिले के कोतमा नगर के वार्ड क्रमांक 05 में जखीरा चौक से बस स्टैंड तक जाने वाली मुख्य सड़क इन दिनों बदहाली की मार झेल रही है। यह सड़क लंबे समय से टूट-फूट का शिकार थी, लेकिन हाल ही में नगरपालिका द्वारा कराई गई मरम्मत भी स्थायी समाधान नहीं दे पाई। सड़क पर पुनः उभर आए गड्ढों और उखड़ी सतह को देखकर स्थानीय निवासियों में नाराज़गी बढ़ गई है।
राहगीरों का कहना है कि मरम्मत कार्य में मात्र औपचारिकता निभाई गई। सड़क पर ऊपर-ऊपर डामर डालकर काम पूरा दिखा दिया गया, लेकिन कुछ ही दिनों में डामर उखड़ने लगा और गड्ढे फिर दिखाई देने लगे। इससे स्पष्ट होता है कि सड़क निर्माण में गुणवत्ताहीन सामग्री का उपयोग किया गया या तकनीकी मानकों का पालन नहीं किया गया।
रोज़ाना इसी मार्ग से गुजरने वाले दोपहिया वाहन चालकों और स्कूली बच्चों को सबसे अधिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बारिश होने पर गड्ढों में पानी भर जाता है, जिससे फिसलन और छोटी-मोटी दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ जाती है। वहीं आसपास के दुकानदारों ने बताया कि खराब सड़क के कारण धूल, कीचड़ और जाम की समस्या बढ़ गई है, जिससे व्यावसायिक गतिविधियाँ भी प्रभावित हो रही हैं।
स्थानीय नागरिकों ने नगरपालिका प्रशासन से गुणवत्ताहीन मरम्मत पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि शिकायतों के बाद भी सड़क का सही और स्थायी तरीके से निर्माण नहीं कराया जा रहा है। वार्डवासियों ने मांग की है कि सड़क का पुनः निरीक्षण कर गुणवत्तापूर्ण एवं टिकाऊ निर्माण कराया जाए, जिससे लोगों को राहत मिल सके।
समाचार 07 फ़ोटो 07
बिहार चुनाव में ऐतिहासिक जीत पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मिठाई बाँटी और गूँजे विजय के नारे
अनूपपुर/कोतमा
बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम घोषित होने के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं ने कोतमा के मुखर्जी चौक में ऐतिहासिक जीत का भव्य जश्न मनाया। चौक पर सैकड़ों कार्यकर्ता और समर्थक जुटे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में मिली भाजपा की जीत का उत्सव मनाते हुए मिठाइयाँ बांटी और विजय के नारे लगाकर खुशी का इज़हार किया।
जश्न के दौरान कार्यकर्ताओं ने न केवल मिठाई बाँटी बल्कि झंडों और पोस्टरों के साथ चौक को सजाया, और ड्रम-ढोल की थाप पर नृत्य करते हुए चारों ओर उत्सव का माहौल बना दिया। प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में मिली जीत के प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त करने के लिए कार्यकर्ताओं ने लगातार "भाजपा जिंदाबाद" और "एनडीए की जीत" जैसे नारे लगाए। स्थानीय लोगों ने बताया कि मुखर्जी चौक पर उमड़ी भारी भीड़ ने आसपास के मार्गों पर भी उत्सव का माहौल बना दिया और राहगीरों व दुकानदारों ने भी जश्न में भाग लिया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह जीत सिर्फ बिहार में ही नहीं, बल्कि देशभर में भाजपा की विकास और सुशासन की नीति के प्रति जनता के विश्वास की पुष्टि है।
मौके पर उपस्थित नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कहा कि बिहार में मिली यह ऐतिहासिक जीत एनडीए और भाजपा कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत और जनता के विश्वास का परिणाम है। उन्होंने सभी को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह जश्न एक प्रेरणा है कि देशभर में भाजपा और एनडीए के विकास मॉडल को जनता द्वारा समर्थन मिलता रहेगा। मुखर्जी चौक में लगे रंग-बिरंगे झंडे, मिठाई वितरण और गूंजते रहे नारे।
समाचार 08 फ़ोटो 08
जनजातीय गौरव का प्रतीक भगवान बिरसा मुण्डा की 150वीं जयंती के आयोजन सम्पन्न
*धूमधाम से मनाया गया गौरव दिवस*
शहडोल/अनूपपुर
कन्या शिक्षा परिसर कंचनपुर में जिला स्तरीय जनजातीय गौरव दिवस बड़े उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में जनजातीय नायकों की शौर्यगाथा, त्याग, बलिदान एवं जल, जंगल एवं जमीन की रक्षा के लिए उनके ऐतिहासिक योगदान को भावपूर्ण स्मरण किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह, विशिष्ट अतिथि विधायक जयसिंहनगर विधानसभा क्षेत्र मनीषा सिंह, विधायक जैतपुर विधानसभा क्षेत्र जयसिंह मरावी, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रभा मिश्रा, जिला योजना समिति की सदस्य अमिता चपरा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष फूलमती सिंह तथा जनपद अध्यक्ष सोहागपुर हीरावती कोल ने भगवान बिरसा मुण्डा की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन तथा माल्यार्पण कर किया। अतिथियों द्वारा विशेष पिछड़ी बैगा जनजाति की कन्याओं का कन्या पूजन भी किया गया। कार्यक्रम में अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
अनूपपुर जिला मुख्यालय में मध्यप्रदेश शासन के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल ने कहा है कि जल, जंगल और जमीन का अधिकार जनजातीय समाज का मूल अधिकार है। इसे अंग्रेज उनसे छीनना चाहते थे। भगवान बिरसा मुंडा ने अंग्रेजों के अत्याचार, अनाचार के खिलाफ जनजातीय समाज को खड़ा किया और अंग्रेजों के खिलाफ दो स्तरों पर लड़ाई लड़ी। एक ओर उन्होंने जनजातीय समाज के मूल अधिकार की रक्षा की और दूसरी ओर ईसाई मिशनरियों द्वारा हमारे धर्म के साथ छेड़छाड़ कर हमारे जनजातीय भाइयों को ईसाई बनाने के कुत्सित प्रयासों को ध्वस्त किया। आज हम भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर उन्हें हृदय से स्मरण और नमन करते हैं। राज्यमंत्री श्री दिलीप जायसवाल आज अनूपपुर जिले के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय परिसर में आयोजित भगवान बिरसा मुंडा की 150 जयंती समारोह को संबोधित कर रहे थे।
राज्यमंत्री श्री जायसवाल ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा ने भारत माँ की रक्षा के लिये भी अपनी जीवटता और वीरता से अनेक उल्लेखनीय कार्य किये और समाज को नई दिशा दी। आज के दिन जनजातीय समाज के गौरव भगवान बिरसा मुण्डा ने जन्म लिया था।
समाचार 09
जमीनी विवाद में 4 घायल, अस्पताल में भर्ती
अनूपपुर
जिले के राजेंद्रग्राम थाना क्षेत्र में जमीन को लेकर विवाद ने गंभीर रूप ले लिया। ग्राम बम्हनी में फसल काटने के दौरान हुआ मामूली कहा-सुनी कुछ ही देर में खूनी संघर्ष में बदल गई और दोनों पक्षों के बीच लाठी, कुल्हाड़ी और फरसे चले है, जिसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। सभी घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुष्पराजगढ़ में भर्ती कराया गया है। राजेंद्रग्राम पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को काबू में किया और विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जांच के आधार पर आगे की कार्रवाही की जाएगी।
समाचार 10
चोरी के 30 लाख के आभूषण बरामद, 3 आरोपी गिरफ्तार
शहडोल
जिले के थाना सोहागपुर क्षेत्रांतर्गत 10 नवंबर 2025 को फरियादी सिद्धगणेश शुक्ला निवासी वार्ड 3/4 राम जानकी मंदिर के पास, द्वारा अपने घर में हुई चोरी की घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। फरियादी ने बताया था कि रात्रि के समय अज्ञात चोर द्वारा घर के पीछे बने नवनिर्मित कमरे में रखी अलमारी को तोड़कर नकद राशि एवं सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर लिए गए थे। पुलिस ने आरोपी हर्षित द्विवेदी पिता राकेश द्विवेदी, उम्र 27 वर्ष, निवासी रामजानकी मंदिर के पास, सोहागपुर, शहडोल, हरेकृष्ण द्विवेदी पिता राकेश द्विवेदी, उम्र 29 वर्ष, निवासी रामजानकी मंदिर के पास, सोहागपुर, शहडोल, एवं वीरेन्द्र वर्मा उर्फ मंकू पिता उमन प्रसाद वर्मा, 22 वर्ष, निवासी रामजानकी मंदिर के पास, सोहागपुर, शहडोल, की पहचान कर उक्त चोरी के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों के कब्जे से लगभग 30 लाख मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण जप्त किए गए हैं।