चोरी के 30 लाख के आभूषण बरामद, 03 आरोपी गिरफ्तार
शहडोल
जिले के थाना सोहागपुर क्षेत्रांतर्गत 10 नवंबर 2025 को फरियादी सिद्धगणेश शुक्ला निवासी वार्ड 3/4 राम जानकी मंदिर के पास, द्वारा अपने घर में हुई चोरी की घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। फरियादी ने बताया था कि रात्रि के समय अज्ञात चोर द्वारा घर के पीछे बने नवनिर्मित कमरे में रखी अलमारी को तोड़कर नकद राशि एवं सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर लिए गए थे।
घटना को गंभीरता से लेते हुए सोहागपुर पुलिस द्वारा तत्काल प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच प्रारंभ की गई। सोहागपुर पुलिस टीम के सतत प्रयास के आधार पर पुलिस ने आरोपीगण हर्षित द्विवेदी पिता राकेश द्विवेदी, उम्र 27 वर्ष, निवासी रामजानकी मंदिर के पास, सोहागपुर, शहडोल, हरेकृष्ण द्विवेदी पिता राकेश द्विवेदी, उम्र 29 वर्ष, निवासी रामजानकी मंदिर के पास, सोहागपुर, शहडोल, एवं वीरेन्द्र वर्मा उर्फ मंकू पिता उमन प्रसाद वर्मा, 22 वर्ष, निवासी रामजानकी मंदिर के पास, सोहागपुर, शहडोल, की पहचान कर उक्त चोरी के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों के कब्जे से लगभग 30 लाख मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण जप्त किए गए हैं।
