3500 मोबाईल व 500 सिम को पुलिस ने कराया बंद, स्कोर्पियो से रौदने वाला नाबालिग को भेजा संप्रेषण गृह
अनूपपुर
जिले में सायबर अपराधियों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में सायबर अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुये अनूपपुर सायबर सेल द्वारा लगातार तकनीकि विष्लेषण एवं निगरानी कर ऐसे मोबाईल नंबरों और मोबाईल फोन को चिन्हित किये गये जो सायबर अपराधियों के द्वारा अपराध करने में प्रयुक्त किये जा रहे थे।
इस कार्यवाही के तहत 3500 मोबाईल फोन एवं 500 मोबाईल नंबरों को चिन्हित कर संबंधित सेवा प्रदाता कंपनियों के माध्यम से बंद कराया गया। ये मोबाईल फोन एवं सिमकार्ड सायबर अपराध जैसे - हैकिंग, फिशिंग, मैलवेयर अटैक, रैनसमवेयर अटैक, साइबर ठगी, आईडेंटिटी थेफ्ट, क्रेडिट/डेबिट कार्ड फ्राॅड, साइबर बुलिंग, ईमेल स्पूफिंग, आनलाईन गेमिंग, लाॅटरी फ्राड जैसी गतिविधियों में किया जा रहा था। सायबर सेल की इस त्वरित एवं ठोस कार्यवाही से न केवल जिले में, बल्कि पूरे देश में हो रहे सायबर अपराधों पर निश्चित रूप से अंकुश लगेगा।
*बाइक सवार को रौंदने वाला नाबालिग को भेजा संप्रेक्षण गृह*
अनूपपुर
जिले के थाना रामनगर अंतर्गत दिनांक 11 अगस्त 2025 को प्रातः 09:30 से 10:00 बजे के बीच एनएच-43 पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। तेज़ रफ़्तार स्कॉर्पियो (MP18 ZG 0613), जिसमें 09 सवार थे, ने सामने से आ रही बाइक (MP65 MA 3418) को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार अमृत चौधरी (30 वर्ष), निवासी उड़तान थाना कोतमा, की मौके पर हीमृत्यु हो गई। दुर्घटना के बाद स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पलट गई और दीवार से जा टकराई, जिससे वाहन में सवार कई लोग भी घायल हुए।
घटना के संबंध में थाना रामनगर में अपराध क्रमांक 244/25 धारा 281,125(a),106(1),105 बीएनएस व 3/181,5/180,4/ 181, 132(2)/184 एमवी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही में दुर्घटना कारित करने वाला विधि विरुद्ध बालक उम्र 17 वर्ष 10 माह, निवासी बेलिया छोट थाना बिजुरी भी घटना में गंभीर रूप से घायल हुआ था। स्कॉर्पियो चालक आरोपी नाबालिग को किशोर न्याय बोर्ड अनूपपुर के समक्ष पेश किया गया, जहाँ से उसे बाल संप्रेक्षण गृह रीवा भेजा गया है।
