आदर्श आवासीय विद्यालय से लापता हुई दो छात्राएं, सकुशल,ल जंगल से किया गया रेस्क्यू
उमरिया
जिले के पाली स्थित शासकीय एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय से अचानक दो 17 वर्षीय छात्राएं लापता हो गईं। सूचना मिलते ही उमरिया पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए महज कुछ ही घंटों में दोनों छात्राओं को सरईपानी के जंगल से सकुशल बरामद कर लिया।
घटना की सूचना मिलते ही थाना पाली पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी गई। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक उमरिया विजय भागवानी स्वयं विद्यालय पहुंचे और घटना की पूरी जानकारी ली। एसपी ने बालिकाओं की त्वरित तलाश हेतु टीम को स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए।
पाली थाना प्रभारी निरीक्षक राजेशचंद्र मिश्रा, उनि विजय सेन और साइबर सेल के जवानों की टीम ने छात्रावास स्टाफ, सहेलियों से पूछताछ की और संभावित स्थानों की घेराबंदी की। सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए और आस-पास के जिलों, रेलवे स्टेशन और बस स्टैंडों पर अलर्ट जारी किया गया।
तकनीकी और भौतिक साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने सरईपानी के जंगल में सर्च ऑपरेशन चलाया, जहां दोनों छात्राएं सकुशल मिलीं। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन और विद्यालय प्रशासन ने राहत की सांस ली और उमरिया पुलिस का आभार व्यक्त किया।
