विवाद पर प्रशिक्षु आरक्षक ने की फायरिंग, मचा हड़कंप, आरोपी गिरफ्तार

विवाद पर प्रशिक्षु आरक्षक ने की फायरिंग, मचा हड़कंप, आरोपी गिरफ्तार


उमरिया

जिला मुख्यालय स्थित पुलिस प्रशिक्षण शाला (पीटीएस) में गुरुवार रात हुए फायरिंग कांड ने पूरे पुलिस महकमे को हिला कर रख दिया। गार्ड ड्यूटी को लेकर हुए विवाद में प्रशिक्षु आरक्षक ने रायफल से गोली चला दी। गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ। आरोपी आरक्षक कमल सिंह मरावी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस ने उसके खिलाफ कोतवाली थाने में अपराध क्रमांक 431/25 के तहत भारतीय न्याय संहिता की धारा 109(1) और 296 बीएनएस के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सूत्रों के अनुसार, रात करीब 9:20 बजे पीटीएस परिसर में गार्ड ड्यूटी को लेकर प्रशिक्षु आरक्षक कमल सिंह मरावी और प्रधान आरक्षक छोटेलाल कोल के बीच कहासुनी हो गई। मामला इतना बिगड़ा कि कमल सिंह ने गाली-गलौज करते हुए रायफल से गोली चला दी।

इस दौरान प्रधान आरक्षक छोटेलाल कोल ने सूझबूझ और बहादुरी दिखाते हुए आरोपी से रायफल छीन ली। अगर समय रहते उन्होंने यह कदम नहीं उठाया होता तो बड़ा हादसा हो सकता था। गोली चलने के बाद परिसर में अफरा-तफरी मच गई और आला अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे। घटना के बाद से पुलिस महकमा सतर्क हो गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने गहन जांच शुरू कर दी है। ड्यूटी पर तैनात अन्य कर्मियों से पूछताछ की जा रही है और पीटीएस परिसर के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं, ताकि पूरी घटना की सत्यता और पृष्ठभूमि स्पष्ट हो सके।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget