2 नाबालिग से दुष्कर्म, दुकान जा रही से खेत मे व घर मे अकेली किशोरी से दुराचार
*मामला दर्ज, एक आरोपी गिरफ्तार, एक फरार आरोपी की तलाश जारी*
शहडोल
आदिवासी बाहुल्य शहडोल जिले में नाबालिगों के साथ दुराचार के मामले थमने का नाम ही नहीं ले रहे है। नाबालिग के साथ दुराचार के दो और मामले जिले के अंतिम छोर पपौंध थाना क्षेत्र व ब्यौहारी थाना क्षेत्र से सामने आया है। जहां खेल खेल में एक 16 साल के किशोर ने 6 साल की मासूम से दुष्कर्म किया। तो वहीं ब्यौहारी थाना क्षेत्र में दुकान समान लेने जा रही एक नाबालिग को गांव का दबंग जबरन उठा कर खेत ले गया ,जहां नाबालिग के साथ जबरन दुराचार किया। दोनों मामलों की शिकायत पर दोनों थानों की पुलिस मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, तो वहीं दूसरे आरोपियों की तलाश में जुटी है।
*मासूम को अकेला देख किया गंदा काम*
पहली घटना जिले के अंतिम छोर पपौंध थाना क्षेत्र की है, जहां घर पर खेल रही 6 साल की बच्ची को अकेला देख कर पड़ोस में रहने वाले एक 16 साल के किशोर ने दुष्कर्म किया। बच्ची ने मदद के लिए मां को पुकारा। मां जब बेटी की मदद के लिए पहुंची तो नजारा देख उसके होश उड़ गए। आरोपी किशोर बालिका के साथ आपत्तिजनक अवस्था में था। मां को देखकर आरोपी मौके से फरार हो गया। मामले की पीड़िता मां के साथ थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई जिस पर पापौंध पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई है।
*खेत में ले जाकर की दरिंदगी*
दूसरी घटना भी जिले के अंतिम छोर ब्यौहारी थाना क्षेत्र से सामने आई है। जहां एक बेवा मां अपनी 12 साल की बेटी को घर में छोड़कर बड़ी बेटी के साथ खेत गई हुई थी, इस दौरान घर में रही बेटी कुछ सामान लेने के लिए घर से बाहर एक दुकान जा रही थी। तभी रास्ते में पड़ोस के रहने वाले एक छोटू नामक युवक जबरदस्ती किशोरी को उठाकर खेत में ले गया, जहां उसके साथ जबरदस्ती किया। किसी तरह जान बचाकर घर वापस लौटी पीड़िता ने आपबीती मां को बताई, जिस पर से मां बेटी ने मामले की शिकायत ब्यौहारी थाने में की। पीड़िता की शिकायत पर ब्यौहारी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 64,65,(1)बीएनएस 3/4 पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई है।
वहीं इस दोनों मामलों में शहडोल एडिशनल एसपी अभिषेक दीवान का कहना है कि दो अलग थाना क्षेत्र में नाबालिग के साथ दुराचार के मामले आए है। दोनों मामलों की शिकायत पर मामला दर्ज कर एक मामले के आरोपी की गिरफ्तारी के वैधानिक कार्रवाई की गई है। तो वहीं दूसरे मामले के आरोपी की तलाश की जा रही है।