हिन्दू लड़की को लेकर फरार मुस्लिम युवक मामले में विश्व हिंदू परिषद एवं दुर्गा वाहिनी ने सौपा ज्ञापन
अनूपपुर
भालूमाड़ा थाने अंतर्गत एक हिंदू परिवार की बेटी परिवर्तित नाम (कविता) को एक मुस्लिम समुदाय के युवक द्वारा बीते 40 दिन पहले घर से भगा ले गया ,पीड़ित पिता द्वारा थाने में सूचना देने के बाद भी दोनों का कोई पतासाजी पोलिस ने नहीं किया लड़के के पिता द्वारा लगातार थाने का चक्कर काटना पड़ रहा पर भालूमाड़ा पुलिस ने कई दिनों तक गुमशुदगी की सूचना तक नहीं लिखी ,लड़की के किताब से मजहबी कविताएं एवं आयते मिली है जिस पर परिवार को शक है कि युवक द्वारा लड़की को मजहबी पढ़ाई करवा धर्मांतरण का प्रयास किया गया है और लव जेहाद एवं धर्मांतरण किया गया है लड़की के परिवार में पिता के सिवा कोई नहीं है लड़की की मां कुछ सालो पहले निधन हो गया था वह अपने पिता के साथ अकेले रहती थी अकेला पिता अपनी लड़की को वापस लाने के लिए दर दर भटक रहा है आज विश्व हिंदू परिषद दुर्गा वाहिनी सहित सेन समाज ने अनूपपुर कलेक्ट्रेट एवं पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर लड़की को वापस घर लाने की बात ज्ञापन के माध्यम से कही है एवं कार्यवाही नहीं होने पर उग्र प्रदर्शन करने की चेतावनी भी दी ज्ञापन मिलते ही पुलिस अधीक्षक अनूपपुर ने एसडीओपी कोतमा के नेतृत्व में टीम गठित कर लड़की को ढूढने और उसका बयान लेने कड़े निर्देश दिए है।