बौखलाया राजा का सेनापति असलम मामा कर दी झूठी शिकायत, मामा के खिलाफ एडीजीपी से हुई शिकायत

बौखलाया राजा का सेनापति असलम मामा कर दी झूठी शिकायत, मामा के खिलाफ एडीजीपी से हुई शिकायत


अनूपपुर

अमलाई इंदिरा नगर मे कोल साइडिंग से हो रहे प्रदूषण की खबरें लगातार विभिन्न समाचार पत्रों एवं न्यूज़ चैनल मे प्रकाशित होने से बौखलाकर कोल साइडिंग के संचालक व बड़े कारोबारी का सारा कार्य संभालने वाला खास दाहिना हाथ राजा का सेनापति असलम मामा अब अपने गुर्गे के साथ षड्यंत्र पर उतर आए हैं कोल माफिया के द्वारा ना सिर्फ पत्रकारों के ऊपर अनर्गल आरोप  लगाए जा हैं बल्कि उन्हें तरह-तरह के हथकंडे अपनाकर झूठी शिकायत कर भयभीत करने का प्रयास भी कर रहे है ज्ञात हो कि कोल साइडिंग से निकलने वाले धूल डस्ट से क्षेत्र के हजारो ग्रामीणों का जन जीवन प्रभावित है एवं संबंधित अधिकारी कुंभकरणी निंद्रा में लीन है संबंधित जनों को निंद्रा से उठाने का प्रयास खबर के माध्यम से  किया जा रहा है जिसका अब असर दिखने लगा है इसकी शिकायत प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड व कलेक्टर से भी की जा चुकी हैं ग्रामीण कोल साइडिंग के धूल के खिलाफ जल्द आंदोलन भी करने वाले है। इसी के डर के कारण मामा तरह तरह के हथकंडे अपना रहा है। नीरज गुप्ता संभागीय अध्यक्ष एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन  शहडोल ने एडीजी डीसी सागर को की गई अपनी शिकायत पत्र में उल्लेख किया है कि मैं और मेरे पत्रकार साथियों ज्ञानेंद्र पांडे राजमणि राय एवं अन्य पत्रकार साथी जिनके द्वारा कॉल साइडिंग की खबरो को प्रकाशित किया जा रहा है उनके ऊपर दबाव बनाने के उद्देश के साथ तरह-तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं। सूत्र बता रहे है कि मामा के पाले हुए गुर्गे कोल साइडिंग के खिलाफ आवाज उठाने वाले को चौक चौराहे देख लेने की धमकी दे रहे हैं ये लोग कभी भी कोई भी बड़ी घटना कर सकते है संभागीय अध्यक्ष ने अपनी और अपने पत्रकार साथियों की सुरक्षा की मांग करते हुए कोल माफिया असलम मामा के ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है इस अवसर पर पत्रकार अखिलेश पांडे शहडोल मुनीर खान शहडोल पंकज राव शहडोल राहुल मिश्रा शहडोल गजेंद्र सिंह शहडोल राहुल तिवारी विजय तिवारी अखिलेश मिश्रा सौरव सिंह अखिलेश सिंह ध्रुव तिवारी विजय पंडा आनंद पांडेय वीरेंद्र सिंह अभय पाठक राजा सिंह राजपूत श्री राम केवट संजीत सोनवानी अंकित गुप्ता राजू अग्रवाल मोहम्मद शफीक एसपी सिंह अनिल लहंगीर संतोष पंसारे तेज प्रताप सिंह सुमिता शर्मा हेतराम वर्मा नरेश पंजवानी आदि ने अपना समर्थन दिया है आपको बता दें कि असलम मामा अपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति होने के साथ-साथ क्षेत्र के विभिन्न थानों इनके ऊपर  कई अपराधिक मामले दर्ज है  पुलिस द्वारा इनका रिकॉर्ड अगर खंगाला जाए तो निश्चित का मामा के ऊपर जिला बदर की कार्रवाई होने की संभावना बन सकती है तथा चंद् वर्षों में इनके द्वारा कोयले की काली कमाई से खड़े किए गए इतने बड़े  साम्राज्य व इनके द्वारा इकट्ठा की गई अकूत संपत्ति की जांच होनी चाहिए।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget