गाड़ी के मुआवजे की मांग को लेकर हिंदुस्तान पॉवर प्लांट के सामने कर्मचारियों ने किया धरना प्रदर्शन

गाड़ी के मुआवजे की मांग को लेकर हिंदुस्तान पॉवर प्लांट के सामने कर्मचारियों ने किया धरना प्रदर्शन


अनूपपुर/जैतहरी

अनूपपुर जिले के हिंदुस्तान पावर प्लांट जैतहरी में 2 दिन पहले धूल भरी आंधी चलने के कारण लिप्टिस का पेड़ टूट कर वहां काम कर रहे कर्मचारियों के गाड़ियों के ऊपर ही आकर गिर गया पेड़ के गिरने के कारण 15 गाड़ियां उसके नीचे दब गई थी। जिसमें 6 गाड़ियां पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। गाड़ियों को बनवाने की मांग को लेकर कर्मचारियों के द्वारा गेट नंबर 2 के सामने मुआवजे की मांग करते हुए प्रदर्शन करते हुए हंगामा किया सुबह से ही वर्करों के द्वारा हड़ताल किया जा रहा था। जिसके कारण थर्मल पावर प्लांट का कार्य भी रुका हुआ था।वही सुरक्षा के दृष्टिकोण से जैतहरी पुलिस भी मौके पर पहुंची। वहीं हिंदुस्तान पावर प्लांट जैतहरी के ओर मेन गेट बंद कर दिया गया था। जिसके कारण कर्मचारियों को अंदर नहीं घुसने दिया जा रहा था। प्लांट के हेड बीके मिश्रा व एचआर आरके खटाना कर्मचारियों से मिलने पहुंचे, पुलिस के समझाने के बाद कंपनी के प्रबंधन गाड़ियों को बनवाने की मंजूरी दे दी। अंजू मोटर्स के यहां 6 बाइकों को बनवाने का मौखिक रूप से आश्वासन दिया गया हैं। जिसके बाद कर्मचारियों वापस अपने काम पर लौटे। और प्लांट का कार्य शुरू हो सका।

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget