आसमान से घर पर आकाशीय बिजली गिरने से महिला की हुई मौत
अनूपपुर/बिजुरी
अनूपपुर जिले के जनपद पंचायत कोतमा के ग्राम पंचायत साजाटोला में अचानक मौसम बिगड़ने से आसमान की चमक से 25 वर्षीय महिला जिसका नाम जयंती प्रजापति w/0 भारत लाल प्रजापति बताया जा रहा है जो करीब 12:00 अपने घर पर घर के कार्य कर रही थी उसी दौरान अचानक मौसम बिगड़ जाने से बिजली की चमक से 25 वर्षीय महिला की मौत हो गई जिसे तुरन्त बिजुरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया और पंचनामा के बाद महिला का शव का पीएम करवाए गया।