शराब पीने के लिए मांगे रुपये, न देने पर युवक की कर दी पिटाई, मामला दर्ज
अनूपपुर/चचाई
अनूपपुर जिले के चचाई थाना अंतर्गत शराब पीने एवं मुर्गा खाने के लिए पहले तो दबंगों ने रुपये मांगे जब युवक पैसा नहीं दे पाया तो उसके साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट की है जिस पर पुलिस ने दबंगों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मामला पंजीबद्ध करते हुए जांच शुरू किया है।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि अब्बास रिजवी निवासी चचाई बाजार का रहने वाला है एवं बकरे का व्यापार करता है वहीं बाजार में खड़ा हुआ था इसी दौरान फिरोज उर्फ उड़िया व उसका साथी कृष्णा कुशवाहा दोनों लोग हाथ में कुल्हाड़ी लेकर आए और शराब पीने एवं मुर्गा खाने के लिए रुपयों की मांग करने लगे, जब रुपये देने में युवक असमर्थ रहा तो उसके साथ जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट की गई है पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 327 294 323 506 34 आईपीसी का मामला पंजीबद्ध करते हुए शुरू किया है।