चोरो ने काटा विद्युत लाइन का एंगल, चोरो ने घर मे घुसकर चुरा ले गए सामान

चोरो ने काटा विद्युत लाइन का एंगल, चोरो ने घर मे घुसकर चुरा ले गए सामान


अनूपपुर/भालूमाड़ा

अनूपपुर जिले के भालूमाड़ा थाना अंतर्गत राम प्रसाद चौधरी पिता स्वर्गीय लाल चौधरी उम्र 60 वर्ष निवासी देवगवा ने भालूमाड़ा थाने में शिकायत दर्ज कराई 27.03.2023 को प्रार्थी की रात में उसके घर ने चोरी हो गई जहां थाने में शिकायत दर्ज कराई है शिकायत में बताया 20 नग बटुआ फूल, 30 थाली फूल की, 20 लोटा फूल का, जेवर में लॉकेट, एक नग हाथ मेहंदी चांदी की, एक नग पैर की मेहंदी, एक नग छलबल, एक नग सेट चिमटी, एक सेट पायजेब, एक सेट चांदी की बिछिया, चांदी 8 सेट, अंगूठी चांदी 5 सेट, घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर लिया गया है जिस पर कार्यवाही की मांग की गई है भालूमाड़ा थाना प्रभारी अजय सिंह पवार ने जानकारी देते हुए बताया कि अज्ञात व्यक्ति के द्वारा फरियादी के घर से रात 12:00 से 5:00 के बीच में घर का ताला तोड़कर घर में घुसकर पेटी में रखे पुराने समान तथा कीमती कागजात तथा 25 हजार के जेवर सहित बर्तन चोरी हुए हैं जिस पर पुलिस ने भारतीय दंड विधान की धारा 457, 380 का मामला पंजीबद्ध कर मामले को जांच में लिया है

दूसरे मामले में भालूमाड़ा थाना अंतर्गत ग्राम सकोला में 33 केवी विद्युत लाइन में लगे एंगल अज्ञात चोरों ने लगभग 12 हजार के लोहे के एंगल काट लिए जिसकी जानकारी उपरांत विभाग ने शिकायत थाने पर दर्ज कराई है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार बुधवार की दरमियानी रात अज्ञात चोरों ने ग्राम सकोला में विद्युत टावर के लगे एगल को काट ले गए जिसकी लागत 12 हजार विभाग ने बताई है हालांकि विभाग के सहायक अभियंता मोनिस उईके उम्र 35 वर्ष ने थाने पर शिकायत दर्ज कराई है, जिस पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध धारा 379 का मामला पंजीबद्ध करते है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget