महिला अचानक हुई लापता, एसआईएसएफ के साथ खदान में हुई मारपीट, मामला दर्ज

महिला अचानक हुई लापता, एसआईएसएफ के साथ खदान में हुई मारपीट, मामला दर्ज


अनूपपुर/कोतमा/बिजुरी

अनूपपुर जिले के बिजुरी थाना अंतर्गत पुरानी रेलवे कॉलोनी से बुधवार की सुबह निकली 42 वर्षीय महिला घर वापस नहीं लौटी, घबराए परिजनों ने महिला तलाश की जब महिला नहीं मिली तो थाने पर शिकायत दर्ज कराई है, पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू किया है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि ममता यादव निवासी पुरानी रेलवे कॉलोनी उम्र 42 वर्ष बुधवार की सुबह घर से निकली थी लेकिन वापस नहीं लौटी परिजनों ने पूरा दिन महिला का ता किया जब नहीं मिली तो गुरुवार की सुबह थाने पर शिकायत दर्ज कराई है, जिस पर पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज करते हुए एक टीम गठित कर महिला के दस्तयाब हेतु जुट गया है।

दूसरे मामले में कोतमा थानांतर्गत कॉलरी की सुरक्षा पर तैनात कर्मचारी के साथ केवल चोरी के आरोपी ने मारपीट की है, सुरक्षाकर्मी ने केवल चोरी से मना किया तो आरोपी को नागवार गुजरा और सुरक्षाकर्मी के साथ मारपीट कर दी एसईसीएल क्षेत्र अंतर्गत मीरा खदान में तैनात एसआईएसएफ जवान के साथ मारपीट का मामला सामने आया है जिसकी शिकायत हेड कॉन्स्टेबल राजकुमार नामदेव ने कोतमा थाने पर दर्ज कराई है हेड कॉन्स्टेबल राजकुमार नामदेव ने अपनी शिकायत पर बताया है यह मीरा खदान ड्यूटी पर था इसी दौरान कमलेश इलेक्ट्रीशियन एवं अमृतलाल पटेल पंखा ऑपरेटर द्वारा एक बोरी में लगभग 15 मीटर कॉलरी का केवल लेकर अपने मोटरसाइकिल सुपर स्प्लेंडर जिसमें नंबर नहीं था ले जा रहे थे, जब उसे रोककर पूछताछ किया एवं वीडियो बनाने लगा तो मारपीट पर उतारू हो गए जिससे हेड कांस्टेबल को चोट आई है, कॉन्स्टेबल ने मारपीट की शिकायत दर्ज कराई है पुलिस हेड कांस्टेबल का मेडिकल कराने के उपरांत शुरू कर दिया है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget