नगर परिषद के कर्मचारी ड्यूटी समय मे पीते हैं शराब क्या करने जाते हैं शराब दुकान ?
*सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में अटकलें और जनचर्चा क्या कहती हैं देखे वीडियो सच है झूठ*
अनूपपुर/राजनगर
अनुपपुर जिले की नवगठित नगर परिषद बनगवां जो गठन के साथ ही फर्जी भर्ती व संविलियन को लेकर सुर्खियों पर है। एक तरफ जहां नगर परिषद में फर्जी भर्ती को लेकर स्थानीय नेताओ व शासकीय कर्मचारियों पर आरोप लग रहे है। वही नगरीय निकाय व विकास विभाग भोपाल द्वारा तीनो नगर परिषद बनगवां डोला डूमर कछार के तीनों सचिव दो सीएमओ व एक इंजीनियर को निलंबित कर व तीन सरपंचों पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की गई। साथ ही तीनो नगर परिषद में कर्मचारियों को भुगतान किए गए रकम की वसूली करने के निर्देश भी हुए है। वही कर्मचारियों पर कोई कार्यवाही न होने से भर्ती हुये कर्मचारियों में असमंजस के साथ खुशी व्याप्त है।
इतना ही नही नगर परिषद बनगवां अंतर्गत 7 फरवरी को सोशल मीडिया में वायरल एक वीडियो में नगर परिषद के कुछ कर्मचारी ड्यूटी टाइम दोपहर में अंग्रेजी शराब दुकान में खड़े नजर आ रहे हैं। वीडियो देखने के बाद जनचर्चा कि कर्मचारी शराब खरीद रहे हैं। एक तरफ क्षेत्र में फर्जी भर्ती को लेकर रोज विरोध हो रहे है। जहां पुरुषों के बाद महिलाओं ने भी मोर्चा खोल दिया है वही जब इस वायरल वीडियो में जो लोग दिख रहे है। बताया ये जा रहा है कि नगर परिषद बनगवां के कर्मचारी है जो डयूटी समय मे अंग्रेजी शराब दुकान शराब खरीदने पहुँचे थे। अब बड़ा सवाल यह खड़ा होता है कि यदि ये ड्यूटी में हैं तो क्या शराब पीने के लिए छूट है। या सारे नियम कानून को ताक पर रखकर अंग्रेजी शराब लेने पहुँचे ये लोग बनगवां के कर्मचारी ही नही है। बहरहाल वायरल वीडियो में जो लोग दिख रहे है। वो कौन है दबंग पब्लिक प्रवक्ता इसकी पुष्टि हम नही करता वायरल वीडियो के बाद जनचर्चा और सूत्रों के द्वारा कहा जा रहा हैं कि ये कर्मचारी नगर परिषद के कर्मचारी है। कितना सच है या झूठ ये तो नगर परिषद के अधिकारी, कर्मचारी ही बता सकते है। या राजनगर में निवास करने वाले लोग।