नगर परिषद का कमाल पार्क के नाम पर नव निहाल बच्चो से हो रही अवैध वसूली
अनूपपुर/राजनगर
जब से नगर परिषद बनगवां बना है तब से सुर्खियों में है आपको अवगत करा देते हैं कि कुछ महीने पहले रविवारी सप्ताहिक बाजार में बाजार में पार्किंग की सुविधा के लिए जमीन को कब्जा किया गया मोहल्ले वासी उसमें विवाद ना करें इसलिए धीरे-धीरे पार्किंग से पार्क बनाया गया और बच्चों को फ्री में बोलकर अब उनसे ₹10 वसूली की जा रही है जिन बच्चों को बड़े मशक्कत के बाद घर से ₹ 10 खर्चे के लिए मिलते हैं वो नगर परिषद वसूल लेती है जो बच्चे वहा खेलने जाते है उनकी उम्र 5 से 10 साल के बीच है उनसे भी नगर परिषद के कर्मचारियों द्वारा डांट फटकार कर ₹10 वसूला जाता है और जो बच्चे रुपये नही दे पाते उनको वहाँ से भगा दिया जाता है इसी मानसिकता के साथ नगर परिषद के कर्मचारी मोहल्ले में स्थित उस पार्क में छोटे बच्चों को खेलने के लिए नहीं बल्कि धन उगाही के लिए खोला गया है।

