युवक ने नाबालिग से किया दुष्कर्म, ट्रक ने युवक को रौंदा, महिला ने खाया यूरिया


उमरिया

जिले के पाली थाना क्षेत्र मे एक नाबालिग बच्ची के सांथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश मे आया है। बताया गया है कि घटना वाले दिन पीडि़ता की मां खेत मे धान की रोपाई करने गई थी। जबकि पति गाय चराने गया हुआ था। इसी दौरान पड़ोस मे रहने वाला युवक घर पहुंचा और नाबालिग को अकेला देख कर पहले उसे 50 रूपये देने की कोशिश की, जिसे उसने ठुकरा दिया। इसके बाद आरोपी ने बच्ची को धक्का देकर खटिया पर गिरा दिया और उसके साथ जबरन दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। शाम को मां के लौटने पर पीडि़ता ने इसकी जानकारी उन्हे दी। दूसरे दिन मामले की शिकायत थाने मे की गई। घटना को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी राजेश चंद्र मिश्रा ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दुराचारी को हिरासत मे ले लिया। टीआई श्री मिश्रा ने बताया है कि इस मामले मे आरोपी के विरूद्ध अपराध दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

*ट्रक ने युवकों को रौदा, हालत गम्भीर*

उमरिया जिले के चंदिया थाना क्षेत्र अंतर्गत सडक़ हादसे मे दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। बताया गया है कि सुशील भूमिया पिता झुरु भूमिया 45 बम्हनगवां जिला कटनी अपने सांथी के सांथ बाईक पर उमरिया आ रहे थे, तभी चंदिया थाना के पहले मोड़ पर एक ट्रक उन्हे रोंदता हुआ चला गया। इस घटना मे एक युवक पैर लगभग कट कर अलग हो गया। जबकि दूसरा भी बुरी तरह घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि दोनो युवक कुछ भी बोलने, बताने की स्थिति मे नहीं थे। जिससे उनकी ज्यादा जानकारी नहीं मिल सकी। घायलों को वहां से गुजर रही एक प्राइवेट एम्बुलेंस द्वारा जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां से उन्हे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया

* महिला ने खाया यूरिया*

उमरिया जिले के मानपुर थानांतर्गत ग्राम चांपर मे एक महिला द्वारा यूरिया का सेवन कर लिया। महिला का नाम राजकुमारी पति पांचू 55 बताया गया है। जिसके द्वारा अज्ञात कारणों से यह कदम उठा लिया। हालत खराब होने के बाद उसे जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया। जहां से मरीज को रेफर कर दिया गया। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।


बालिकाओं के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक सशक्त पहल


अनूपपुर

श्रद्धा महिला मंडल, एसईसीएल, बिलासपुर के मार्गदर्शन में जागृति महिला समिति, हसदेव क्षेत्र द्वारा दिनाक को शिक्षा, आत्मनिर्भरता और सामाजिक मूल्यों के प्रसार की दिशा में एक उल्लेखनीय कदम उठाया गया। समिति की अध्यक्षा विनीता शर्मा के नेतृत्व में समिति की सदस्याएं शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, मनेन्द्रगढ़ पहुँचीं, जहाँ कक्षा 11वीं एवं 12वीं की छात्राओं से संवाद किया गया।

इस अवसर पर समिति की सदस्या डॉ. सरोज बालाश्यांग बिश्नोई ने छात्राओं को जीवन में स्वस्था, स्वच्छता, बड़ों के प्रति सम्मान एवं सेवा तथा आत्मनिर्भरता जैसे मूल्यों के विषय में प्रेरित किया। इस अवसर पर समिति ने एक और सराहनीय निर्णय लेते हुए विद्यालय की 12 छात्राओं की वार्षिक शिक्षा की सम्पूर्ण जिम्मेदारी स्वीकार की। यह पहल न केवल शिक्षा को बढ़ावा देने की दिशा में है, बल्कि सामाजिक उत्तरदायित्व के प्रति जागरूकता का भी परिचायक है। यह आयोजन जागृति महिला समिति की उस सोच का प्रतिबिंब है, जो नारी सशक्तिकरण को केवल शब्दों में नहीं, बल्कि कर्तव्यों के रूप में जीती है।

 9 लीटर अवैध शराब जप्त, मामला दर्ज


अनूपपुर

जिले के थाना भालूमाड़ा की टीम द्वारा टाफिन  पाल पिता शांति पाल उम्र 52 साल निवासी शंकर टोला भालूमाड़ा थाना भालूमाड़ा जिला अनूपपुर के घर पर पावर 10000 बीयर 650 ml की 6 नग कीमत 1500 रूपये, केन पावर 10000 की 500 ml की  9 नग  कीमती 1350 रूपये, देशी प्लेन 180 ml की 5 नग कीमत  500 रूपये, कुल शराब 9 लीटर 300 एम एल कुल कीमती 3350 रूपये रखे मिला, जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया है, अपराध धारा 34 ए आबकारी एक्ट का पंजीबध्द किया गया है।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget