युवक ने नाबालिग से किया दुष्कर्म, ट्रक ने युवक को रौंदा, महिला ने खाया यूरिया
उमरिया
जिले के पाली थाना क्षेत्र मे एक नाबालिग बच्ची के सांथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश मे आया है। बताया गया है कि घटना वाले दिन पीडि़ता की मां खेत मे धान की रोपाई करने गई थी। जबकि पति गाय चराने गया हुआ था। इसी दौरान पड़ोस मे रहने वाला युवक घर पहुंचा और नाबालिग को अकेला देख कर पहले उसे 50 रूपये देने की कोशिश की, जिसे उसने ठुकरा दिया। इसके बाद आरोपी ने बच्ची को धक्का देकर खटिया पर गिरा दिया और उसके साथ जबरन दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। शाम को मां के लौटने पर पीडि़ता ने इसकी जानकारी उन्हे दी। दूसरे दिन मामले की शिकायत थाने मे की गई। घटना को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी राजेश चंद्र मिश्रा ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दुराचारी को हिरासत मे ले लिया। टीआई श्री मिश्रा ने बताया है कि इस मामले मे आरोपी के विरूद्ध अपराध दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
*ट्रक ने युवकों को रौदा, हालत गम्भीर*
उमरिया जिले के चंदिया थाना क्षेत्र अंतर्गत सडक़ हादसे मे दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। बताया गया है कि सुशील भूमिया पिता झुरु भूमिया 45 बम्हनगवां जिला कटनी अपने सांथी के सांथ बाईक पर उमरिया आ रहे थे, तभी चंदिया थाना के पहले मोड़ पर एक ट्रक उन्हे रोंदता हुआ चला गया। इस घटना मे एक युवक पैर लगभग कट कर अलग हो गया। जबकि दूसरा भी बुरी तरह घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि दोनो युवक कुछ भी बोलने, बताने की स्थिति मे नहीं थे। जिससे उनकी ज्यादा जानकारी नहीं मिल सकी। घायलों को वहां से गुजर रही एक प्राइवेट एम्बुलेंस द्वारा जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां से उन्हे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया
* महिला ने खाया यूरिया*
उमरिया जिले के मानपुर थानांतर्गत ग्राम चांपर मे एक महिला द्वारा यूरिया का सेवन कर लिया। महिला का नाम राजकुमारी पति पांचू 55 बताया गया है। जिसके द्वारा अज्ञात कारणों से यह कदम उठा लिया। हालत खराब होने के बाद उसे जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया। जहां से मरीज को रेफर कर दिया गया। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।