बालिकाओं के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक सशक्त पहल
![]() |
अनूपपुर
श्रद्धा महिला मंडल, एसईसीएल, बिलासपुर के मार्गदर्शन में जागृति महिला समिति, हसदेव क्षेत्र द्वारा दिनाक को शिक्षा, आत्मनिर्भरता और सामाजिक मूल्यों के प्रसार की दिशा में एक उल्लेखनीय कदम उठाया गया। समिति की अध्यक्षा विनीता शर्मा के नेतृत्व में समिति की सदस्याएं शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, मनेन्द्रगढ़ पहुँचीं, जहाँ कक्षा 11वीं एवं 12वीं की छात्राओं से संवाद किया गया।
इस अवसर पर समिति की सदस्या डॉ. सरोज बालाश्यांग बिश्नोई ने छात्राओं को जीवन में स्वस्था, स्वच्छता, बड़ों के प्रति सम्मान एवं सेवा तथा आत्मनिर्भरता जैसे मूल्यों के विषय में प्रेरित किया। इस अवसर पर समिति ने एक और सराहनीय निर्णय लेते हुए विद्यालय की 12 छात्राओं की वार्षिक शिक्षा की सम्पूर्ण जिम्मेदारी स्वीकार की। यह पहल न केवल शिक्षा को बढ़ावा देने की दिशा में है, बल्कि सामाजिक उत्तरदायित्व के प्रति जागरूकता का भी परिचायक है। यह आयोजन जागृति महिला समिति की उस सोच का प्रतिबिंब है, जो नारी सशक्तिकरण को केवल शब्दों में नहीं, बल्कि कर्तव्यों के रूप में जीती है।