9 लीटर अवैध शराब जप्त, मामला दर्ज
अनूपपुर
जिले के थाना भालूमाड़ा की टीम द्वारा टाफिन पाल पिता शांति पाल उम्र 52 साल निवासी शंकर टोला भालूमाड़ा थाना भालूमाड़ा जिला अनूपपुर के घर पर पावर 10000 बीयर 650 ml की 6 नग कीमत 1500 रूपये, केन पावर 10000 की 500 ml की 9 नग कीमती 1350 रूपये, देशी प्लेन 180 ml की 5 नग कीमत 500 रूपये, कुल शराब 9 लीटर 300 एम एल कुल कीमती 3350 रूपये रखे मिला, जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया है, अपराध धारा 34 ए आबकारी एक्ट का पंजीबध्द किया गया है।