द मेगामाइंड विद्यालय के बच्चों ने अनोखे अंदाज में दिया 'जंगल बचाओ' का संदेश
अनुपपुर
विद्यालय द मेगामाइंड के बच्चों ने एक अनोखे अंदाज में जंगल और जानवरों को बचाने का संदेश दिया । इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करना और उन्हें प्रकृति से जोड़ना था। बच्चों को जंगल से प्रत्यक्ष परिचय कराने के लिए विद्यालय की शिक्षिकाओं ने पूरे विद्यालय परिसर को एक जीवंत जंगल के रूप में सजाया था। इस अद्भुत सजावट ने बच्चों में जंगल के प्रति गहरी जिज्ञासा उत्पन्न की और उन्हें यह महत्वपूर्ण सीख दी कि हमें अपने जंगलों को संजोकर रखना कितना आवश्यक है।
इस प्रेरणादायक कार्यक्रम में अनुपपुर के कलेक्टर हर्षल पंचोली मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। उन्होंने इस तरह के रचनात्मक और जागरूकता भरे कार्यक्रमों की भरपूर प्रशंसा की और बच्चों का उत्साहवर्धन किया । हर्षल पंचोली ने स्वयं पौधरोपण कर कार्यक्रम की शुरुआत की और सभी बच्चों से पौधे लगाने का आह्वान किया, जिस पर सभी बच्चों ने एक स्वर में अपनी सहमति व्यक्त की।
कार्यक्रम के दौरान, सभी बच्चों ने जंगलों में रहने वाले विभिन्न जानवरों और वहाँ की जनजातियों के पोशाकों में एक भव्य रैली निकाली । इस रैली के माध्यम से उन्होंने यह सशक्त संदेश दिया कि जंगल हमारे और वहाँ रहने वाले जानवरों के लिए कितने आवश्यक हैं । विभिन्न पोशाकों में बच्चों को तैयार देख रैली को देखने वाले अनुपपुर वासियों ने भरे मन से तालियाँ बजाकर उनका उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में बच्चों की रैली की सुरक्षा हेतु यातायात विभाग एवं वी केयर हॉस्पिटल ने एम्बुलेंस प्रदान कर पूर्ण सहयोग दिया। विद्यालय के संचालक आकाश सिंह ने आए हुए सभी आगंतुकों को स्मृति चिन्ह एवं पौधे भेंट कर उनके प्रति आभार व्यक्त किया । उन्होंने इस कार्यक्रम की सफलता का श्रेय समस्त विद्यालय के स्टाफ और बच्चों के अभिभावकों को दिया, जिनके सहयोग से यह कार्यक्रम भव्य रूप से सफल हो सका।