शराब माफिया वीरेंद्र राय के अवैध ठीहे आबकारी विभाग ने मारा छापा, पैकारी का अवैध शराब बरामद

शराब माफिया वीरेंद्र राय के अवैध ठीहे आबकारी विभाग ने मारा छापा,  पैकारी का अवैध शराब बरामद


अनूपपुर

जिले में शराब माफिया ठेकेदार वीरेंद्र राय का आतंक चरम पर है पूरे जिले में उनके द्वारा अवैध पैकारी के माध्यम से शराब का विक्रय जोरों पर की ही जा रही है साथ ही अवैध ठीहे जगह-जगह गांव गांव खोल करके वैद्य शराब दुकान की तरह सुबह से शाम तक बेची जा रही है इनके द्वारा अनूपपुर जिला मुख्यालय सहित समस्त वैद्य शराब दुकानों में वैधानिक दर से अधिक कीमत पर शराब तो बची ही जा रही है इसके अलावा भी अवैध बिक्री भी जगह जगह की जा रही है। 

शराब माफिया ठेकेदार वीरेंद्र राय के द्वारा अनूपपुर जिला मुख्यालय से महज 5 किलोमीटर दूर ग्राम पिपरिया में मेन रोड पर एक किराए का शटर वाली दुकान लेकर के और अपना बाकायदा सेल्समैन बैठा करके लगभग एक माह से तरह-तरह के सभी शराब रखकर सुबह से शाम तक बिक्री कराया जा रहा था जहां पर उनके द्वारा युवकों को लत लगाने के लिए एमएसपी एमआरपी से भी निम्न दरों पर शराब की बिक्री की जा रही थी जिससे यहां के युवा पूरी तरह से शराब के नशे के गिरफ्त में आ चुके थे जिसमें ग्रामीणों द्वारा संज्ञान लेकर आबकारी विभाग को इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई और जिसमें आबकारी विभाग द्वारा संज्ञान लेते हुए छापामार कार्यवाही की जिसमें सहायक जिला आबकारी अधिकारी के साथ उप निरीक्षक एवं आरक्षक गण उपस्थित थे जिन्होंने ग्रामीणों की उपस्थिति में पंचनामा तैयार करके भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब देसी शराब एवं बियर की बोतल केन जप्त की है और सेल्समैन को भी अपने हिरासत में लिया है।इसी तरह का मामला बताया जा रहा है कि शराब माफिया ठेकेदार वीरेंद्र राय के द्वारा अनूपपुर से लगभग 10 किलोमीटर दूर ग्राम सकरा तिराहा में भी अवैध दुकान खोलकर शराब बिक्री की जा रही है।नशे के गिरफ्त से युवा पीढ़ी को बचाने के लिए वृहद स्तर पर आबकारी विभाग वा प्रशासन को कार्यवाही करने की आवश्यकता है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget