युवा दुर्गा उत्सव समिति धूमधाम व भक्तिभाव मना रहा है नवरात्रि त्योहार, प्रतिदिन होता है विशाल भंडारा
*माता जी के चरणों मे लगाया 56 भोग का प्रसाद*
अनूपपुर
जिला मुख्यालय अनूपपुर में चारों तरफ नवरात्रि की धूम देखी जा रही है, जिला मुख्यालय में लगभग 20 जगह दुर्गा माता की प्रतिमा रखकर भक्तजनो द्वारा भक्तिभाव से प्रतिदिन पूजा अर्चना की जा रही है। जिला मुख्यालय के अलावा कोतमा, बिजुरी, राजनगर, जमुना, भालूमाड़ा, जैतहरी, चचाई, अमलाई, राजेंद्रग्राम, अमरकंटक सहित जिले के प्रत्येक गांव में नवरात्रि का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। एक से एक प्रतिमा, पंडाल व साज सज्जा देखते ही बन रहा है। सारा जिला भक्ति भाव मे डूबा नजर आ रहा है। माँ दुर्गा की भक्ति और उल्लास से पूरा जिला सराबोर हो गया है, शहर से लेकर गाँव तक, गली-गली में सजे पंडाल अब श्रद्धा और सांस्कृतिक आस्था का प्रतीक बन चुके हैं सुबह-शाम गूंजते जयकारे और भक्ति-गीत वातावरण को आध्यात्मिक बना रहे हैं।
जिला मुख्यालय के वार्ड़ नम्बर 12 व 13 के मध्य अमरकंटक तिराहा में पहली बार युवा दुर्गा उत्सव समति द्वारा भव्य दुर्गा प्रतिमा की स्थापना की गई है। वार्ड़वासी महिला व पुरूष दोनों ही लोग मिल जुलकर नवरात्रि पर सुबह शाम पूजा अर्चना में शामिल होकर माता का आशीर्वाद प्राप्त किया जा रहा है। यहाँ पर भव्य पंडाल बनाया गया है, पंडाल मे दुर्गा माँ के अलावा अन्य पांच मूर्तियों की भी स्थापना की गई है। दुर्गा पंडाल इस वर्ष विशेष आकर्षण का केंद्र बना हुआ है भव्य सजावट, रोशनी और मनमोहक झांकी देखने वालों को मंत्रमुग्ध कर रही है। इस पंडाल की सबसे बड़ी खास बात यह है की प्रतिदिन विशाल भंडारा का आयोजन किया जा रहा है जो शाम 7 बजे से शुरू होकर रात 11 बजे तक चलता रहता है। भंडारे में हलुआ पूड़ी, कढ़ी चावल, खिचड़ा, गुलाब जामुन, सब्जी पूड़ी, सेवई, साबूदाना, व चावल की खीर, आलूबंड़ा, आइसक्रीम सहित अन्य प्रकार के प्रसाद का वितरण किया जाता है। शाम को भक्तो की अपार भीड़ देखने को मिल रही हैं। पंडाल में प्रतिदिन गरबा के अलावा, सांस्कृतिक कार्यक्रम व अन्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, कार्यक्रम में महिलाए एवं बच्चे शामिल होते हैं। दुर्गा के प्रतिमा पर 56 भोग का प्रसाद माता जी को अर्पित किया गया है। पंडाल के सहयोग में पूरे वार्ड़ के लोगो व युवा दुर्गा उत्सव समिति के कार्यकारिणी पदाधिकारी व सदस्यों का आर्थिक व शारीरिक रूप से सहयोग मिल रहा है, इसी वजह से सारे कार्यक्रम बिना किसी बाधा के पूर्ण हों रहा है। कार्यकारिणी में मुख्य रूप से संजीव गोयल (बृजेशधाम ट्रेडर्स), प्रकाश मिश्रा, अभय पाण्डेय, दिनेश खेमका, राकेश गुप्ता, समीर सिंह, दशरथ गुप्ता, विजय गुप्ता, प्रिंस गुप्ता, जितेंद्र यादव, सिद्धार्थ गुप्ता, अनुराग गुप्ता, राकेश जयसवाल, संतोष जायसवाल, दीप यादव, अक्षय पाण्डेय, अनुज पाल, बृजेंद्र पाल, राजेश झा, पंकज पटेल, रवि पनिका, राजू पनिका, दक्ष जायसवाल, नरेन्द्र यादव, अंश जायसवाल, उमेश गुप्ता, अंश यादव, अश्मित पांडे, संजय गुप्ता, बृजवासी गुप्ता, राहुल यादव, अनिल जायसवाल, राहुल पाल, शेखर रजक, संस्कार गुप्ता व अजय विश्वकर्मा का विशेष योगदान रहा।
समाचार 02 फ़ोटो 02
चोरो ने की सेंधमारी, बढ़ रही चोरी की घटनाएं, पुलिस पर उठ रहे सवाल, कार्यवाही की मांग
अनूपपुर
जिले के कोतमा थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत बेलिया बड़ी (लाटा दमक) निवासी मान सिंह के घर में सेंधमारी कर चोरो ने हुई चोरी को अंजाम दिया है, एक बार फिर ग्रामीणों की चिंताएं बढ़ा दी हैं। इस घटना के बाद ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन की निष्क्रियता पर गंभीर सवाल उठाए हैं।
क्षेत्र में पिछले कई महीनों से लगातार चोरी की घटनाएं हो रही हैं, लेकिन पुलिस द्वारा अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। इस लापरवाही के चलते चोर बेखौफ होकर गरीब परिवारों की पसीने की कमाई लूट रहे हैं।
एक पीड़ित ग्रामीण ने बताया की हम मजदूरी करके जो पैसा जोड़ते हैं, वह चोर रातों-रात लेकर भाग जाते हैं। पुलिस केवल कागजी कार्रवाई तक सीमित रह जाती है और आखिरकार मामला ठंडे बस्ते में चला जाता है। स्थानीय लोगों ने पुलिस थाने की भूमिका पर भी संदेह जताया है। उनका मानना है कि चोरों के इतने हौसले के पीछे किस की मिलीभगत हो सकती है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर पुलिस चाहे तो इन घटनाओं पर आसानी से अंकुश लगा सकती है।
ग्रामीणों ने अब जिला स्तर के अधिकारियों से हस्तक्षेप की मांग की है। वे चाहते हैं कि कोतमा थाना क्षेत्र में बढ़ती अपराधिक घटनाओं पर गंभीरता से ध्यान दिया जाए और पुलिस की निष्क्रियता पर कार्रवाई की जाए। साथ ही, पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं। इस मामले में पुलिस प्रशासन की प्रतिक्रिया का इंतजार अभी भी जारी है। ग्रामीणों की नाराजगी बढ़ती जा रही है और वे जल्द से जल्द न्याय की उम्मीद लगाए बैठे हैं।
*इनका कहना है।*
बढ़ रही चोरी की घटनाओ पर जल्द से जल्द अंकुश लगाकर जल्द से जल्द कार्यवाही की जाएगी।
*रत्नांभर शुक्ला, थाना प्रभारी, कोतमा*
समाचार 03 फ़ोटो 03
शराब माफिया वीरेंद्र राय के अवैध ठीहे आबकारी विभाग ने मारा छापा, पैकारी का अवैध शराब बरामद
अनूपपुर
जिले में शराब माफिया ठेकेदार वीरेंद्र राय का आतंक चरम पर है पूरे जिले में उनके द्वारा अवैध पैकारी के माध्यम से शराब का विक्रय जोरों पर की ही जा रही है साथ ही अवैध ठीहे जगह-जगह गांव गांव खोल करके वैद्य शराब दुकान की तरह सुबह से शाम तक बेची जा रही है इनके द्वारा अनूपपुर जिला मुख्यालय सहित समस्त वैद्य शराब दुकानों में वैधानिक दर से अधिक कीमत पर शराब तो बची ही जा रही है इसके अलावा भी अवैध बिक्री भी जगह जगह की जा रही है।
शराब माफिया ठेकेदार वीरेंद्र राय के द्वारा अनूपपुर जिला मुख्यालय से महज 5 किलोमीटर दूर ग्राम पिपरिया में मेन रोड पर एक किराए का शटर वाली दुकान लेकर के और अपना बाकायदा सेल्समैन बैठा करके लगभग एक माह से तरह-तरह के सभी शराब रखकर सुबह से शाम तक बिक्री कराया जा रहा था जहां पर उनके द्वारा युवकों को लत लगाने के लिए एमएसपी एमआरपी से भी निम्न दरों पर शराब की बिक्री की जा रही थी जिससे यहां के युवा पूरी तरह से शराब के नशे के गिरफ्त में आ चुके थे जिसमें ग्रामीणों द्वारा संज्ञान लेकर आबकारी विभाग को इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई और जिसमें आबकारी विभाग द्वारा संज्ञान लेते हुए छापामार कार्यवाही की जिसमें सहायक जिला आबकारी अधिकारी के साथ उप निरीक्षक एवं आरक्षक गण उपस्थित थे जिन्होंने ग्रामीणों की उपस्थिति में पंचनामा तैयार करके भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब देसी शराब एवं बियर की बोतल केन जप्त की है और सेल्समैन को भी अपने हिरासत में लिया है।इसी तरह का मामला बताया जा रहा है कि शराब माफिया ठेकेदार वीरेंद्र राय के द्वारा अनूपपुर से लगभग 10 किलोमीटर दूर ग्राम सकरा तिराहा में भी अवैध दुकान खोलकर शराब बिक्री की जा रही है।नशे के गिरफ्त से युवा पीढ़ी को बचाने के लिए वृहद स्तर पर आबकारी विभाग वा प्रशासन को कार्यवाही करने की आवश्यकता है।
समाचार 04 फ़ोटो 04
व्यापारी से किस्तों में ऐंठे रुपए, फिर तीसरे के नाम रजिस्ट्री कर की धोखाधड़ी, पुलिस-प्रशासन पर भी सवाल
*न्यायालय में परिवाद दायर*
शहडोल
जिले के बुढ़ार में लाखों की जमीन सौदे में धोखाधड़ी का संगठित मामला सामने आया है। वार्ड-9 निवासी व्यापारी संजय डोडवानी (48) का आरोप है कि भूमाफियाओं ने उन्हें भरोसे में लेकर किस्त-किस्त में रकम ली और जब रजिस्ट्री का समय आया तो पैसे किसी और से लेकर जमीन की रजिस्ट्री तीसरे व्यक्ति के नाम करा दी। सीधे-सीधे 420 की जालसाजी का यह मामला पुलिस और जिम्मेदार अधिकारियों तक गया, मगर आरोप है कि अब तक किसी ने ठोस कार्रवाई नहीं की।
वर्ष 2021 में वार्ड-18 स्थित 2376 वर्गफीट जमीन का सौदा 61 लाख रुपये में हुआ। डोडवानी के अनुसार, आरोपियों ने भरोसा दिलाया और किस्त-किस्त में उनसे लगभग 41 लाख रुपये ले लिए। सौदे की शेष राशि के बाद रजिस्ट्री कराने का वादा किया गया, लेकिन आरोपी पक्ष बार-बार तारीख टालता रहा। परिवादी का कहना है कि जब रजिस्ट्री का समय आया तो आरोपियों ने किसी दूसरे व्यक्ति से भी पैसा ले लिया और पूरी साजिश के तहत जमीन की रजिस्ट्री दूसरे व्यक्ति के नाम करा दी।
रजिस्ट्री के बाद 60–70 लोगों को बुलाकर परिवार को धमकाया गया और कब्जे का प्रयास किया गया। व्यापारी संजय डोडवानी का कहना है कि उन्होंने मामले की शिकायत थाना बुढार, एसडीओपी, एसपी शहडोल, आईजी, डीजीपी भोपाल, मानवाधिकार आयोग और महिला आयोग तक पहुंचाई। महिला आयोग और आईजी कार्यालय ने जांच के आदेश दिए, लेकिन आरोप है कि स्थानीय पुलिस-प्रशासन ने प्रभावशाली आरोपियों के दबाव में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की।
पीड़ित व्यापारी और उनका परिवार लगातार न्याय की गुहार लगा रहा है। उनका कहना है कि “हमने भरोसा करके किस्तों में पैसा दिया, लेकिन धोखे से हमारी जमीन किसी और के नाम कर दी गई। शिकायत करने पर भी हमें न्याय नहीं मिला। अब हमें अपनी जान-माल की सुरक्षा की चिंता है। पीड़ित परिवार से वीडियो से बयान भी लिया, जिसमें उन्होंने विस्तार से पूरी धोखाधड़ी की कहानी बताई और अधिकारियों की निष्क्रियता पर सवाल उठाए। पुलिस कार्रवाई से निराश होकर संजय डोडवानी ने अब 13 आरोपियों के खिलाफ न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी, बुढार की अदालत में परिवाद दायर किया है।
समाचार 05 फ़ोटो 05
नवरात्रि पर्व पर असामाजिक तत्वों ने फेंका मांस का टुकड़ा, क्षेत्र में तनाव की स्थिति, बजरंग दल ने सौंपा ज्ञापन
*हरकत करने वालो की सीसीटीवी से हुई पहचान*
अनूपपुर
नवरात्रि पर्व के पावन अवसर पर नगर के पुराने स्टेट बैंक पंडाल के सामने असामाजिक तत्वों द्वारा मांस एवं हड्डियाँ फेंके जाने से क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया है। इस घटना से धार्मिक भावनाएँ आहत हुई हैं। इस संदर्भ में विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपकर तत्काल सख्त कार्रवाई की मांग की है।
ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि नवरात्रि पर्व पर नगर में जगह-जगह माँ दुर्गा की प्रतिमाएँ विराजित हैं और भारी संख्या में श्रद्धालु दर्शन व पूजा-अर्चना के लिए आते-जाते रहते हैं। असामाजिक तत्वों ने माँ दुर्गा की आरती के समय भक्तों के मार्ग में ही मांस एवं हड्डियाँ फेंक दीं, जिससे भक्तों की धार्मिक भावनाएँ आहत हुईं और शांति-व्यवस्था भंग करने का प्रयास किया गया।
बजरंग दल का कहना है कि इस प्रकार की हरकतें नगर के सौहार्दपूर्ण वातावरण को बिगाड़ने और जानबूझकर सांप्रदायिक तनाव फैलाने की साजिश हैं। नवरात्रि जैसे पावन पर्व पर हिन्दू समाज 9 दिन तक विशेष आस्था एवं पवित्रता के साथ उपवास करता है और स्वच्छता बनाए रखता है। ऐसे समय में इस प्रकार की घटनाएँ निंदनीय हैं और समाज में आक्रोश उत्पन्न कर रही हैं।
ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि 23 सितंबर 2025 को भी इस विषय पर प्रशासन को अवगत कराया गया था कि नवरात्रि के दौरान 9 से 10 दिन तक नगर में मांस की बिक्री पूर्णतः बंद रखी जाए। लेकिन इसके बावजूद खुलेआम मांस की दुकानें संचालित हो रही हैं और अब मांस एवं हड्डियाँ फेंककर धार्मिक भावनाओं को भड़काया जा रहा है।
थाना प्रभारी रत्नांकर शुक्ल ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज पर पता चला कि नगर के हृदय स्थल गांधी चौक से पुराना भारतीय स्टेट बैंक वार्ड क्रमांक 3 निवासी हामीद बोहरा छोटे मुल्ला के मकान व दुकान से मांस का टुकड़ा फेंका गया था जिसकी पुष्टि कर ली गई है, छोटे मुल्ला हामीद बोहरा के कर्मचारियों को थाने में बैठकर पूछताछ की जा रही है मामला को गंभीरता से देखते हुए कार्यवाही की जाएगी। बजरंग दल ने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन द्वारा शीघ्र ही कठोर कार्रवाई नहीं की गई तो हिन्दू समाज एवं संगठन आंदोलन करने को विवश होंगे, जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
समाचार 06 फ़ोटो 06
ओसीपी कोल खदान में अनियमितताओं का मामला, तकनीकी इंस्पेक्टर को हटाए जाने की मांग तेज
अनूपपुर
कोल इंडिया की सहायक कंपनी एसईसीएल के जमुना-कोतमा क्षेत्र की जीवनदायिनी आमाडाड़ ओसीपी खदान में पदस्थ तकनीकी इंस्पेक्टर राजेश सिंह को रोड सेल विभाग से मुक्त करने की मांग जोर पकड़ने लगी है। कोयला मजदूरों ने जमुना-कोतमा क्षेत्र के महाप्रबंधक श्री त्रिपाठी को ज्ञापन सौंपकर बताया है कि राजेश सिंह द्वारा कोल इंडिया एवं सतर्कता विभाग के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। आरोप है कि रोड सेल पर बाहरी व्यक्तियों को काम पर लगाया जा रहा है, जिससे बड़े हादसे की आशंका बनी हुई है। जबकि नियम यह है कि कोयला खदान परिसर में केवल खदान कर्मचारी ही कार्य कर सकते हैं।
मजदूरों का कहना है कि राजेश सिंह अपनी मनमानी कर बाहरी व्यक्तियों को रोड सेल में कार्य पर लगाए हुए हैं। यही नहीं, जब से राजेश सिंह रोड सेल विभाग में कार्यरत हैं, आमाडाड़ ओसीपी कोल खदान से लगातार कोयले की चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं। हाल ही में बैंहाटोला टोल प्लाजा में कई ट्रक कोयला पकड़ा गया था, जिसकी जांच बिजुरी पुलिस कर रही है। मजदूरों ने आरोप लगाया कि इन घटनाओं से कंपनी को भारी आर्थिक नुकसान हो रहा है और खदान में कार्यरत कर्मचारियों की सुरक्षा भी खतरे में है।
कोयला मजदूरों ने महाप्रबंधक त्रिपाठी से यह मांग की है कि तकनीकी इंस्पेक्टर राजेश सिंह का अन्यत्र स्थानांतरण किया जाए, ताकि कोयले की चोरी पर रोक लग सके और खदान में नियमों के अनुरूप कार्य हो सके।
समाचार 07 फ़ोटो 07
घर के बाड़ी से 2 गांजा के पेड़ पुलिस ने किया जप्त, एक आरोपी गिरफ्तार
शहडोल
जिले के गोहपारू पुलिस ने गांजे की खेती का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर गांजे के दो हरे पेड़ो को बरामद किया है। पुलिस ने यह कार्यवाही आरोपी के घर से की है। पुलिस ने मामले में दो 10 फिट लम्बा गांजे का पेड़ बरामद किया है। जिसकी कीमत तीस हजार से अधिक बताई गई है। पूर्व में भी गोहपारू थाना क्षेत्र में गांजे की खेती का मामला सामने आ चुका है।
पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र के गोडारु गांव से यह कारवाही की गई है। पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली थी कि गोडारु गांव में महेंद्र सिंह गोड अपने घर की बाड़ी में गांजे की खेती किया हुआ है। सूचना के बाद पुलिस की एक विशेष टीम मौके पर पहुंची ,तो आरोपी के बाड़ी में गांजे के दो हरे पेड़ लगे पाए गए,जिसे पुलिस ने मौके से उखड़वा कर जप्ती की कार्रवाई की है।
दोनों पेड़ों की लंबाई लगभग 10 फीट की बताई गई है, पुलिस ने बताया कि दोनों पेड़ों की कीमत 30 हजार से अधिक है। मामले में पुलिस ने महेंद्र सिंह पर एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों के अनुसार महेंद्र अपने घर के सामने स्थित बाड़ी में गांजे की खेती किए हुए था,और पुलिस ने जब छापा मारा तो पुलिस को दो ही पेड़ मिले हैं।उसके पहले ही उसने कई पेड़ों को उखाड़ कर बिक्री और उपयोग कर लिया है। हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने कहा हमे मौके पर दो पेड़ मिले थे, जिसे हमने जप्त किया है। गोहपारू में पहले भी गांजे की खेती के मामले सामने आ चुके हैं। गोहपारू पुलिस ने कई बार ऐसी कार्यवाही की है।जिसमें घर की बाड़ी व खेत में गांजे के हरे पेड़ बरामद किए गए हैं।
समाचार 08 फ़ोटो 08
कर्मचारी रंगे हाथ चोरी करते पकड़ा गया, लोहे का सामान पहुँचाना था वर्कशॉप, पहुँचा दिया कबाड़ी की दुकान
शहडोल
जिले के खैरहा कॉलरी का एक कर्मचारी रंगे हाथों चोरी करते पकड़ा गया है। रीजनल वर्कशॉप से कर्मचारी माल लोड कर अपने कॉलरी पहुंचने की वजह वह कबाड़ की दुकान पहुंच गया, और उसकी बिक्री कर रहा था,तभी पुलिस को इसकी जानकारी कॉलरी के कुछ अधिकारियों एवं मुखबिर के द्वारा दी गई।जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची, पुलिस को देखते ही कॉलरी कर्मचारी मौके से फरार हो गया, लेकिन माल को पुलिस ने बरामद कर लिया है। मामले पर पुलिस ने कर्मचारी एवं कबाड़ी के विरुद्ध कई धाराओं के तहत केश दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि खैरहा थाना क्षेत्र में स्थित भूमिगत खदान का कॉलरी कर्मचारी रियाज खान निवाशी बकहो पर मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने कहा रियाज को अधिकारियों ने कॉलरी के शासकीय वाहन से रीजनल वर्क शॉप से खदान के अंदर काम आने वाले कुछ लोहे के सामन को लोट कर लाने भेजा था। कर्मचारी रियाज ने वर्क शॉप से वाहन में माल लोड किया, जिसकी सरकारी कीमतें लाखों रुपए थी, माल ले कर कर्मचारी खदान नहीं आया, जब काफी समय बीत गया तो , खैरहा भूमिगत खदान के कॉलरी अधिकरी रियाज का पता तलाश करने लगे।अधिकारियों को पता चला कि वह माल लोड वाहन लेकर, बुढार में स्थित एक कबाड़ के दुकान में खड़ा हुआ है।
तभी कॉलरी के अधिकारियों ने खैरहा पुलिस को इसकी जानकारी दी। जानकारी के बाद थाना प्रभारी उमा शंकर चतुर्वेदी अपनी टीम के साथ बुढार स्थित कबाड़ की दुकान में पहुंचे ,तभी आरोपी पुलिस को देख मौके से खाली वाहन ले कर भाग निकला, लेकिन पुलिस ने सीसीटीवी एवं कॉलरी अधिकारियों के बताए अनुसार कॉलरी के माल को कबाड़ी की दुकान से बरामद कर लिया है। पुलिस ने बताया कि कॉलरी प्रबंधन की शिकायत पर हमने कर्मचारी रियाज एवं कबाड़ी पर मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।वही घटना के बाद से कर्मचारी फरार है। जिसकी तलाश शुरू कर दी गई है। थाना प्रभारी ने कहा जो माल बरामद किया है, वह वर्क शॉप से निकला था, जिसकी कीमत लाखों रुपए है। हम अधिकारियों को थाने बुलावा कर जप्त माल कि कीमत के बारे में जानकारी इकट्ठा कर रहे है।
समाचार 09 फ़ोटो 09
हिंदी साहित्य सम्मेलन की जिला इकाई गठित,अविनाश अग्रवाल अध्यक्ष व कुमार ध्रुव बने सचिव
अनूपपुर
लंबे समय से लंबित प्रयास आखिरकार रंग लाया और हिंदी साहित्य सम्मेलन की अनूपपुर जिला इकाई का गठन हो गया है। इस नई इकाई के अध्यक्ष पद पर युवा ग़ज़लकार अविनाश अग्रवाल तथा सचिव पद पर युवा लेखक कुमार ध्रुव का सर्वसम्मति से चयन किया गया।
जिला इकाई के गठन को लेकर वर्षों से प्रयास किए जा रहे थे, किंतु कभी उपयुक्त व्यक्तित्व नहीं मिलने तो कभी इच्छाशक्ति की कमी जैसी वजहों से यह प्रयास अधूरा रह जाता था। इस दौरान साहित्य प्रेमी डॉ. परमानंद तिवारी और दीपक अग्रवाल भी लगातार इस कोशिश में सक्रिय रहे। अंततः मध्यप्रदेश हिंदी साहित्य सम्मेलन की प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य संतोष कुमार द्विवेदी के मार्गदर्शन में यह पहल साकार हो सकी। अविनाश अग्रवाल, जो कोतमा में कारोबार से जुड़े हैं, समकालीन ग़ज़ल के प्रभावी और प्रगतिशील स्वर के रूप में पहचाने जाते हैं। वहीं बिजुरी निवासी कुमार ध्रुव गांधीवादी विचारधारा से प्रेरित लेखक और साहित्य अध्येता हैं। गद्य लेखन में उनकी विशेष पकड़ है और वे विभिन्न विषयों पर निरंतर लेखन करते रहते हैं।
समाचार 10
एसपी ने चौकी प्रभारी को निलंबित
अनूपपुर
पुलिस अधीक्षक अनूपपुर ने फुनगा चौकी के प्रभारी को चौकी में अनुपस्थित पाए जाने पर निलंबित कर लाइन अटैच कर दिया गया है। जारी आदेश में लिखा गया कि आगामी त्यौहारों के दौरान कानून व्यवस्था की स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए थाना क्षेत्रों के आकस्मिक भ्रमण के दौरान चौकी फुनगा को चेक किया गया। इस दौरान चौकी प्रभारी फुनगा, उप निरीक्षक अनुराग अवस्थी उपस्थित नहीं पाये गये ।