व्यापारी से किस्तों में ऐंठे रुपए, फिर तीसरे के नाम रजिस्ट्री कर की धोखाधड़ी, पुलिस-प्रशासन पर भी सवाल
*न्यायालय में परिवाद दायर*
शहडोल
जिले के बुढ़ार में लाखों की जमीन सौदे में धोखाधड़ी का संगठित मामला सामने आया है। वार्ड-9 निवासी व्यापारी संजय डोडवानी (48) का आरोप है कि भूमाफियाओं ने उन्हें भरोसे में लेकर किस्त-किस्त में रकम ली और जब रजिस्ट्री का समय आया तो पैसे किसी और से लेकर जमीन की रजिस्ट्री तीसरे व्यक्ति के नाम करा दी। सीधे-सीधे 420 की जालसाजी का यह मामला पुलिस और जिम्मेदार अधिकारियों तक गया, मगर आरोप है कि अब तक किसी ने ठोस कार्रवाई नहीं की।
वर्ष 2021 में वार्ड-18 स्थित 2376 वर्गफीट जमीन का सौदा 61 लाख रुपये में हुआ। डोडवानी के अनुसार, आरोपियों ने भरोसा दिलाया और किस्त-किस्त में उनसे लगभग 41 लाख रुपये ले लिए। सौदे की शेष राशि के बाद रजिस्ट्री कराने का वादा किया गया, लेकिन आरोपी पक्ष बार-बार तारीख टालता रहा। परिवादी का कहना है कि जब रजिस्ट्री का समय आया तो आरोपियों ने किसी दूसरे व्यक्ति से भी पैसा ले लिया और पूरी साजिश के तहत जमीन की रजिस्ट्री दूसरे व्यक्ति के नाम करा दी।
रजिस्ट्री के बाद 60–70 लोगों को बुलाकर परिवार को धमकाया गया और कब्जे का प्रयास किया गया। व्यापारी संजय डोडवानी का कहना है कि उन्होंने मामले की शिकायत थाना बुढार, एसडीओपी, एसपी शहडोल, आईजी, डीजीपी भोपाल, मानवाधिकार आयोग और महिला आयोग तक पहुंचाई। महिला आयोग और आईजी कार्यालय ने जांच के आदेश दिए, लेकिन आरोप है कि स्थानीय पुलिस-प्रशासन ने प्रभावशाली आरोपियों के दबाव में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की।
पीड़ित व्यापारी और उनका परिवार लगातार न्याय की गुहार लगा रहा है। उनका कहना है कि “हमने भरोसा करके किस्तों में पैसा दिया, लेकिन धोखे से हमारी जमीन किसी और के नाम कर दी गई। शिकायत करने पर भी हमें न्याय नहीं मिला। अब हमें अपनी जान-माल की सुरक्षा की चिंता है। पीड़ित परिवार से वीडियो से बयान भी लिया, जिसमें उन्होंने विस्तार से पूरी धोखाधड़ी की कहानी बताई और अधिकारियों की निष्क्रियता पर सवाल उठाए। पुलिस कार्रवाई से निराश होकर संजय डोडवानी ने अब 13 आरोपियों के खिलाफ न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी, बुढार की अदालत में परिवाद दायर किया है।