नवरात्रि पर्व पर असामाजिक तत्वों ने फेंका मांस का टुकड़ा, क्षेत्र में तनाव की स्थिति, बजरंग दल ने सौंपा ज्ञापन
*हरकत करने वालो की सीसीटीवी से हुई पहचान*
अनूपपुर
नवरात्रि पर्व के पावन अवसर पर नगर के पुराने स्टेट बैंक पंडाल के सामने असामाजिक तत्वों द्वारा मांस एवं हड्डियाँ फेंके जाने से क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया है। इस घटना से धार्मिक भावनाएँ आहत हुई हैं। इस संदर्भ में विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपकर तत्काल सख्त कार्रवाई की मांग की है।
ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि नवरात्रि पर्व पर नगर में जगह-जगह माँ दुर्गा की प्रतिमाएँ विराजित हैं और भारी संख्या में श्रद्धालु दर्शन व पूजा-अर्चना के लिए आते-जाते रहते हैं। असामाजिक तत्वों ने माँ दुर्गा की आरती के समय भक्तों के मार्ग में ही मांस एवं हड्डियाँ फेंक दीं, जिससे भक्तों की धार्मिक भावनाएँ आहत हुईं और शांति-व्यवस्था भंग करने का प्रयास किया गया।
बजरंग दल का कहना है कि इस प्रकार की हरकतें नगर के सौहार्दपूर्ण वातावरण को बिगाड़ने और जानबूझकर सांप्रदायिक तनाव फैलाने की साजिश हैं। नवरात्रि जैसे पावन पर्व पर हिन्दू समाज 9 दिन तक विशेष आस्था एवं पवित्रता के साथ उपवास करता है और स्वच्छता बनाए रखता है। ऐसे समय में इस प्रकार की घटनाएँ निंदनीय हैं और समाज में आक्रोश उत्पन्न कर रही हैं।
ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि 23 सितंबर 2025 को भी इस विषय पर प्रशासन को अवगत कराया गया था कि नवरात्रि के दौरान 9 से 10 दिन तक नगर में मांस की बिक्री पूर्णतः बंद रखी जाए। लेकिन इसके बावजूद खुलेआम मांस की दुकानें संचालित हो रही हैं और अब मांस एवं हड्डियाँ फेंककर धार्मिक भावनाओं को भड़काया जा रहा है।
थाना प्रभारी रत्नांकर शुक्ल ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज पर पता चला कि नगर के हृदय स्थल गांधी चौक से पुराना भारतीय स्टेट बैंक वार्ड क्रमांक 3 निवासी हामीद बोहरा छोटे मुल्ला के मकान व दुकान से मांस का टुकड़ा फेंका गया था जिसकी पुष्टि कर ली गई है, छोटे मुल्ला हामीद बोहरा के कर्मचारियों को थाने में बैठकर पूछताछ की जा रही है मामला को गंभीरता से देखते हुए कार्यवाही की जाएगी। बजरंग दल ने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन द्वारा शीघ्र ही कठोर कार्रवाई नहीं की गई तो हिन्दू समाज एवं संगठन आंदोलन करने को विवश होंगे, जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।