ओसीपी कोल खदान में अनियमितताओं का मामला, तकनीकी इंस्पेक्टर को हटाए जाने की मांग तेज
अनूपपुर
कोल इंडिया की सहायक कंपनी एसईसीएल के जमुना-कोतमा क्षेत्र की जीवनदायिनी आमाडाड़ ओसीपी खदान में पदस्थ तकनीकी इंस्पेक्टर राजेश सिंह को रोड सेल विभाग से मुक्त करने की मांग जोर पकड़ने लगी है। कोयला मजदूरों ने जमुना-कोतमा क्षेत्र के महाप्रबंधक श्री त्रिपाठी को ज्ञापन सौंपकर बताया है कि राजेश सिंह द्वारा कोल इंडिया एवं सतर्कता विभाग के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। आरोप है कि रोड सेल पर बाहरी व्यक्तियों को काम पर लगाया जा रहा है, जिससे बड़े हादसे की आशंका बनी हुई है। जबकि नियम यह है कि कोयला खदान परिसर में केवल खदान कर्मचारी ही कार्य कर सकते हैं।
मजदूरों का कहना है कि राजेश सिंह अपनी मनमानी कर बाहरी व्यक्तियों को रोड सेल में कार्य पर लगाए हुए हैं। यही नहीं, जब से राजेश सिंह रोड सेल विभाग में कार्यरत हैं, आमाडाड़ ओसीपी कोल खदान से लगातार कोयले की चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं। हाल ही में बैंहाटोला टोल प्लाजा में कई ट्रक कोयला पकड़ा गया था, जिसकी जांच बिजुरी पुलिस कर रही है। मजदूरों ने आरोप लगाया कि इन घटनाओं से कंपनी को भारी आर्थिक नुकसान हो रहा है और खदान में कार्यरत कर्मचारियों की सुरक्षा भी खतरे में है।
कोयला मजदूरों ने महाप्रबंधक त्रिपाठी से यह मांग की है कि तकनीकी इंस्पेक्टर राजेश सिंह का अन्यत्र स्थानांतरण किया जाए, ताकि कोयले की चोरी पर रोक लग सके और खदान में नियमों के अनुरूप कार्य हो सके।