अवैध कारोबारियों ने खेत मे किया था अवैध कोयले का स्टॉक, पुलिस ने किया जप्त

अवैध कारोबारियों ने खेत मे किया था अवैध कोयले का स्टॉक, पुलिस ने किया जप्त


अनूपपुर

अनूपपुर कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम खांडा में खेत मे अवैध कोयला स्टॉक मिला है जहाँ पर टीआई कोतवाली पुलिस की टीम मौके पर पहुँचकर कोयले को जीसीबी के द्वारा 2 हाइवा 1 ट्रैक्टर में भरकर जिला मुख्यालय लाया गया है जहाँ पर कोयले का वजन किया जाएगा उसके बाद उसकी कीमत के बारे में जानकारी मिल पाएगी। मगर जो जानकारी मिल रही हैं वो कोयला लगभग 35 से 40 टन के आसपास है जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 4 लाख के आसपास बताई जा रही हैं ग्राम खांडा में जनचर्चा हैं कि अवैध कोयला का कारोबार कई माह से चल रहा है जहाँ पर कोयला का स्टॉक मिला है वहाँ पर जितना कोयला जप्त हुआ है उससे ज्यादा कोयला ट्रको से भरकर रात में बाहर भेज दिया गया। जब से रामपुर खदान शुरू हुई हैं तब से कोयले का अवैध कारोबार जमकर फल फूल रहा है। 30 से 40 टन कोयला कॉलरी के अंदर से इतनी सुरक्षा के बाद कैसे पार हो जाता हैं यह कॉलरी प्रबंधन और सुरक्षा पर सवाल खड़ा हो रहा है बिना सांठ गाँठ इस तरह के कार्य हो पाना संभव नही हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोयला के अवैध कारोबार पुष्पेंद्र नाम का व्यक्ति कर रहा हैं जो कोयला चोरी करवा के बाहर भेजता हैं। पुलिस कोयला को जप्त कर लिया है और पूरे मामले की जांच में जुट गई हैं।

*इनका कहना है* 

ग्राम खांडा से खेत मे पड़े कोयले को जप्त करके ट्रक में भरकर अनूपपुर लाया गया हैं जहां कोयले का वजन करके कीमत आंकी जाएगी, और पूरे मामले की जांच की जा रही हैं।

*अमर बर्मा टीआई कोतवाली अनूपपुर*

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget