नाबालिग लड़की ने सुसाइड पत्र लिखकर फांसी लगाकर की आत्महत्या
अनूपपुर/कोतमा
अनूपपुर जिले के कोयलांचल नगरी थाना भालूमाड़ा वार्ड क्रमांक 5 जमुना कॉलरी में एक 17 वर्षीय लड़की के अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिए लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार खुशबू प्रजापति पिता बाबूलाल प्रजापति उम्र 17 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक पाच जमुना कॉलरी ने दिनांक 9 अप्रैल 2023 को दिन में 3/4 बजे के आसपास दिन में अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली ज्ञात हो कि रोज की तरह मृतका खुशबू के बड़े भाई जगत प्रताप प्रजापति व उसके माता-पिता ग्राम कुशियारा रोज की तरह ईटा बनाने के लिए चले गए थे और जब लगभग 3 बजे घर दोपहर में आए तो मृतिका का बड़ा भाई जगत प्रसाद प्रजापति ने दरवाजा खटखटाया तो अंदर से दरवाजा नहीं खुला और फिर पता चला कि उसकी छोटी बहन खुशबू जोकि कक्षा ग्यारहवीं में सरकारी स्कूल जमुना काल में पढ़ती थी और उसका इस वर्ष रिजल्ट भी 65% आया था उसने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली और उसने एक सुसाइड नोट भी लिखा था जिसमें लिखा कि मैं अपनी जिंदगी से थक हार चुकी हूं और परेशान हूं मैं हंसती जरूर हूं पर मेरे दिमाग में अंदर ही अंदर बहुत टेंशन रहता है मेरे मरने के बाद मेरा पीएम मत कराना मैं अपनी मर्जी से मर रही हूं मेरे मम्मी पापा और घर परिवारों के लोगों से क्षमा चाहती हूं भाई जगत प्रताप प्रजापति की सूचना पर पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही करते हुए शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया है और अन्य मामलों की जांच कमलेश सिंह चौहान एएसआई द्वारा की जा रही हैं।