गोवंश संरक्षण, गौ अभ्यारण बनाने, गौ हत्या निषेध कानून की मांग, भगवती मानव कल्याण ने सौपा ज्ञापन

गोवंश संरक्षण, गौ अभ्यारण बनाने, गौ हत्या निषेध कानून की मांग, भगवती मानव कल्याण ने सौपा ज्ञापन


अनूपपुर

गोवंश संरक्षण संवर्धन गौ- अभ्यारण बनाने एवं गौ हत्या निषेध कानून प्रभावी रूप से लागू करने की मांग को लेकर भगवती मानव कल्याण संगठन अनूपपुर 10 अप्रैल 2023 दिन सोमवार को सामतपुर तिराहा हनुमान मंदिर के पास से रैली निकालकर  कलेक्ट्रेट कार्यालय में प्रधानमंत्री भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा जिला अधिकारी जिला अनूपपुर अपर कलेक्टर जेपी धुर्वे जी को ज्ञापन दिया गया ज्ञापन में बताया गया कि गौ - अभ्यारण के विशेष नियमों के तहत दुधारू गायों को आम जनमानस को प्रदान करने एवं जब गाय दूध देना बंद कर देते तो उसे अपने नजदीकी गौ -अभ्यारणय  में छोड़ने का भी प्रावधान बनाया जाए जिसमें आम जनमानस को भी इस पावन कार्य में जोड़ा जा सके भारतीय संविधान के अनुच्छेद 48 गोवंशो  के संरक्षण पर उनकी हत्या को प्रतिबंधित करता है वर्तमान परिस्थिति में गौमाता को सुरक्षित एवं संरक्षित करने का एकमात्र उपाय गौ - अभ्यारण है जहां शेर ,चीतों एवं अन्य महत्वपूर्ण जीवो की तरह गायों के लिए भी देश के प्रत्येक जिलों में एक-एक प्रकृतिक स्थानों /जंगलों का चयन कर उसकी सीमा रेखा तक करके उसे पूर्णत सुरक्षित किया जाए जहां बेसहारा गायों को रखा जा सके इसके साथ ही इनकी देखरेख व उपचार आदि की व्यवस्था हेतु अलग से एक विभाग भी बनाया जाए जिससे रोजगार का भी एक अवसर बढ़ेगा ! गौ हत्या निषेध कानून जो राज्यों की इच्छा पर निर्भर है उसे केंद्र सरकार के द्वारा देश स्तर पर प्रभावी रूप से लागू किया जाए ताकि गौ हत्या को पूर्णत :बंद किया जा सके! धार्मिक एवं सांस्कृतिक दृष्टि के साथ ही गौमाता आर्थिक एवं सामाजिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है जहां गौ माता का दूध दही घी आदि का उपयोग खाद पदार्थ के रूप में किया जाता है वही गोमूत्र और गोबर का उपयोग चिकित्सा एवं खाद कीटनाशक आदि बनाने में किया जाता है गौमाता सकारात्मक ऊर्जा से सदा परिपूर्ण रहती है जो वातावरण को पवित्र एवं स्वच्छ भी बनाती है लेकिन वर्तमान समाज के लिए यह बेहद खेद का विषय है कि हम प्रकृति की दी हुई इतनी महत्वपूर्ण अद्भुत एवं अलौकिक कृति को उचित वातावरण में नहीं दे पा रहे हैं जो मानव समाज के लिए दुर्भाग्यपूर्ण हैं।

ज्ञापन देने में भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के जिलाध्यक्ष राम किशोर सिंह राणा जिला प्रवक्ता अमित कुमार यादव जिला कोषाध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता जिला उपाध्यक्ष धनीराम तिवारी जिला सचिव राजकुमार जयसवाल महिला मोर्चा प्रांतीय अध्यक्ष श्रीमती संध्या पड़वार महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष श्रीमती मीरा सोनवानी प्रांतीय सचिव महिला मोर्चा श्रीमती पिंकी जयसवाल महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष श्रीमती रामवती पुष्पराजगढ़  विधानसभा प्रत्याशी अमित पड़वार जैतहरी अध्यक्ष कोदुलाल राठौर राजकुमार राठौर कोतमा संगठन अध्यक्ष राम कुमार योग भारती कोतमा ब्लॉक अध्यक्ष डॉक्टर श्याम ताम्रकार महिला मोर्चा अध्यक्ष कोतमा कुमारी आरती बेनिया युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष हरीश कुमार परस्ते जिला सचिव करण बंजारा एवं चारों ब्लॉक के समस्त पदाधिकारी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget