सरकारी योजनाओ से बैगा कोषों दूर, खंबे तार लगने के बाद नही मिली बिजली

सरकारी योजनाओ से बैगा कोषों दूर, खंबे तार लगने के बाद  नही मिली बिजली


अनूपपुर

अनूपपुर जिले के ग्राम पंचायत धुरवासिंन के वार्ड क्रमांक 01 सोन नदी के किनारे जिगवानी टोला बसे बैगा परिवार मूल भुत सुविधाओ से है आज भी वंचित है। ग्राम पंचायत धुरवासिन के अंतर्गत जिगवानी टोला 40 साल से अधिक बसे बैगा जनजाति परिवार आज भी मूल भुत सुख सुविधाओ से वंचित है जैसे बिजली की खंबे लगाकर तार दिखाने के लिए लगा दिए गए हैं लेकिन घरों पर मीटर नही लगे है और घरों पर कनेक्शन भी नही दिए गए हैं जिस कारण से आज भी ग्राम में बसे बैगा परिवार को अधेरो में रहने को है मजबूर सरकार बैगा परिवार को सुख सविधा पहुचने के लिए लाखो रुपये खर्च कर रही है मगर उन लोगो तक सुविधाएं नही पहुँच पा रही है सरकार की योजनाए गरीब बैगा परिवार को सही समय पर न मिलना शासन प्रशासन के लिए सवालिया निशान लगा रहा है जबकि यह क्षेत्र खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री बिसाहू लाल सिंह के गृह ग्राम के से नजदीक है मगर उसके बाद भी अभी तक काम पूरा नही हो पाया है। आजादी के 76 साल बाद भी अगर लोगो को मूलभूत सुबिधा बिजली, पानी, सड़क, चिकित्सा से लोग मोहताज होंगे तो यह दुर्भाग्यपूर्ण है। प्रशासन केवल खानापूर्ति में लगा है वही नेता अपने वोट बैंक के जुगाड़ में लगे रहते हैं आम लोगो की चिंता न तो प्रशासन को हैं न जनप्रतिनिधियों व नेताओ को।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget