कल्याणिका केंद्रीय शिक्षा निकेतन विद्यालय का वार्षिक परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा
अनूपपुर/अमरकंटक
अमरकंटक के सबसे प्रमुख विद्यालयों में से एक कल्याणिका केंद्रीय शिक्षा निकेतन विद्यालय अमरकंटक जिसका आज वार्षिक परीक्षा परिणाम विद्यालय के ऑडिटोरियम में घोषित किया गया जिसमें केजी 1 से लेकर क्लास 11th के बच्चों का परिणाम घोषित किया गया जोकि शत प्रतिशत रहा विद्यालय के छात्रों ने अपनी कड़ी मेहनत और अच्छे लगन से पढ़ाई के कारण अच्छे परिणाम प्राप्त किए एवं विद्यालय परिवार के वरिष्ठ शिक्षक शिक्षिकाएं एवं विद्यालय का स्टाफ जो की कड़ी लगन मेहनत और अच्छे मार्गदर्शन से बच्चों को पढ़ाने में अपनी अहम भूमिका निभाते हैं और सभी बच्चों बिना भेदभाव के अच्छी शिक्षा प्रदान करने में कोई कसर नही छोड़ते हैं जिसमें केजी 1 में दृषा सेठ केजी 2 में श्रुति गुप्ता कक्षा 1 में अजितेश पाण्डेय कक्षा 2 में श्रजल सिंह कक्षा 3 में अवंतिका जैन कक्षा 4 में सक्षम जैन कक्षा 5 में अक्षिता सिंह परिहार कक्षा 6 में स्तुति द्विवेदी प्रथम कृष्णा अग्रवाल द्वितीय एवं दिव्यांशी पाण्डेय तृतीय स्थान एवं कक्षा 7 में मृनाल मित्तल अक्षज सिंह कक्षा 9 में जशमीत सिंह कक्षा 11 कामर्स में मानस गुप्ता एवं कक्षा 11 विज्ञान में गौरव पाठक प्रथम आर्षि खत्री द्वितीय व श्रैयास जैसवाल बच्चों ने अपने अपने कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय एवं अपने माता-पिता का नाम रोशन किया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में शिव गोपाल आश्रम के महंत श्री हनुमान दास जी महाराज उपस्थित होकर बच्चों को आशीर्वाद स्वरुप प्रमाण पत्र व ट्रॉफी अपने हाथों से दान किया एवं बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की विद्यालय के प्रबंध न्यासी श्री हिमाद्री मुनि महाराज जी ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं एवं विद्यालय स्टाफ की सराहना किया एवं शुभ आशीर्वाद प्रदान किया विद्यालय के प्राचार्य रघुनाथ पात्र ने सभी का अभिनंदन कर धन्यवाद ज्ञापन किया।