बड़ी लापरवाही क्या गौशाला में मवेशियों को चारा भूसा की जगह खिला रहे हैं पत्थर ?
अनूपपुर
सोशल मीडिया में गौशाला में जहाँ पर मवेशियों के लिए चारा भूसा रखने जगह होती है वहाँ पर पत्थर रखा गया है यह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है। इस वीडियो की सच्चाई दबंग पब्लिक प्रवक्ता पुष्टि नही करता मवेशियों की आड़ में चारा भूसा की जगह खिला रहे हैं पत्थर मामला ग्राम पंचायत सारंगढ़ का अनूपपुर जिले के कोर्ट में जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत सारंगढ़ में बने गौशाला का आलम साहब यह है मवेशियों की आड में चार भूसा की जगह पत्थर रखे गए हैं ऐसी स्थिति में मवेशियों के सामने भोजन का संकट खड़ा होना लाजमी है लेकिन गौशाला के नाम पर शासन के पैसे की जो बंदरबांट की जा रही है और मवेशियों को भगवान भरोसे छोड़ दिया गया है यह प्रशासन के उच्च अधिकारियों की नाकामी का नतीजा है जहां गौशाला सारंगढ़ में धरातल पर दिखाई दे रहा है यहां पर रखे गए मवेशियों को ना तो चारे की व्यवस्था हो पा रही है और ना ही पानी पीने की जिसके कारण है यहां पर पूर्व में कई मवेशियों की मौत हो चुकी है इसके बाद भी यहां पर व्यवस्थाओं में कोई सुधार नहीं होने से स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है और मामले की शिकायत प्रशासन से की गई है। ऐसे गौशाला में इसी तरह की लापरवाही की शिकायतें समय समय पर आती रहती है। और इसी लापरवाही के कारण गौ वंश की मौत हो रही है। उसके बाद भी जनपद सीईओ ग्राम पंचायत के कर्मचारी अधिकारी सपने आप मे मस्त है।
*देखे विडियो*