पुलिस ने अवैध लोहे के कबाड़ से भरे पिकअप वाहन को किया जप्त

पुलिस ने अवैध लोहे के कबाड़ से भरे पिकअप वाहन को किया जप्त 


अनूपपुर/भालूमाड़ा

जिले के थाना भालूमाडा क्षेत्र के अंतर्गत बदरा पेट्रोल पंप के पास मुखबिर की सूचना पर थाना भालूमाडा पुलिस के द्वारा नाकेबंदी करते हुए कोतमा की तरफ से शहडोल की तरफ जाते वक्त पिकअप क्रमांक एमपी 65 जी ए 0296 को रोककर तलाशी ली गई तो पिकअप में अवैध लोहे के कबाड़ के साथ वाहन को जप्त किया गया ।थाना भालूमाडा के एएसआई प्रभाकर पटेल प्रधान आरक्षक अमेरिका दास आरक्षक करमजीत आरक्षक विश्वजीत के द्वारा वाहन की धरपकड़ करते हुए बताया गया कि वाहन में कालरी  तथा अन्य सामान कबाड़ का भरा हुआ था वाहन चालक से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम मुकेश उर्फ बबलू जायसवाल पिता शरिमन जायसवाल उम्र 33 वर्ष निवासी मनिहारी थाना कोतमा जिसके द्वारा मौके पर कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया लोहे के अवैध कबाड़ को शहडोल ले जाना बताया गया जिसे बदरा पेट्रोल पंप के पास पुलिस ने जप्त करते हुए धारा 379 411 414 ता. रा. हिंद कायम करते हुए 2 कुंटल कबाड़ जिसकी कीमत ₹10000 बताई गई जप्त कर कार्यवाही की गई।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget