शक्ति केंद्र ग्राम सरसी का सत प्रतिशत बूथ विस्तारक का काम करने के लिए मंडल अध्यक्ष ने दी बधाई
*प्रभारी, पालक बूथ, विस्तारक व आईटी सेल प्रभारी को बधाई*
शहड़ोल/गोहपारू
भारतीय जनता पार्टी के मंडल गोहपारू, में बूथ विस्तारक कार्य योजना अंतिम स्तर पर है सर्वप्रथम गोहपारू मंडल के शक्ति केंद्र सरसी में बूथ विस्तारक कार्यक्रम का कार्य पूरा हुआ जिस पर गोहपारू मंडल के मंडल अध्यक्ष मंगलेश्वर सिंह ने प्रभारी पालक पूर्व जनपद उपाध्यक्ष त्रिभुवन सिंह चंदेल बूथ विस्तारक प्रभारी किसान मोर्चा के जिला महामंत्री राम नारायण मिश्रा वा आईटी सेल प्रभारी मंडल मीडिया प्रभारी नरेंद्र मिश्रा को सही समय पर कार्य पूरा करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है बता दें भारतीय जनता पार्टी के लिए दिन-रात समर्पित इन तीनों कार्यकर्ताओं ने अपने सभी स्थानीय समिति के बूथ अध्यक्षों के साथ बड़े ही लगन से शक्ति केंद्र के 5 बूथों में 20 सदस्यीय, बूथ समिति बनाई तथाप्रत्येक पन्ने से पन्ना प्रभारी बनाया वा बारी बारी से की वोटर्स की नियुक्ति जैसा सराहनीय कार्य किया है मंडल अध्यक्ष ही नहीं किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष रवि कांत त्रिपाठी,ने भी अपने मोर्चे के,महामंत्री राम नारायण मिश्रा व उनके साथ जुड़े सहयोगियों को नेभी धन्यवाद दिया है बोथ विस्तारक योजना में बूथ अध्यक्ष बाबूलाल नायक दीपक तिवारी सुलेख प्रताप सिंह बालदिन पनिका राजू कोल मुकेश तिवारी अजीत सिंह छोटू यादव सहित कई वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने भी बढ़-चढ़कर सहयोग किया है।