राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता गुजरस सिंह बग्गा चयनित


शहडोल

सहायक संचालक खेल रईस अहमद ने जानकारी दी है कि गुजरस सिंह बग्गा सेवन ओसियन पब्लिक स्कूल शहडोल का चयन शहडोल संभाग से पहली बार शतरंज की राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता के लिए किया गया है। 17 वर्ष आयु वर्ग बालक खेल में  शालेय राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगि नर्मदा पुरम में दिनांक 17 से 21 नवंबर 2024 तक आयोजित होगी । जिसका प्रीनेशनल कोचिंग कैंप 10 से 14 नवंबर 2024 तक नर्मदा पुरम में ही आयोजित होगा। गुजरस सिंह ओपन अंतरराष्ट्रीय स्टार के  रैंकिंग प्राप्त खिलाड़ी हैं।

अवैध खनिज उत्खनन, परिवहन व भंडारण पर कार्यवाही 


शहडोल 

ज़िला अंतर्गत खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण की रोकथाम हेतु, खनिज , राजस्व एवं पुलिस बल के साथ तहसील जैतपुर के अन्तर्गत में. सहकार ग्लोबल लिमिटेड के पक्ष में ग्राम लुकामपुर एवम् जैतपुर में स्वीकृत रेत खदान का निरीक्षण कर पुनः सीमांकन किया गया। निरीक्षण के दौरान स्वीकृत खदान क्षेत्र में उत्खनन होना पाया गया। खदान क्षेत्र में खदान धारक के प्रतिनिधि को पर्यावरण सुरक्षा की दृष्टि से रेत परिवहन में संलग्न वाहनों को तारपोल से रेत को ढक कर परिवहन किए जाने हेतु निर्देशित किया गया, साथ ही ई- अभिवहन पारपत्र में अंकित मात्रा के बराबर रेत खनिज का परिवहन किए जाने एवं खदान क्षेत्र से लगे सार्वजनिक मार्ग के उचित रख-रखाव की हिदायत दी गई।

पिज्जा में निकला कीड़ा, ग्राहक ने जताई आपत्ति, दुकानदार ने झाड़ा पल्ला


शहडोल

नगर में इन दिनो दूषित खाद्य पदार्थ लोगों को परोसा जा रहा है, इसका ताजा मामला बीती रात को देखने को मिला। एक युवक ने नगर के एक होटल से पिज्जा लिया और उसे लेकर युवक अपने घर पहुंचा, जब उसने परिवार के साथ उसे खोला तो वह उसे देख हैरान रह गया। क्योकि पिज्जे में कीड़े रेंग रहे थे, जिसे देख युवक व उसके परिवार के लोगों ने काफी नाराजगी जताते हुए उस दुकान पर पहुंचकर इसकी शिकायत की, लेकिन दुकानदार ने तो यह कहकर अपना पल्ला झाड़ लिया की मौसम में परिवर्तन हुआ है, जिसकी वजह से कीड़ा अपने आप ही पिज्जा में आ गया।

बता दें कि नगर में इन दिनों दूषित खाद्य पदार्थ की बिक्री के मामले बढ़ते जा रहे हैं, लेकिन संबंधित विभाग का उदासीन रवैया बरकरार है। इस मामले में खाद एवं औषधि विभाग के अधिकारी आरके सोनी से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका। वहीं विभाग ने दिवाली के समय कुछ दिखावे की कार्रवाई की है। अगर समय पर दुकानों में पहुंचकर सेंपलिंग ली जाए तो शायद ऐसे मामले कम हो सकते हैं।


आदित्य हॉस्पिटल संभाग का पहला अस्पताल है जिसे कोल इंडिया के पैनल में रखा गया है


शहडोल

कोल इंडिया के कर्मचारियों के लिये महत्वपूर्ण सूचना यह कि कोयला मजदूर सभा HMS द्वारा निरन्तर विभिन्न आद्योगिक संबंध बैठकों में शहडोल में चिकित्सालय को कोल इंडिया के पैनल हास्पिटल में रखने की मांग की जा रही थी। संघ की मांग को ध्यान में रखते हुए शहडोल के आदित्य हास्पिटल को कोल इंडिया के पैनल में रख लिया गया है। अब आप लोग रेफर कराकर शहडोल से अपना परिवार सहित उपचार करा सकते हैं। सेवा निवृत्त कर्मचारी सीधे अपने पत्नी सहित जांच व उपचार करा सकते है।

*अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें :*

आदित्य हॉस्पिटल _ नए बाईपास के पास रीवा रोड कोनी शहडोल मध्य प्रदेश 4840001

 मोबाइल नंबर :9770 900734

वन विभाग के अधिकारी से परेशान होकर पीड़ित ने डीएफओ से लगाई न्याय की गुहार

*पकड़े गये ट्रेक्टर की जाँच या फिर जाँच की आँच से घबरा रहे अघिकारी*


शहडोल

जिले के धनपुरी थाना क्षेत्र के इमामबाड़ा के पास से दिनांक 21 सितंबर 2024 रात्रि लगभग 9:30 बजे ब्रजेश मिश्रा निवासी धनपुरी के ट्रेक्टर को वन विभाग ने अपना क्षेत्र बता जप्त कर लिया, जबकि ब्रजेश के पास रायल्टी पर्ची भी थी अब ब्रजेश को अपनी ही गाड़ी की जाँच के लिए वन विभाग अधिकारियों के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। अधिकारी जाँच के नाम पर एक दूसरे पर फाइल थोपने का काम कर रहे हैं, जबकि ब्रजेश ने वाहन की सुपुर्दगी के लिए न्यायालय भी गया, पर वहाँ वाहन को राजसात करने का प्रतिवेदन वन विभाग ने प्रस्तुत कर दिया, परन्तु नियमानुसार जाँच न होने की वजह से न्यायालय ने आवेदन खारिज कर दिया अब प्रार्थी बुढार से लेकर शहडोल तक के चक्कर लगाने पर मजबूर हो रहा है जिससे पीड़ित को बहुत आहत एवं परेशान होना पड़ रहा है जिससे उसकी जीविकोपार्जन में भी समस्या आ रही है बुढार वन विभाग में पदस्थ अधिकारी से परेशान होकर पीड़ित ने डीएफओ शहडोल के नाम आवेदन प्रस्तुत कर न्याय की गुहार लगाई है।

जिसमें यह उल्लेख किया गया है कि ट्रेक्टर एमपी 18 1350 एवं ट्राली एमपी 18 7088 को दिनांक 21 सितंबर 2024 को रात्रि इमामबाड़ा 9:30 रात को मैं अपने ड्राइवर से वार्ड क्रमांक 17 सब्जी मंडी रायल्टी पर्ची के साथ रेत शिफ्ट करा रहा था, चूंकि सकरा रास्ता होने के कारण बड़ी गाड़ी नही जाती इसलिए ट्रेक्टर से रेत शिफ्ट करा रहा था, किन्तु बुढार के वन अधिकारी कमला वर्मा एवं टीम द्वारा गलत तरीके से ट्रेक्टर को पकड़ा और बोले की कार्रवाई करेंगे फिर प्रार्थी ने न्यायालय में सुपुर्दगी लगाया जहाँ प्रतिवेदन आया कि गाड़ी राजसात करेंगे न्यायालय ने आवेदन खारिज कर दिया, किन्तु प्रार्थी के उक्त वाहन पर अभी तक नियमानुसार कार्रवाई नही की है जिससे कि प्रार्थी को भारी नुकसान हो रहा है आर्थिक एवं मानसिक रूप से परेशान हैं। पीड़ित ने लिखित शिकायत कर न्याय की गुहार लगाकर कार्यवाही की मांग की है।

भ्रष्टाचार के खिलाफ यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन, नपा का घेराव, लगे नारे, सत्ता के दलालों को जूता मारो


शहडोल

जिले के धनपुरी नगर पालिका में भ्रष्टाचार के विरोध में आज यूथ कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया. कार्यकर्ताओं ने नगर पालिका का घेराव कर मुख्यमंत्री ने नाम पर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा. वहीं कार्रवाई न होने पर उग्र आंदोलन की चेतवानी दी।

बता दें कि भ्रष्टाचार के विरोध में यूथ कांग्रेस ने आजाद चौक में टेंट लगाकर विरोध प्रदर्शन किया, इसके बाद रैली निकालते हुए पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने नगर पालिका का घेराव किया. इस दौरान सत्ता के दलालों को जूता मारो सालों को नारे लगाए गए और सीएम के नाम पर बुढ़ार तहसीलदार भावना डहरिया को ज्ञापन सौंपा।

वहीं 6 सूत्रीय मांगों पर 1 महीने के अंदर कार्रवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी, बता दें कि नपा ने सवा करोड़ की लागत से स्टाप डैम बनवाया था, जो कि हल्की बारिश में ही ढह गया था. इसकी जांच कराकर सीएमओ सहित इंजीनियर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है।

पटाखों के अवैध निर्माण और भंडारण पर की जा रही सख्त कार्यवाही 


शहडोल

कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डॉ केदार सिंह के मार्गदर्शन में शहडोल जिले में पटाखों के अवैध निर्माण और भंडारण करने वालों के विरुद्ध पुलिस एवं जिला प्रशासन द्वारा सख्त कार्यवाही की जा रही है। 

इसी कड़ी में आज  जयसिंहनगर थाना क्षेत्र में तहसीलदार जयसिंहनगर एवं थाना प्रभारी जयसिंहनगर की संयुक्त टीम द्वारा अवैध रूप से पटाखे भंडारण के आरोपी के ठिकाने पर छापा मार कर करीब 30 हजार रुपए कीमत के अवैध पटाखे एवं विस्फोटक सामग्री जप्त की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार 25 अक्टूबर 2024 को सूचना प्राप्त हुई थी, कि कस्बा जयसिंहनगर में मोहम्मद सलीम खान निवासी जयसिंहनगर अपने मकान में अवैध रूप से पटाखे बेचने हेतु रखा है, सूचना के आधार पर पुलिस एवं प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा दबिश दी गई। दबिश के दौरान यह पाया गया कि आरोपी ने अपने मकान में दीपावली में उपयोग आने वाले अवैध पटाखा बेचने हेतु रखा है। जब उसे पटाखे के संबंध में वैध अनुज्ञप्ति मांगी गई तो आरोपी ने बताया कि उसके पास कोई लायसेंस नहीं है। मौके पर तलाशी लेने पर संयुक्त टीम को विभिन्न प्रकार के पटाखे जिसकी कुल कीमत लगभग 30 हजार रुपए को जप्त कर आरोपी के विरुद्ध बीएनएस एवं विस्फोटक अधिनियम की धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। इस कार्यवाही में तहसीलदार जयसिंहनगर सुषमा सिंह उईके, थाना प्रभारी जयसिंहनगर, सत्येंद्र प्रसाद चतुर्वेदी के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक प्रमोद कुमार, प्रधान आरक्षक नरेंद्र एवं लाला प्रसाद की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डॉ केदार सिंह ने गणमान्य नागरिकों और ग्रामीणों से कहा है कि पटाखों के अवैध भंडारणकर्ता और निर्माताओं  की सूचना देने और पकड़वाने में मदद करने वालों को 5 हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा।

संपदा 2.0 के माध्यम से जिले का पहला दस्तावेज हुआ पंजीकृत 


शहडोल

भूमि की खरीदी बिक्री को आसान एवं पारदर्शी बनाने के लिए राज्य सरकार द्वारा संपदा 2.0 को लॉन्च किया गया है। संपदा 2.0 लांच होने से लोगों को भूमि की खरीदी,बिक्री आदि के कार्यों को आसानी से किया जा रहा है। इसी कड़ी में संपदा 2.0 के माध्यम से पंजीयक कार्यालय शहडोल में शहडोल जिले के जनपद पंचायत सोहागपुर के ग्राम पैलवाह निवासी रामकुमार मार्काें ने संपदा 2.0 के माध्यम से वसीयत नामा कराया। उप पंजीयक सुनील विश्वकर्मा ने बताया कि संपदा 2.0 के माध्यम से अगर कोई पक्षकार रजिस्ट्री कार्यालय तक नहीं आ सकता है वह अपने घर बैठे आईडी बनाकर रजिस्ट्री करा सकते हैं तथा जिओ टैली के माध्यम से संपत्ति सर्च की जाती है इससे हर प्रॉपर्टी की जिओ टेली कर दी गई है जिससे प्रॉपर्टी को छुपाया नहीं जा सकता। खसरा नंबर डालने पर जिओ टेली के माध्यम से पूरी जानकारी मिल जाती है, अन्य व्यक्ति के आने से रजिस्ट्री नहीं हो सकती।

 खाद्य प्रतिष्ठानों का किया निरीक्षण, लिया सैम्पल


शहडोल

कलेक्टर डॉ. केदार सिंह के निर्देशन में दीपावली त्योहार को दृष्टिगत रखते हुए खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण एवं जाँच की कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में खाद्य सुरक्षा अधिकारी आर. के. सोनी कनिष्ठ अपूर्ति अधिकारी आर एन जाटव  द्वारा आज बुढार स्थित अंकुर स्वीट्स, श्याममिष्ठान, जोधपुर मिष्ठान,  आदर्श स्वीट्स , अभिनंदन स्वीट्स आदि खाद्य प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया गया तथा मिठाइयों के सेंपल जाँच हेतु लिये गये, जिन्हें जाँच हेतु खाद्य प्रयोगशाला भेजा गया, जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर  अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। अमानक स्तर के खाद्य पदार्थ पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस ने चोरी का किया खुलासा, दो मोटरसाइकिल जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार


शहडोल

थाना प्रभारी कोतवाली राघवेंद्र तिवारी के निर्देशन में कोतवाली पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी की गई गाड़ियों का खुलासा किए हैं ! कोतवाली थाना पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के मामले में एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस को मोटरसाईकिल चोरी के अपराध के अज्ञात आरोपी की तलाश के दौरान, मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक बिना नंबर की हीरो होंडा कंपनी की काले रंग की मोटरसाइकिल आरोपी अंकित राय यादव उर्फ चंदन यादव पिता जवाहर लाल राय यादव, निवासी वार्ड नंबर 01, कोनी रीवा रोड शहडोल, थाना सोहागपुर, जिला शहडोल, अपने कब्जे में रखा हुआ है।

सूचना मिलते ही मुखबिर के बताये स्थान पर कोतवाली पुलिस की टीम द्वारा मौके पर दबिश दी गई, जहां उपस्थित आरोपी अंकित राय यादव को पकड़ लिया गया और उसके कब्जे से बिना नंबर की हीरो होंडा मोटरसाइकिल (चेचिस नंबर MBLHA 11 ENB9F 23367) को बरामद कर जप्त किया गया। आरोपी अंकित ने पूछताछ में बताया कि उसने दूसरी मोटरसाइकिल शासकीय कन्या छात्रावास के ग्राउंड से चोरी की थी और इसे धनपुरी निवासी मोहम्मद नावेद पिता जलील खान को ₹10,000 में बेचा था। जिसके आधार पर मोहम्मद नावेद को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से मोटरसाइकिल बरामद कर जब्त की गई। आरोपी अंकित राय यादव ने स्वीकार किया कि उसने यह मोटरसाइकिल चोरी की और इसे बिक्री के लिए छिपाकर रखा था। आरोपी के बयान और साक्ष्यों के आधार पर, मोटरसाइकिल को बरामद कर लिया गया है। दोनो आरोपीगणों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर जेल भेज दिया गया है।

कोयला खदान में रोड सेल पर भाड़े को लेकर आए दिन होता हैं विवाद, हो सकती है अप्रिय घटना

*ट्रक ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के दर्जनों ट्रक मालिकों ने कलेक्टर व एसपी के नाम सौपा ज्ञापन*


शहड़ोल

शहडोल। साउथ ईस्टर्न कोल्ड फील्ड्स लिमिटेड के सोहागपुर एरिया अंतर्गत विभिन्न कोयला खदानों में रोड सेल से कोयला उठाने और भेजना के मामले में भाड़े को लेकर राजस्थान की कंपनी और उसके कुछ कारण दे बीते कुछ दिनों से नए विवादों को जन्म दे रहे हैं, दो दिन पूर्व ही  इस बात को लेकर काफी विवाद हुआ और स्थानीय लगभग 500 से अधिक ट्रकों के मालिक अपनी मांग को लेकर खैरहा थाने पहुंच गए, ट्रक ऑनर्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के बैनर तले खैरहा थाने पहुंचे दर्जनों ट्रक मालिकों ने पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर के नाम पर खैरहा थाना प्रभारी को आवेदन दिया था और यह आरोप लगाए थे कि बीएमआर नामक कंपनी के कुछ कारिंदे अनावश्यक दबाव डाल रहे हैं और स्थानीय ट्रक मालिकों से विवाद कर रहे हैं, जिससे किसी भी दिन अप्रिय घटना कारित हो सकती है, इस मामले में स्थानीय पुलिस और जिला प्रशासन के हस्ताक्षेप की मांग की गई और उन्हें समस्याओं से अवगत कराया गया, यह भी बताया गया कि बाहर की कंपनी के कुछ कारिंदे जो ना तो कोई ट्रक मालिक है और नहीं अधिकृत तौर पर कंपनी के कर्मचारी ही हैं, उनके द्वारा यहां लॉयन ऑर्डर की स्थिति निर्मित करने का प्रयास किया जा रहा है।

अमलाई थाना पहुंचे ट्रक मालिक

तीन दर्जन से अधिक ट्रक मालिक अपनी मांग को लेकर अमलाई थाना पहुंचे, उनका आरोप था कि जिस तरह खैरहा थाना क्षेत्र अंतर्गत बीएमआर कंपनी के अधिकृत प्रतिनिधि यशपाल के द्वारा यहां स्थानीय यूनियन क्षेत्रीय ट्रक आनर्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के तय मानकों के खिलाफ जाकर लिफ्टिंग का काम करवाते हुए विवाद की स्थिति निर्मित की जा रही है,  वैसे ही अमलाई थाना अंतर्गत रामपुर खुली खदान में भी स्थिति निर्मित कर विवाद करने की मंशा से ट्रांसपोर्टर की नजर आ रही है। पुलिस अधीक्षक के नाम दिए गए शिकायत पत्र में यह उल्लेख किया गया कि क्षेत्रीय ट्रक आनर्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन एक स्थानीय और रजिस्टर्ड यूनियन है, आस-पास की समस्त कोयला खदानों से को लिफ्टिंग के लिए उक्त यूनियन के द्वारा दिशा निर्देश इसलिए तय किए जाते हैं कि कोई भी विवाद की स्थिति आपस में निर्मित ना हो और छोटे-छोटे ट्रक मालिकों के हकों को भी ध्यान में रखा जा सके। पत्र में आगे या उल्लेख किया गया कि यूनियन के द्वारा निर्धारित भाड़े जो प्रतिदिन के हिसाब से निर्धारित किया गया है, समस्त ट्रांसपोर्टर को लिफ्टिंग के लिए इस भाड़े को मानने की बाध्यता सभी के द्वारा आपसी सहमति से तय की गई है। जिसमें स्थानीय को निकासी के लिए 70 प्रतिशत स्थानीय गाडिय़ों को प्राथमिकता दिए जाने तथा 30 प्रतिशत अन्य ट्रांसपोर्टर जो कि स्थानीय क्षेत्र के बाहर की होगी। कोयला सप्लाई के लिए यूनियन के तय मापदंडों के अनुसार कार्य कर सकेंगे, लेकिन राजस्थान की तथाकथित बी.एम.आर कम्पनी राजस्थान की है , जिसे स्थानीय कोयला खदानों से कोयला सप्लाई के लिए ए.सी.सी केमोर के लिए डी.ओ. प्राप्त हुआ है तथा उसके द्वारा पूर्व में यूनियन के मातहत एवं यूनियन के दिशा निर्देशों के अनुसार कार्य करने का वचन दिया था । परन्तु वर्तमान में उनके द्वारा मनमानी दिखाते हुये असामाजिक तत्वों को इकट्ठा कर गाली-गलौज कर हाथ में हथियार रखे हुए हथियार बन्द व्यक्तियों के साथ यूनियन के सदस्यों को धमकाते हुये जान से मारने की धमकी देते हुये कहते है कि हम मनमाने ढंग से कार्य करेगें। अगर हमें यूनियन के तहत काम करने के लिए बोलोगे तो खून खराबा हो जायेगा। तथा कहते है कि ये बड़े बड़े अधिकारियों का काम है, इसमें किसी भी प्रकार से यहां के लोगो को कोई रोजगार नही दिया जायेगा। जितने बड़े-बड़े अधिकारियों का काम है कि वह तुम सब यूनियन वालो को झूठे मुकदमें में दो मिनट में फंसा देगें।

उक्त यूनियन द्वारा स्थापित विधि विरूद्ध कार्य करने में भानू दीक्षित, ओम दीक्षित, रमेश प्रताप सिंह उर्फ दादू, सुजीत चतुर्वेदी एवं उनके साथ अन्य सैकड़ो गुन्डा प्रवृत्ति के व्यक्ति यह धमकी देते है कि, यदि हमें हमारे हिसाब से काम नही करने दोगे। तो हम यहां पर खून खराब कर देंगें तथा वहां उपस्थित सभी व्यक्ति गुण्डा प्रवृत्ति के नशे में रहते है तथा कोई भी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते है। स्थानीय यूनियन द्वारा जो दिशा निर्देश बनाये गये है, उसके तहत लगभग 500 परिवार की रोजी-रोटी चलती है तथा सभी 500 परिवार के व्यक्तियों द्वारा फाइनेंस में गाड़ी उठायी गई है। जिसका कर्जा फाइनेंस कम्पनी को किस्त के रूप में उक्त परिवार के लोगो को चुकाना पड़ता है। ऐसी स्थिति में बाहर से आये कम्पनी द्वारा यदि स्थानीय यूनियन के विपरीत कार्य किया जाता है तो, यूनियन से जुड़े लगभग 500 परिवारों के सामने रोजी-रोटी का भारी संकट खड़ा हो जायेगा। तथा वह अपने वाहनों को खड़ा कर चक्का जाम करते हुये उग्र आंदोलन करने के लिए विवश हो जायेगे।

किसानो के धान की फसल पूरी तरह हुई बर्बाद, कृषि व राजस्व विभाग कुंभकर्णी निद्रा में


शहड़ोल

एक ओर जहां मध्य प्रदेश की सरकार व केंद्र की सरकार दिन-रात किसानों के हित के लिए नित नई योजना बनाकर उन्हें मजबूत करने का के कार्य में लगी हुई है, तो वहीं दूसरी ओर स्थानीय स्तर पर बैठे प्रशासनिक राजस्व विभाग व कृषि विभाग के अधिकारी व कर्मचारी योजनाओं को पलीता लगाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे, बल्कि किसानों के स्थितियों से अवगत होने के बाद भी प्रशासनिक अमले ने  किसानों की सुध लेना जरूरी नहीं समझा, यह जीता जागता उदाहरण गोहपारू  तहसील अंतर्गत देखा जा सकता है, जहां एक ओर किसानों के धान की फसल में व्यापक पैमाने पर रोग फैला हुआ है तो वहीं दूसरी ओर कृषि एवं राजस्व विभाग के कोई भी कर्मचारी किसानों के खेतों पर उनकी सुध लेने नहीं पहुंच रहे है, जिससे किसानों ने अपने को निरीह महसूस किया है पिछले सप्ताह समीक्षा बैठक में जिले के  कलेक्टर केदार सिंह ने भी किसानो के काम में किसी भी प्रकार के हीलाहवाली नहीं के सख्त निर्देश दिए थे, उसके बावजूद इसके भी उन पर कोई असर नहीं पड़ रहा है, कुछ दिनों पूर्व किसान मोर्चा के जिला महामंत्री रामनारायण मिश्रा ने सैकड़ो किसानों के साथ तहसील गोहपारू में पहुंचकर तहसीलदार को किसानो की स्थिति  से अवगत भी कराया था, साथ-साथ यह भी मांग रखी थी कि खराब गुणवत्ता के बीज वितरण करने वाले दुकानदरों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही भी कराई जाए, मगर आज दिनांक तक कोई भी राजस्व व कृषि विभाग का कोई अधिकारी किसानों के खेतों में नहीं पहुंचा है और किसानो के धान की फसल बर्बाद हो चुकी है, रोग का असर व्यापक पैमाने पर ग्राम पंचायत सेमरा लामर अमझेर में सबसे ज्यादा हुआ है, क्षेत्रीय किसानों का कहना है कि उनके खेतों का सर्वे करा कर उन्हें बीमा व आर्थिक सहायता राशि प्रदाय कराई जाए साथ-साथ किसानों ने यह भी मांग की है कि अल्पकालीन ऋण माफ किया जाए।

किसान मोर्चा के जिला महामंत्री ने दुकानदारों पर किसानों के साथ फर्जी बीज वितरण व ठगी का लगाया आरोप 

*तहसीलदार को ज्ञापन सौपकर कानूनी कार्यवाही करने की मांग*


शहड़ोल

यू तो हमेशा से किसानों के साथ प्रकृति  सौतेला व्यवहार करती चली आ रही है, लेकिन इस वर्ष फर्जी बीज वितरण की दुकानदारों ने भी किसानों के साथ छल करने  में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है, तहसील गोहपारु अंतर्गत धान की फसल में व्यापक पैमाने पर रोग फैला हुआ है जिससे किसानों की फसल पकने से पहले ही सूख रही है, जिसका कारण किसानों ने गुणवत्ताविहीन बीज बताया है जिससे फसल दिन प्रतिदिन नष्ट होती जा रही है, जब इस विषय की जानकारी किसानों ने अपने क्षेत्र के किसान मोर्चा का नेतृत्व कर रहे जिला महामंत्री रामनारायण मिश्रा को अवगत कराया, तब उन्होंने अपने तहसील क्षेत्र अंतर्गत कई ग्रामों का भ्रमण किया और क्षेत्र के किसानों का हाल-चाल जानने की कोशिश की, किसानों ने उन्हें बताया कि स्थानीय बीज वितरण दुकानदारों ने अच्छे खासे रेट पर बीज दिया था और बीज का बिल भी देने से दुकानदारों ने किसानों को मना कर दिया था, साथ-साथ किसानों को हाइब्रिड व रिसर्च की गुणवत्ता युक्त धान बताकर बीज दिया था, लेकिन धरातल में कुछ और स्थिति देखने को मिली, गुणवत्ता विहीन बीजों में कीटनाशक दवाइयां डालने के बाद भी रोग थमने का नाम नहीं ले रहा और किसानों की पकी हुई फसल सुखकर नष्ट हो रही है जिसके संबंध में स्थानीय किसानों के साथ तहसील गोहपारू में पहुंचकर किसान मोर्चा के जिला महामंत्री रामनारायण मिश्र व ग्राम पंचायत सेमरा के उपसरपंच नरेन्द्र मिश्रा सहित कई ग्रामीण किसानों ने तहसीलदार  को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें उन्होंने आग्रह किया है कि उनकी फसलों का सर्वे कराकर आर्थिक सहायता दी जाए साथ-साथ उन्होंने यह भी मांग की है कि फर्जी बीज वितरण दुकानदारों पर कड़ी कानूनी कार्यवाही भी कराई जाए, किसानों के साथ हो रहे इस तरह बीज को लेकर धोखाधड़ी पर बीज वितरण व दुकानदारों पर सख्त कार्यवाही करने की मांग किसान मोर्चा के जिला महामंत्री रामनारायण मिश्र व स्थानीय किसानों ने की है ताकि भविष्य में किसानों के साथ बीज वितरण दुकानदार ठगी ना कर सके।

बाइक की डिग्गी तोड़कर चोरी करने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार


शहड़ोल

जिले के थाना गोहपारू क्षेत्र अंतर्गत गोहपारू थाने में राजेंद्र सिंह बघेल द्वारा रिपोर्ट की थी जिसमें शिकायतकर्ता ने किसी ने अज्ञात चोर द्वारा बैंक के बाहर खड़ी फरियादी की स्कूटी की डिग्गी का लॉक तोड़कर पासबुक एवं ₹1000 नगद चोरी होने की सूचना की थी जिस पर गोहपारू पुलिस के त्वरित और प्रभावी कार्रवाई करते हुए आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।

रिपोर्ट पर आरोपियों के विरुद्ध किया गया एवीएन आरोपियों की पता तलाश प्रारंभ की गई गोहपारू पुलिस द्वारा प्रकरण से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी पता कर रही थी, तभी सूचना प्राप्त हुई की दोनों आरोपी नीरज ढाबा गोहपारू में है जिस पर गोहपारू पुलिस द्वारा तत्काल सूचना स्थान पहुंचकर दोनों संदिहों को पकड़ने का प्रयास किया गया जिन्हें घेराबंदी कर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं।

आरोपी अरुण सिंह कंजर पिता मान सिंह कंजर उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम चूवाही छादा थाना मझौली जिला सीधी सोनू कंजर पिता जगदीश कंजर उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम चूवाही छादा थाना मझौली जिला सीधी गिरफ्तारी उपरांत पूछताछ करने पर आरोपी अरुण एवं सोनू द्वारा चोरी करना स्वीकार किया गया एवं चोरी गई नगद रकम ₹1000 पासबुक भी जप्त की गई उक्त आरोपियों पर जिला रीवा अनूपपुर उमरिया एवं सीधी में पूर्व में प्रकरण पंजीबद्ध हैं।


युवा कांग्रेस ने मेडिकल कॉलेज में मूलभूत सुविधाओं को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन

*मरीजो के सुविधाओ के अभाव में मेडिकल कालेज खुद बीमार है*


शहड़ोल

युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष अनुपम गौतम के मार्गदर्शन एवं युवा कांग्रेस निर्वाचित महासचिव निशांत जोशी के अध्यक्षता मैं मेडिकल कॉलेज शहडोल में मूलभूत सुविधाओं को संचालित कारने एवं कार्डिलॉजिस्ट, न्योरोलॉजिस्ट, नेफ्रोलॉजिस्ट एवं गेस्ट्रोलॉजिस्ट की नियुक्ति बावत् एवं सात सूत्री मांगों लेकर  ज्ञापन सौपा हैं। जो मांगे इस प्रकार है।

मेडिकल कॉलेज की शुरुआत वर्ष 2018-19 में, आदिवासी बाहुल्य जिले शहडोल में की गई थी, लेकिन आज भी मेडिकल कॉलेज में कोई भी मूलभूत सुविधाएँ उपलब्ध नहीं है। मेडिकल कॉलेज केवल कोरम पूरा करने के लिए ही संचालित हो रहा है। पिछड़ा एवं आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है। इस क्षेत्र को मेडिकल सुविधाओं से युक्त तो किया गया है लेकिन आज भी कार्डिलॉजिस्ट, न्योरोलॉजिस्ट, नेफ्रोलॉजिस्ट एवं गेस्ट्रोलॉजिस्ट डॉक्टरों की सुविधाएँ उपलब्ध नही हैं। जिलेवासियों को उक्त डॉक्टरों से ईलाज कराने हेतु जबलपुर, नागपुर एवं मुम्बई तक जाना पड़ता है, जबकि शहडोल एक पिछड़ा क्षेत्र है और यहां के जनता उक्त मेट्रो शहर इलाज के लिए जाने में असमर्थ हैं, जिस कारण उनका समुचित रूप से ईलाज हो पाना सम्भव नहीं हैं।  संभाग में मेडिकल कॉलेज खुले लगभग 04-05 वर्ष हो चुके हैं। संभागीय मुख्यालय होने की वजह से उमरिया, अनूपपुर , डिंडोरी आदि शहरों से मरीज आते हैं, किन्तु यहां पर निम्नलिखित सुविधाओं का अभाव है। जैसे डायलिसिस, सोनोग्राफी, सिटी स्कैन, ब्लड बैंक व एम.आर.आई।

सुविधाएं न होने की बजह से मरीजों एवं उनके परिजनों को अनावश्यक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उपरोक्त कार्य हेतु उनको प्राईवेट अस्पताल में जाना पड़ता है, जिससे उनके उपर आर्थिक बोझ बढ जाता है, जिससे आम जनता को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कई बार तो प्रियजनों की दुःखद मृत्यु भी हो जाती है। पी.टी.आई.एन.आर. ब्लड कॉटिंग की जाब की सुविधा उपलब्ध नहीं है। मरीजों के परिजनों के रिश्तेदारों के लिए रैन वसेरा की उपलब्धता भी नहीं है। यहकि, मेडिकल कॉलेज में शाम को भी ओ.पी.डी. की शुरुआत करायी जाए।

शहडोल मेडिकल कॉलेज में इन सभी मूलभूत सुविधाओं जल्द से जल्द उपलब्ध कराने की मांग की है। ज्ञापन देते समय युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष अनुज सिंह, जुनैद खान , ब्लॉक अध्यक्ष सनी खान, जिला महासचिव सोनू चौबे , इरफान खान, शिवम गोस्वामी, शेख अकीब सोहेल आलम मोहम्मद खालिद,विजय, गौरव , रहमान खान, अनुज सेन एवं अन्य युवा कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कमिश्नर ने शिक्षक को निलंबित व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को नोटिस के दिए निर्देश 


शहडोल 

प्रभारी कमिश्नर शहडोल संभाग बीएस जामोद ने जनपद पंचायत जयसिंहनगर के शासकीय प्राथमिक शाला एवं आंगनबाड़ी केंद्र खुशरवाह का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान शासकीय प्राथमिक शाला खुशरवाह में पदस्थ शिक्षक सोमनाथ सिंह को अनुपस्थित पाए जाने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित करने व दो वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को दिए। प्रभारी कमिश्नर ने निरीक्षण के दौरान प्राथमिक शाला खुशरवाह में विद्यार्थियों की उपस्थिति पंजी का भी अनलोकन किया, जिसमें पाया गया कि 36 विद्यार्थियों में से 13 विद्यार्थी ही उपस्थित पाए गए, जिस पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने निरीक्षण के दौरान प्राथमिक शाला खुशरवाह की अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए कि सभी व्यवस्थाएं 10 दिवस के भीतर सुधरवाना सुनिश्चित करें। 

इसी प्रकार प्रभारी कमिश्नर शहडोल संभाग श्री बीएस जामोद ने आंगनबाड़ी केंद्र खुशरवाह का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आंगनबाड़ी केंद्र में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को कार्यों में लापरवाही बरतने पर नोटिस देने के निर्देश दिए। साथ ही प्रभारी कमिश्नर ने आंगनबाड़ी केंद्र में दी जा रही संदर्भ सेवाओं व बच्चो के टीकाकरण के संबंध में भी जानकारी ली।निरीक्षण के दौरान अनु विभागीय अधिकारी राजस्व प्रगति वर्मा, तहसीलदार सुषमा धुर्वे सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

नवरात्रि में 26 ट्रेनों को बंद करना आस्था के साथ खिलवाड़ तिथि परिवर्तन की मांग- कैलाश तिवारी


शहडोल

दक्षिण पूर्वी मध्य रेलवे बिलासपुर मुख्यालय द्वारा 26 सितंबर 2024 को जारी एक आदेश में हिंदुओं के महत्वपूर्ण पर्व नवरात्रि पर 2 अक्टूबर से लेकर 10 अक्टूबर तक शहडोल मार्ग से गुजरने वाली लगभग 26 ट्रेनों को रेलवे लाइन जोड़ने के नाम पर बंद कर देने पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता कैलाश तिवारी ने कहा है कि नवरात्रि के पर्व पर रेलवे लाइन जोड़ने की योजना बनाने वाले रेलवे अधिकारियों के टाइमिंग पर सवाल उठाते हुए कहा है कि ऐसे समय में जब नवरात्रि स्पेशल ट्रेन चलनी चाहिए, तो ऐसे समय में नियमित ट्रेनों को बंद किया जा रहा है। जिससे लाखों यात्रियों को दिक्कत आएगी ।रेलवे विभाग ने जो समय का चयन किया है। वह बेहद आपत्तिजनक है ।इसे पूर्व में अथवा आगे किया जा सकता था लेकिन नवरात्रि के समय का चयन करना केंद्र सरकार को बदनाम करने की साजिश है ।

भाजपा नेता ने कहा है कि जिन ट्रेनों को कैंसिल किया गया है उसमें से कई गाड़ियों को चलाया जा सकता था। जब बिलासपुर कटनी 08747 चल सकती है तो 20 मिनट पहले चलने वाली अंबिकापुर जबलपुर 11266 को क्यों नहीं चलाया जा रहा है ।जब बिलासपुर भोपाल रात में 2:30 बजे चलती है तो उसको निरस्त कर दिया गया है जबकि उसके पहले अमरकंटक और बाद में जाने वाली सारनाथ ट्रेन को चलाया जा रहा है। इसी तरह चिरमिरी कटनी ट्रेन जो सुबह 8:30 बजे निकल जाती है वह चलाई जा सकता है क्योंकि यह एन आई काम 10:00 बजे के  बाद प्रारंभ होता है । इसी प्रकार बिलासपुर इंदौर ट्रेन को एक घंटा विलंब से चलाया जा सकता था।।नर्मदा एक्सप्रेस महत्वपूर्ण ट्रेनों में एक है। लगता है यात्री गाड़ियों को निरस्त करने में रेलवे विभाग को आनंद आ रहा है। 

पूर्व डिवीजनल रेलवे उपभोक्ता सलाहकार समिति के सदस्य कैलाश तिवारी ने दक्षिणी पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक सहित रेलवे बोर्ड अध्यक्ष को  ईमेल भेजकर तत्काल इस आदेश को निरस्त कर आगामी तिथियां में एन आई काम करने की मांग की है।

सरई लकड़ी की अवैध कटाई पर कार्यवाही हेतु प्रकरण तैयार, नोटिस जारी


शहड़ोल

जिले के तहसीलदार तहसील ब्योहारी वृत्त आँखेटपुर अंतर्गत ग्राम खड्डा के ग्राम डंडी टोला मे अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ब्योहारी नारेन्द्र सिंह धुर्वे के निर्देशानुसार शनि द्विवेदी नायब तहसीलदार वृत्त आँखेटपुर द्वाराबलगभग 30 एकड़ शासकीय जमीन को मोती प्रजापति के कब्जे से मुक्त कराया गया है।

*अवैध कटाई का प्रकरण तैयार*

नायब तहसीलदार शनि द्विवेदी द्वारा बताया गया कि वंहा लगभग 150 पेड़ सरई के काटे जाने के ठूठ मिले है और कुछ सरई की लकड़ी भी मौके से जब्त कि गयी है जिसे आज टेक्टर से उठवाया गया है। लकड़ी की अवैध कटाई का प्रतिवेदन अनुविभागीय अधिकारी को कार्यवाही हेतु दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले कई महीनो से ग्राम खड्डा मे स्थित शासकीय आराजियो मे अतिक्रमणकर्ताओ द्वारा अतिक्रमण कर राजस्व वन को नष्ट किया जा कर सरई के पेड़ो की कटाई किया जा रहा था साथ ही वंहा शासकीय जमीन पर कब्जा कर जमीन को बेचने की भी खबर है जिसकी जानकारी मिलने पर नायब तहसीलदार शनि द्विवेदी द्वारा कार्यवाही करते हुए लकड़ी की अवैध कटाई का प्रकरण तैयार कर कार्यवाही हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ब्योहारी को प्रतिवेदन दिया गया है।

*धारा 248 के तहत जारी हुआ नोटिस*

मिली जानकारी के अनुसार खड्डा के ग्राम डंडी टोला मे मोती प्रजापति द्वारा धीरे -धीरे लगभग 30 एकड़ शासकीय जमीन पर स्थित सरई के पेड़ो को काटते हुए वंहा अतिक्रमण कर लिया गया था। मोती प्रजापति द्वारा लकड़ी की अवैध कटाई तो की ही गयी साथ ही शासकीय जमीन पर कब्जा कर उसे बेचने का कार्य किया जा रहा था जिसकी जानकारी लगने पर नायब तहसीलदार द्वारा कार्यवाही की गयी है।

दो जंगली हाथियों ने 10 एकड़ धान के खेत को किया बरबाद, किसानों में नाराजगी

*वन विभाग नही कर पा रहा है कोई कार्यवाही, विभाग के खिलाफ पीड़ितों वन की नारेबाजी*


शहड़ोल

ब्यौहारी वन परिक्षेत्र में दो जंगली हाथियों ने पिछले एक माह से अपना डेरा जमाया हुआ है, जिससे खेतों में लगी धान की फसल जंगली हाथी चौपट कर रहे हैं। किसानों में काफी नाराजगी है और वन विभाग इस ओर कोई विशेष ध्यान नहीं दे रहा है।

ब्यौहारी के जमुनिहा के पतेरा टोला में दो जंगली हाथी बीती रात पहुंचे और खेतों में लगी धान की फसल को चौपट करने लगे, जब ग्रामीणों को मामले की जानकारी लगी तो लोग सैकड़ों की तादाद में इकट्ठा हो गए, और तेज आवाज कर हाथी को भगाने की कोशिश करने लगे। तभी एक स्थानीय व्यक्ति के द्वारा मामले की खबर वन विभाग को दी गई। वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच हाथी की निगरानी बनाए हुए हैं।

ग्रामीण किसानों का कहना है कि पिछले एक माह से इस क्षेत्र में दो जंगली हाथी आ गए हैं। यह क्षेत्र बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व एवं संजय गांधी टाइगर रिजर्व से जुड़ा हुआ है। जिसकी वजह से यहां ग्रामीण किसानों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। आए दिन जंगली हाथी जंगल से भटक कर गांव की ओर आ जाते हैं। जहां खेतों में लगी खड़ी फसल को नुकसान पहुंचा रहे हैं। ग्रामीणों ने पूर्व में भी इस मामले की कई बार वन विभाग के अधिकारियों को शिकायत की है, लेकिन अधिकारियों के द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है, जिससे ग्रामीण किसानों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

बीती रात दो जंगली हाथियों ने 10 एकड़ में लगी धान की फसल को चौपट कर दिया, जिससे ग्रामीण किसान इकट्ठा हो गए और वन विभाग के खिलाफ नारेबाजी करनी शुरू कर दी। एसडीओ फॉरेस्ट रेशम सिंह धुर्वे ने बताया कि जब हमें मामले की जानकारी लगी, हम निगरानी बनाये हुए हैं।

अभाविप ने इंजीनियरिंग कॉलेज में अनियमिताओं के विरोध में शिक्षा मंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

*अशासकीय महाविद्यालय के अधिकारी को प्रतिनियुक्ति पर भेज कर बनाया प्राचार्य*


शहड़ोल

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शहडोल के कार्यकर्ताओं द्वारा इंजीनियरिंग कॉलेज यूआईटी में हो रही व्याप्त अनियमिताओं के विरोध में तकनीकी शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार के नाम अनुविभागीय अधिकारी अरविंद शाह को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देते हुए नगर मंत्री अमन त्रिपाठी ने बताया कि छात्र हितों में निम्नलिखित मांग कि गई कि 10 वर्षों से लगातार इंजीनियरिंग कॉलेज संचालित हो रहा है, पर अभी तक सिर्फ दो ब्रांच ही संचालित हैं ब्रांचों में वृद्धि की जाए, कैंटीन तत्काल चालू कराई जाए, डीजी सेट जनरेटर चार नग उपलब्ध है, परंतु आज तक शुरू नही किया गया 

शहडोल यूआईटी के मैकेनिकल ब्रांच में प्राचार्य पीएल वर्मा द्वारा साक्षताकर करवाकर नियुक्ति की गई, इस प्रकार शासकीय आदेश का खुलेआम उल्लंघन किया गया। महाविद्यालय में संचालित मैकेनिकल एवं मीनिंग ब्रांच के कोई भी प्रयोगिक उपकरण छात्रों के लिए उपलब्ध नहीं है जिससे छात्रों को प्रैक्टिकल करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है ना ही कभी इंजीनियरिंग कॉलेज द्वारा इंडस्ट्रियल विजिट कराई जाती है और ना ही कभी इंडस्ट्रियल एक्सपर्ट द्वारा कभी छात्रों को कोई भी लेक्चर उपलब्ध नहीं कराए जाते। शासन द्वारा सभी महाविद्यालयों में खेल गतिविधि हेतु हर वर्ष बजट जारी किया जाता है परंतु अभी तक इंजीनियरिंग कॉलेज शहडोल में ना ही कोई खेल प्रतियोगिताएं होती हैं ना ही खेल भत्ता छात्रों को दिया जाता है। महाविद्यालय की शहर से दूरी अधिक होने के कारण छात्राओं को यातायात की सुविधा न होने से कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। राजीव गांधी प्रौद्योगिकीय विश्वविद्यालय भोपाल द्वारा मुसाईटी संस्थानों में शासन के नियमों का खुलेआम उल्लंघन करते हुए ट्रस्ट के अशासकीय महाविद्यालयों से निरतर प्रति नियुक्ति की जाती रही है एयम इन प्रतिनियुक्तिओ पर आए अशासकीय कर्मचारियों को डीडीओ पावर एवम सभी प्रकार की शासकीय सुविधाओं का लाभ दिया जाता है यह प्रतिनियुक्तिया पूर्व कुलपति डॉ. सुनील गुप्ता द्वारा गई जो की कई करोड़ों के घोटाले में दोषी पाए गए एवं जेल गए। इसी क्रम एसएटीआई अशासकीय महाविद्यालय विदिशा से यूआईटी शहडोल में डॉ. पी. एल. वर्मा को शासन के नियमों को ताक पर रखकर प्रतिनियुक्ति कर प्राचार्य बनाकर भेजा गया। जिसे तत्काल रूप से प्राचार्य पद से हटाकर उच्चस्तरीय जांच कराई जाए।

शासन के नियमनुसार किसी अधिकारी के विरुद्ध उच्च न्यायालय में उनके मूल दस्तावेजो से संबंधित प्रकरण लंबित हैं तब उस स्थिति में न्यायालय के अन्तिम निर्णय आने तक संबंधित अधिकारियों को उस पद से पृथक कर दिया जाता है। अतः रेट प्रिटीसन क्रमांक 22185 वर्ष 2022 के अन्तिम निर्णय आने तक यूआईटी शहडोल के प्रभारी प्राचार्य के डीडीओ पावर को विथेल्ड किया जाए जिससे यूआईटी शहडोल में आगे कोई भी वित्तीय अनमिताए न हो सके।

आरजीपीव्ही भोपाल द्वारा अशासकीय महाविद्यालय एसएटीआई के अधिकारी डॉ. पी एल वर्मा को दिनांक 3 नवंबर 2020 से 2 नवंबर 2021 तक एक वर्ष के लिए यूआईटी शहडोल महाविद्यालय में भेजा गया था परन्तु अगले एक वर्ष के लिए इनका कार्यकाल बढ़ाया गया तो इनकी पुनः नियुक्ति 3 जनवरी 2022 को की गई जिससे यह लगभग दो माह का बैक पीरियड होने के बाद भी वेतन लिया गया इसकी जांच कराई जाए। अतः इन सभी विषयों पर 7 दिवस के अंदर कोई कार्यवाही नहीं होती है तो विद्यार्थी परिषद् उग्र आंदोलन करने हेतु बाध्य होगी जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget